मंगलवार, 8 अगस्त 2017

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 अगस्त को

                बाड़मेर, 08 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज होंगे जिला कलक्टर्स से रूबरू

                बाड़मेर, 08 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के सभी कलेक्टर्स और प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को शाम सात बजे वे न्यू इंडियाः मंथन थीम पर अधिकारियों से चर्चा कर 2022 तक के विकास के एजेंडे पर अपनी सोच से अवगत कराएंगे। साथ ही भारत सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी भी कलेक्टर्स को संबोधित करेंगे। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते भी वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शामिल होंगे। इस दौरान राज्य सरकार के मुख्य सचिव सहित वित्त, वाणिज्य कर, जल संसाधन, कृषि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिवों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को बुलाकर सरकार की कुछ प्राथमिकताएं तय की थीं। इसके साथ ही गवर्नेंस के सबसे अच्छे मॉडल और नवाचारों को भी साझा किया गया था।

विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए शिविरांे का आयोजन 9 से

                बाड़मेर, 08 अगस्त। समस्त पंचायत समिति मुख्यालयो पर 9 एवं 10 अगस्त को विशेष योग्यजन के निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि इन शिविरांे मंे  विशेष योग्यजन स्ंवय अथवा अभिभावक के साथ आय प्रमाण पत्र,निःशक्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड भामाशाह कार्डराशनकार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर अपना पंजीयन कराएं। ताकि उनको नए कार्ड जारी किए जा सके। उन्हांेने बताया कि भविष्य में विशेष योग्यजनो को देय समस्त सुविधाएं  नए कार्ड के अभाव में दिया जाना सम्भव नहीं होगा। उन्हांेने अधिकाधिक विशेष योग्यजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर पंजीयन करवाने की अपील की है।

पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 08 अगस्त। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियांे को प्रभावित क्षेत्रांे मंे पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

                जिला कलक्टर नकाते ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियांे को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के साथ यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी नैसर्गिक बहाव को नहीं रोके। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियांे को भी बाड़मेर से रामजी का गोल के मध्य क्षतिग्रस्त सड़़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए बाड़मेर एवं रामजी का गोल की तरफ से एक-एक टीम लगाकर सड़क की मरम्मत करवाई जाए। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से हादसांे की आशंका जताते हुए इसका स्थाई समाधान करवाने की बात कही।

ढोल बजाकर बताएंगे कि जल भराव वाले स्थलांे से दूर रहे

                बाड़मेर, 08 अगस्त। जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण इलाकांे मंे ग्रामसेवक, पटवारी एवं सरकारी कार्मिक ढोल बजवाकर जल भराव वाले स्थलांे से दूर रहने की चेतावनी देंगे। इसके अलावा विद्यालयांे मंे प्रार्थना सभा के दौरान भी विद्यार्थियांे को जल भराव वाले स्थलांे से दूर रहने की समझाइश की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायतीराज एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे गांवांे मंे ग्रामीणांे को ढोल बजाकर यह मुनादी करवाए कि वे जल भराव वाले स्थलांे से दूर रहे। विशेषकर स्कूली बच्चांे एवं युवाआंे को इसके बारे मंे जानकारी दी जाए। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को आडियो के मौसमी बीमारियांे से बचाव तथा जल भराव वाले स्थानांे से दूर रहने संबंधित संदेश का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पेम्पलेट के जरिए भी आमजन तक जानकारी पहुंचाने को कहा गया है।

समुचित इंतजाम के साथ आपदा से निपटने को तैयार रहे : नकाते

जिला कलक्टर ने कहा कि आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात हर स्थिति से निपटने को तैयार रहे
                बाड़मेर, 08 अगस्त। समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे। आपदा किसी भी समय आ सकती है। ऐसे मंे आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात प्रत्येक स्थिति से निपटने की प्रभावी कार्य योजना के साथ उसकी क्रियान्विति भी सुनिश्चित होनी चाहिए। ताकि विपरित परिस्थितियांे मंे आमजन को अधिकाधिक राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आपदा राहत प्रबंधन संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से कार्य करें। नियंत्रण मंे आवश्यक संसाधनांे की उपलब्धता के साथ किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना मिलने पर त्वरित गति से आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस संबंध मंे जिला नियंत्रण कक्ष के साथ जिला स्तरीय अधिकारियांे को अवगत कराया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि विशेषकर अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। प्रभावित इलाकांे मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए फोगिंग, पाइराथिन छिड़काव के साथ ग्रामीणांे को क्लोरोक्वीन गोली खिलाई जाए। पानी के टांकांे मंे टेमीफास डालने के साथ जल भराव स्थलांे मंे एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जाए। जिला कलक्टर ने पिछले दिनांे अतिवृष्टि के दौरान राहत अभियान मंे सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आरएसी एवं प्रशासनिक अधिकारियांे तथा कार्मिकांे की ओर से टीम भावना से किए गए राहत प्रबंधांे की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्हांेने कहा कि समन्वित प्रयासांे की बदौलत कई लोगांे की जान बचाई जा सकी। जिला कलक्टर नकाते ने नर्मदा नहर के अधिकारियांे को पानी की निकासी सुनिश्चित करने एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियांे को राष्ट्रीय मार्ग को दुरस्त करने तथा भविष्य मंे पानी भराव की स्थिति नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि आगामी समय मंे आपदा की स्थिति दुबारा भी बन सकती है, ऐसे मंे सभी विभागीय अधिकारी सतर्क रहने के साथ टीम भावना से कार्य करें। जिला कलक्टर ने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने एवं बाड़मेर तथा बालोतरा शहर मंे सड़कांे के गडडे भरवाने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने बेहतरीन आपदा प्रबंधन के लिए सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन गांवांे मंे पानी भरा है उसकी निकासी के प्रयास किए जाए। इसके अलावा बारिश के पानी से भरे गडडों मंे हादसे होने का खतरा है, उनके पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाए। उन्हांेने समस्त जिले मंे सर्वे करवाकर प्रभावित लोगांे को राहत दिलाने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बारिश की वजह से हुए गडडांे को भरवाने एवं धोरीमन्ना तथा शिव मंे पानी की निकासी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने डिजास्टर मैनेजमंेट प्लान के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग निर्धारित स्थानांे पर रेत से भरे हुए कटटे तैयार रखे, ताकि आपातकालीन स्थिति मंे उसका उपयोग किया जा सके। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर से आवश्यक संसाधन ड्रेगन लाइट, तिरपाल वगैरह भिजवाए गए है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना के अधिकारियांे के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान गुड़ामालानी, चौहटन, बालोतरा एवं शिव के उपखंड अधिकारी ने राहत प्रबंधन संबंधित अपने अनुभव साझा किए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...