शुक्रवार, 3 जून 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर, 03 जून। जिले में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून, 2022) के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला निवा्रचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) एवं सभी मतदान केन्द्रों पर 05 जून, 2022 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु वन विभाग द्वारा संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाने है। उन्होने वन विभाग को विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम वेयरहाउस को 20 पौधे उपलब्ध कराने, गड्डे खोदे जाने एवं पौधों से संबंधित उपकरण, खाद इत्यादि की व्यवस्था कराने तथा 5 जून को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपेक्षित सहयोग करने को कहा है।
-0-

उद्यानिकी योजनाओं के अनुदान के लिए आवेदन तिथि 15 जून तक बढाई

बाड़मेर, 03 जून। उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामुदायिक जल स्त्रोत, पॉलिहाउस शेडनेट, मल्च, लो-टनल, कम लागत के प्याज भडार, पैक हाउस, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, नवीन बगीचा स्थापना के लिए कृषकों का चयन गत वर्ष की भांति उद्यान आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्रसिंह मनोहर ने बतायाकि इसके लिए पूर्व में 1 सितम्बर, 2021 से 15 मई, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जाना था लेकिन अब 15 जून, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकों को सम्मिलित कर आवंटित लक्ष्यों के डेढ गुना अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्राप्त कृषकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। उन्होने बताया कि अनुदान के लिए कृषकों का चयन इसी सूची मे से वरीयता से किया जाएगा। यह सूची चालू वित्तीय वर्ष में कृषकों को लाभान्वित किये जाने के लिये मान्य होगी तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर स्वतः ही निरस्त समझी जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिये कृषकों को अनुदान के लिए पुनः पंजीकरा करवाना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि इच्छुक कृषक जो उक्त गतिविधियों का लाभ उद्यान विभाग के माध्यम से लेना चाहते है वे राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से 15 जून, 2022 तक पुनः आवेदन कर सकते है।
-0-

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, पर्यावरण जागरूकता रैली रविवार को

बाड़मेर, 03 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान विविध सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता दीपसिंह भाटी के निर्देशन में आयोजित पोस्टर, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें श्रीमती शीतल सिंघल, गजेन्द्र कुमार भील, गोपीकिशन शर्मा और रमेश कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रशेखर कौशिक, वन रक्षक त्रिलोक सिंह, परमेश्वर सिंह, स्वरूपसिंह, प्रधानाचार्य अनिता चौधरी, मानसी, हिमाद्री आदि उपस्थित रहें।
उप वन संरक्षक भादू ने बताया कि रविवार 5 जून को पर्यावरण दिवस पर प्रातः 7 बजे स्थानीय गांधी चौक से भगवान महावीर टाउन हॉल तक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा तथा विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागीयों को पुरस्कृत किया जाएगा।
-0-

जन सुनवाई में प्रार्थी को हाथो हाथ मिला अन्तिम किश्त का भुगतान

बाड़मेर, 03 जून। प्रदेश की बहुसंख्यक ग्रामीण जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्ेश्य से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई ग्रामीणजनों को सुखद अहसास करवा रही है।

विकास अधिकारी सेड़वा गोपाराम ने बताया कि शुक्रवार को केकड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान प्रार्थी ओमी ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि मैने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है, मुझे अन्तिम किश्त का लाभ दिया जाए। जिस पर विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को जियो टेग करने को आदेशित किया और जियो टेग करवाकर परिवादी को अन्तिम किश्त का हाथो हाथ लाभ दिया गया। इस पर लाभार्थी ने कहा कि मेरे लिए जनसुनवाई वरदान साबित हुई।  
-0-





वरदान बनी जनसुनवाई

 सफलता की कहानी

दिव्यांग खेतुदेवी को मिला पट्टा,
पुश्तैनी मकान का मिला मालिकाना हक
मौके पर ही मिला पच्चीस हजार का लोन
बाड़मेर, 03 जून। राज्य सरकार की मंशानुसार ग्रामीणों की परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण करने के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आरम्भ की गई जनसुनवाई ग्राम पंचायत कनाना की दिव्यांग खेतुदेवी के लिये वरदान साबित हुई।
कनाना में आयोजन जन सुनवाई के दौरान इस दिव्यांग द्वारा पट्टे हेतु पूर्व में आवेदन किये जाने की जानकारी दी जाने पर ग्राम पंचायत कनाना द्वारा मौके पर ही पट्टा तैयार कर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, सरपंच कु.ॅ चैनकरण राठौड़ द्वारा इस दिव्यांग को पट्टा सुपुर्द किया गया। पट्टा प्राप्त करते समय इस दिव्यांग ने बताया कि वह राज्य सरकार की इस जन सुनवाई से बहुत खुश है, पट्टे के आधार पर वह बैंक से ऋण प्राप्त कर अपनी पुत्री की शादी की तैयारी करेगी।
मौके पर ही मिला 25 हजार का ऋण
ग्राम पंचायत मुख्यालय कनाना पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान काश्तकार मोहनसिंह ने उपस्थित होकर आगामी जुलाई माह में बोयीे जाने वाली फसल के लिये ऋण दिलवाये जाने हेतु आवेदन उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी एवं ग्राम पंचायत कनाना सरपंच कुं. चैनकरण राठौड़ के समक्ष की। जिस पर शिविर प्रभारी ने जन सुनवाई में उपस्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को तलब किया एवं प्रभावित को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए, जिस पर जन सुनवाई के दौरान ही ऋण स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति ने मोहनसिंह को 25 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कर मौके पर ही वितरित किया। मोहनसिंह ने ऋण प्राप्त करते हुए बताया कि वह राज्य सरकार एवं जनसुनवाई मे मौजुद अधिकारियों का शुक्रगुजार रहेगा।
-0-
खेताराम को मिला हाथो हाथ जॉब कार्ड
ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान बाड़मेर आगोर निवासी खेताराम पुत्र हनुमानराम द्वारा जॉब कार्ड हेतु परिवाद दर्ज करवाने पर परिवादी खेताराम को शिविर में ही जॉब कार्ड हेतु आवेदन करवाकर हाथो हाथ जॉब कार्ड जारी किया गया।
खेताराम निर्माण श्रमिक की श्रेणी में आते है तथा वे आज ग्राम पंचायत कीे जनसुनवाई में उपस्थित हुए, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर उसे हाथो हाथ जॉब कार्ड जारी किया गया। हाथो हाथ जॉब कार्ड मिलने पर वह राज्य सरकार की पंचायत स्तरीय जन सुनवाई से खुश है।
-0-
मिली मनरेगा की मजदूरी
ग्राम पंचायत निम्बलकोट में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में नवलाराम पुत्र हनुमानराम को मनरेगा पर की गई मजदूरी की राशि का हाथो हाथ भुगतान आहरित करवाया। जन सुनवाई के दौरान परिवादी नवलाराम ने बताया कि वितीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा में टांका निर्माण एवं मेडबंदी दुर्गाराम/चिमाराम कार्य पर काम किया लेकिन उसके खाते में अकुशल श्रम की राशि जमा नहीं हुई।
परिवादी का परिवाद रजिस्टर में दर्ज कर मनरेगा की साइट पर परिवादी द्वारा किये गये कार्य के मस्टरोल, वेजलिस्ट एवं एफटीओ की जॉच करने पर पाया कि परिवादी का खाता आरएमजीबी शाखा होडू का फीड हो रखा है तथा परिवादी द्वारा किये गये कार्य का भुगतान आधार बेस से स्वयं के एयरटेल बैंक खाते में जमा होना पाया गया, जबकि परिवादी आरएमजीबी बैंक खाता में राशि की जॉच करवा रहा था। इस पर परिवादी के एयरटेल बैंक पैमेन्ट पर जॉच करवाने पर परिवादी का सम्पूर्ण भुगतान एयरटेल बैंक खाता में जमा होना पाया गया। इस पर परिवादी को हाथो हाथ भुगतान आहरण करवाया गया।
-0-





689 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित

जिला कलक्टर ने हाथीतला एवं मांगता में किया निरीक्षण

ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान
बाड़मेर, 03 जून। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत शुक्रवार को जिले की सभी 689 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने खुद हाथीतला एवं मांगता में पहुंच जनसुनवाई का जायजा लिया।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर पंचायत समिति की हाथीतला एवं धोरीमन्ना की मांगता पंचायत में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहीं सभी उपखंड अधिकारियो ने अपने अपने क्षेत्र की दो -दो एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने पांच-पांच पंचायतो में पहुंच जनसुनवाई का निरीक्षण एवं परिवेदनाओं को मौके पर ही निपटारा किया। मांगता में मौजूद ग्रामीणों से जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देशों के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। उन्होंने यहां आने वाली हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने को कहा।
  इस दौरान जिला कलक्टर बंधु ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीेचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दे ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक ग्रामीण की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करावे। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पानी की समस्या बताई। साथ ही गर्मी में बिजली कटौती के बारे में भी बताया।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक-आर्थिक सर्वे के बारे में बताया। साथ ही खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को राहत दे। उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया।
  इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पीने के पानी की समस्या बताई तो किसानों ने आदान अनुदान नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर 9 कृषकों के आदान अनुदान हाथोंहाथ मंजूर किए गए।
  जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, तहसीलदार रुघाराम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
  सहायक निदेशक, लोक सेवाएं जसवंत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। इसके तहत हर माह के पहले गुरुवार को पंचायत, दूसरे गुरुवार को उपखंड एवं तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। मई के प्रथम गुरुवार को आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कुल 1122 परिवेदनाए प्राप्त हुई थी, जिनमें अधिकांश का समाधान कर दिया गया है।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...