मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार प्रातः कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक के दौरान राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने बाड़मेर जिले की कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, भौगोलिक स्थिति, लोक जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। जिले में सभी विभागों से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की पीपीटी के जरिये जानकारी कराई। इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने रिफाइनरी समेत जिले में वृहद परियोजनाओं के संबंध में जानकारी कराई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त आयुक्त स्पेशल ब्यूरो एस.एन. जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। इसके पश्चात् प्रशिक्षु अधिकारियों ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड में आयोजित अमृता हाट का अवलोकन किया। इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का बड़े ही उत्साह के साथ अवलोकन किया। उन्होने हैण्डीक्राफ्ट मार्केट को महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर जरिया बताया।
इसके पश्चात् अधिकारियों ने श्योर संस्थान द्वारा संचालित अंध मूक बधिर विद्यालय, चेतना संस्थान द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकमों का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने किशोर सुधार गृह का भी अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों ने ग्राम विजिट के लिए प्रस्थान किया। वे बुधवार एवं गुरूवार को ग्राम विजिट के दौरान बायतु, चौहटन, धोरीमना, रामसर एवं शिव पंचायत समिति क्षेत्रों में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसी कड़ी में वे शुक्रवार को बॉर्डर विजिट के तहत बॉर्डर आउट पोस्ट मुनाबाव, बावरवाला, रोहिडी, परेऊ, नुरी का टिब्बी (गडरारोड) बीएसएफ बीओपी पादरिया, तामलोर आदि पर सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ चर्चा करेंगे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...