गुरुवार, 27 सितंबर 2018

अनियमितताआंे की शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर ने किया निलंबित


       बाड़मेर, 27 सितंबर। बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ गंभीर अनियमितताआंे की शिकायत के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको निलंबित कर दिया। इस पटवारी ने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ पिछले काफी समय से गंभीर अनियमितताआंे की शिकायतें मिल रही थी। ग्रामीणांे ने इसके खिलाफ आदान-अनुदान की राशि के एवज मंे पैसे लेने की शिकायत करने के साथ अवगत कराया था कि यह कार्यालय समय मंे भी शराब के नशे मंे रहता है। इसके अलावा उसने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया। इसको गंभीरता से लेते हुए पटवारी नंदलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को सहेजेंगे पैनोरमा - मुख्यमंत्री


19 पैनोरमा एवं पर्यटक स्थलों के लोकार्पण-शिलान्यास

                बाड़मेर, 27 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों के मन में लोक देवी-देवताओं, संतों और महापुरूषों के प्रति गहरी आस्था है। हमने इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में संतों और महापुरूषों के पैनोरमा के निर्माण करवाए हैं। उन्होंने कहा कि ये पैनोरमा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने और इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
                श्रीमती राजे विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बने 16 पैनोरमा, पर्यटक स्थल एवं सुविधाओं के लोकार्पण तथा 3 पैनोरमा के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 150 करोड़ रूपये की लागत से 48 पैनोरमा बना रही है जिसमें से 44 पैनोरमा का निर्माण कार्य पूण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 625 करोड़ रूपये की लागत से 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार भी करवा रही है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने उनके क्षेत्रों में बनाए गए पैनोरमा और मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह, संसदीय सचिव श्री कैलाश चौधरी, विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।
इनका किया लोकार्पण
1.             गुरू जांभोजी पैनोरमा, पीपासर, नागौर
2.             वीर तेजाजी पैनोरमा, खरनाल, नागौर
3.             वीर हसनखां पैनोरमा, अलवर
4.             निम्बार्काचार्य पैनोरमा, सलेमाबाद, अजमेर
5.             पर्यटक विश्राम स्थल एवं पार्किंग, गोगामेड़ी
6.             धौलपुर पैनोरमा, धौलपुर
7.             वार मेमोरियल (शौर्य उद्यान), झुंझुनूं
8.             संत सुन्दरदास पैनोरमा, दौसा
9.             संत पीपाजी पैनोरमा, झालावाड़
10.          धन्ना भगत पैनोरमा, धुवांकलां, टोंक
11.          संत नागरीदास पैनोरमा, किशनगढ़
12.          हाड़ौती पैनोरमा, बारां
13.          कृष्णभक्त अलीबक्श पैनोरमा, मुंडावर, अलवर
14.          जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मानगढ़, बांसवाड़ा
15.          मावजी महाराज पैनोरमा, बेणेश्वर, डूंगरपुर
16.          गुरू गोविंदसिंह पैनोरमा, नरैना, जयपुर
इनका किया शिलान्यास
1.             जसनाथजी पैनोरमा, कतरियासर, बीकानेर
2.             शबरी पैनोरमा, दूदी तलाई, रावतभाटा, चित्तौडगढ़
3.             श्री खेमा बाबा पैनोरमा, बायतु, बाड़मेर

वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक समारोह आयोजित होगा।
                वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार एक अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे जांगिड़ पंचायत, रायकालोनी रोड़ पर अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक समारोह आयोजित होगा। इसमंे वृद्वजनांे का सम्मान होगा। इस मौके पर वृद्वजनांे के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया जाएगा। दवाइयांे की व्यवस्था बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से की जाएगी। समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने समस्त आजीवन सदस्यांे का कार्यक्रम मंे उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

चुनाव के संबंध मंे पत्रकार वार्ता 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे सांय 4.30 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पत्रकार वार्ता मंे समस्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को आमंत्रित किया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियांे के संबंध मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को सांय 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन, चुनाव संबंधित प्रारंभिक तैयारियांे के बारे मंे जानकारी देने के साथ ईवीएम, वीवीपेट का डेमोस्टेªशन दिया जाएगा।

पत्रकारों को आवासीय ऋण पर मिलेगा 15 प्रतिशत ब्याज अनुदान


                बाड़मेर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट घोषणा वर्ष 2018-2019 के क्रम में पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक के आवासीय ऋण पर ब्याज अनुदान राशि 15 प्रतिशत रखे जाने की स्वीकृति दी है। ऐसे पत्रकार जिनके पास पूर्व में अपने अथवा परिवार के नाम पर सरकारी योजना में भूखंड अथवा आवास आवंटित नहीं है, उन्हें राज्य में मकान बनाने के लिये अधिकतम 25 लाख रूपए तक आवासीय ऋण पर देय ब्याज पर 15 प्रतिशत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के तहत सूचियों का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। 

तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने को पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले में तेल गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए 28 सितंबर को प्रातः 11 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार में  जन सुनवाई आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आगामी समय में केयर्न आयल एंड गैस की ओर तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए गतिविधियां किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई रखी गई है। इसमें आमजन अपने सुझावों के  साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

दिव्यांग मतदाताआंे के लिए कोर्डिनेटर नियुक्त


                बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को कोर्डिनेटर नियुक्त किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कोर्डिनेटर को निर्देशित किया गया है कि वे जिला स्तर तथा ईआरओ कार्यालय स्तर पर मास्टर ट्रेनर एवं कोर्डिनेटर की नियुक्ति करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगांे को सुविधाएं प्रदान करने के संबंध मंे अनुदेश मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि ईआरओ को मतदान केन्द्रांे पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

एक से सात अक्टूबर तक मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह


                बाड़मेर, 27 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर 1 से 7 अक्टूबरतक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के प्रति जन चेतना जागृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के तहत एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जनचेतना दिवस एवं 7 अक्टूबर, को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

दो अक्टूबर को ग्राम सभाआंे मंे होगा भामाशाह योजना के प्रतिवेदन का पठन


                बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबंधक शिवप्रसाद एम. नकाते  ने  2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं, वार्ड सभाओं में भामाशाह योजना के द्वितीय प्रशासनिक प्रतिवेदन का पठन कराने के निर्देश दिए है।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे तथा नगरीय निकाय के अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि वे संबंधित ग्राम सभाआंे मंे ग्राम सभाओं में भामाशाह योजना का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से पठन कराएं। उनके मुताबिक ग्रामसभा, वार्डसभा के दौरान भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से दिए गए लाभों के प्रशासनिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत करने के साथ योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसके अलावा 2 से 16 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत, वार्ड समिति पर सक्रिय ई-मित्रों की सहायता से भामाशाह नामांकन, सीडिंग, माइक्रो एटीएम से आहरण की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन के लाभार्थियों जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहें है उनका ग्राम पंचायतवार, वार्डवार डेटा भामाशाह पोर्टल से सहायक निदेशक सांख्यिकी प्रिन्ट करवाकर उपलब्ध करवाएं, ताकि ऐसे सभी पात्र लाभार्थियांे को वार्डसभा के दौरान आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से जोडा जा सके। सहायक निदेशक गौड़ ने बताया कि ग्रामसभा, वार्डसभा के दौरान जिन लाभार्थियों का भामाशाह, आधार नामांकन नहीं हुआ अथवा खाता नहीं खुला है उनका नामांकन एवं खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। इन सभाओं में ई-मित्र प्लस के उपयोग का प्रदर्शन तथा भामाशाह का प्रदर्शन जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं के दौरान अवितरित भामाशाह एवं रूपे कार्डो का शत्-प्रतिशत वितरण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्रामसभा, वार्डसभा आयोजन की फोटो ई-मित्र, ब्लॉक आई टी केन्द्र अथवा ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय के माध्यम से भामाशाह पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

हिमालय का पानी पहुंचाकर हमने वादा निभाया - मुख्यमंत्री


पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना का लोकार्पण

                बाड़मेर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना वृहद् पेयजल आधारभूत परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बालोतरा कस्बे मंे नहरी मीठे पानी की आपूर्ति शुरू हो गई। इस परियोजना के अंतिम छोर पर स्थित सिणधरी और सिवाना तक भी जल्दी ही पानी पहुंचाया जाएगा।
                इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासांे की बदौलत प्रदेश के विभिन्न इलाकांे मंे नहरी मीठा पानी आमजन को उपलब्ध हो पाया है। बालोतरा मंे हिमालय के मीठे पानी की आपूर्ति से आमजन को राहत मिलेगी और इस क्षेत्र के लोग खारे पानी और फ्लोराइड के अभिशाप से मुक्त हो जाएंगे। उन्हांेने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित 1454 करोड़ रूपये की इस परियोजना से बाड़मेर जिले के बालोतरा के अलावा सिवाना और 386 गांवों को मीठा पानी मिलना सुनिश्चित होगा।        उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बाड़मेर रिफाइनरी के लिए भी रोजाना 2 करोड़ लीटर पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाकोड़ा और आसोतरा के लिए भी पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बालोतरा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को हिमालय का मीठा पानी पहंुचाने का वादा पूरा कर हमने यहां के निवासियों की वर्षों पुरानी समस्या दूर की है। इसके लिए हमने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2004 में ही प्रयास शुरू कर दिए थे। वर्ष 2005 में इस योजना को स्वीकृति भी दे दी गई थी लेकिन सरकार बदलते ही इस योजना के कार्य की गति धीमी हो गई। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने फिर से सरकार में आते ही इस परियोजना के काम को गति प्रदान की और बीते चार साल में 1427 करोड़ रूपये व्यय कर इस मुश्किल परियोजना को अमलीजामा पहनाया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को खारे पानी से निजात दिलाने के लिए 283 किमी लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई तथा कहीं-कहीं तो 50 फीट गहराई में पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत कुमार मिश्र उपस्थित रहे। वहीं बालोतरा मंे आयोजित समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमरा राम चौधरी , बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...