बुधवार, 13 जुलाई 2022

जिला कलक्टर रामसर एवं गडरारोड़ में सुनेगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं

 उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जुलाई माह के दूसरे गुरुवार, 14 जुलाई को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम उपखण्ड स्तरों पर रखा गया है। जिला कलक्टर लोक बंधु गुरुवार को प्रातः 11 बजे रामसर उपखण्ड स्तरीय एवं दोपहर 1 बजे पंचायत समिति गडरारोड़ में वीसी कक्ष में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगे।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवंत गौड़ ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव भी वीसी के माध्यम से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि सभी उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई रखी गई है। इस जनसुनवाई में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगे। उन्होंने आमजन को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित होने का आह्वान किया एवं कहा कि वे इसमें अपनी परिवेदनाओं को रखे ताकि अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाकर समस्या का समाधान किया जा सके।
-0-

‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ में जोधपुर संभाग में 10 लाख घरों पर फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

11 से 17 अगस्त तक आयोजित होगा व्यापक कार्यक्रम

बाड़मेर, 13 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जोधपुर संभाग में 10 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।
संभागीय आयुक्त के सी मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 लाख घरो पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में 4  लाख, पाली में 2 लाख, बाड़मेर एवं जालोर जिले में 1.5-1.5 लाख तथा सिरोही एवं जैसलमेर जिलों में 1-1 लाख घरों पर तिरंगा झंडा लगवाने का लक्ष्य लिया गया है। बुधवार साय बाड़मेर कलेक्ट्रेट से इस सम्बंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आमजन को जोड़ने की दिशा में प्रयास होंगे। जिससे आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना और सुदृढ़ की जा सके और उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सके।
  मीणा ने कहा कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी का राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ जुड़ाव स्थापित करने के उदेश्य के यह तिरंगा लगवाया जाएगा। इसके लिए नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य प्रबुद्धजनों विभिन्न राजकीय विभागों, एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा का भी सहयोग लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इन गतिविधियों को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
    इस अभियान की सफलता के लिए सभागीय आयुक्त ने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान संभागीय आयुक्त ने 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान  की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अभियान के दौरान लोगों को अधिकतम पट्टो का वितरण करने को कहा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर से सम्भागीय आयुक्त मीणा के अलावा जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे। वहीं जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पाली कलेक्टर नमित मेहता, सिरोही कलेक्टर डॉ भंवर लाल एवं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।
-0-






उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को

बाड़मेर, 13 जुलाई। जुलाई माह के दूसरे गुरूवार 14 जुलाई को जिले में सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।

आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जनसुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर माह के द्वितीय गुरूवार 14 जुलाई को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकेंगे। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-
 

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022, नियंत्रण कक्ष स्थापित, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 13 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक जिले में चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर परीक्षार्थियों को उक्त परीक्षा संबंधी विविध जानकारी उपलब्ध कराने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु राउण्ड दी क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है। उक्त नियन्त्रण कक्ष भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (कलक्ट्रेट परिसर बाड़मेर) में 21 जुलाई से 24 जुलाई तक परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् समस्त परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र मंे जमा होने एवं उक्त सामग्री जिले से अजमेर कार्यालय के लिये रवाना होनेे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 रहेंगे। उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर (नोडल अधिकारी) के निर्देशन में कार्य करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पूर्व में नियमित रूप से नियन्त्रण कक्ष संचालित हो रहा है, उसमें कार्यरत कार्मिकों को निर्देश दिए गए है कि वे रीट परीक्षा से संबंधित कार्य में नियुक्त अघिकारियों एवं कर्मचारियों का आवश्यक सहयोग करेंगे। रीट परीक्षा कार्य हेतु नियन्त्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु एक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले सन्देश/शिकायत एवं उस पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति पश्चात् उक्त पंजिका जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाडमेर के कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर रीट परीक्षा से संबंधित जारी विभिन्न आदेशों/निर्देशों, परीक्षा केन्द्रों की सूची, उनकी सही लोकेशन आदि की सूचनाएं नियंत्रण कक्ष प्रभारी को 22 जुलाई को प्रातः ही उपलब्ध करायेंगे।
-0-

एक मुश्त ऋण समाधान योजना 31 मार्च, 2023 तक रहेगी प्रभावशील

बाड़मेर, 13 जुलाई। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर की ओर से ऋणियों के लिए एक मुश्त ऋण समाधान योजना 2022-23 लागू की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक वितरित ऋणों के लाभार्थी दण्डनीय ब्याज की छूट के लिए पात्र होंगे तथा यह योजना 31 मार्च 2023 तक प्रभावशील रहेगी। उन्होने बताया कि योजना अन्तर्गत पात्र ऋणीयों को अधिशेष राशि (मूल व ब्याज) जमा कराने पर दण्डनीय ब्याज की शत प्रतिशत छुट देय होगी।
-0-

प्रभारी सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण करे- मीणा

बाड़मेर, 13 जुलाई। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा ने बुधवार को जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के काम बढाने तथा 100 दिवस रोजगार सृजन दिवस बढाने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा।
प्रभारी सचिव मीणा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निजी अस्पतालों के क्लेम निरस्त होने के कारणों की विस्तृत जॉच करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति आदि की जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...