शनिवार, 23 जनवरी 2021

जिला प्रमुख ने पाटोदी में निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण कर दिये जल्द काम पूर्ण करने के निर्देश

बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी शनिवार को पाटोदी पंचायत समिति के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला प्रमुख ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया साथ ही जिला प्रमुख ने पाटोदी में मेडिवासन रोड़ पर निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया। जिला प्रमुख ने संबधित संवेदक को आईटीआई का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिला प्रमुख ने बताया कि आईटीआई का निर्माणपूर्ण होने के बाद जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाई जायेगी ताकि पाटोदी क्षेत्र के हुनरमंद युवा कौशल युक्त शिक्षा का ग्रहण करेंगे तथा आने वाले दिनों में रिफाईनरी में तकनिकी रूप से शिक्षित एवं परिपक्व युवाओं आवश्यकता रहेगी उसमें वे सफलतापूर्वक अपना रोजगार प्राप्त कर सकेगे। जिला प्रमुख ने बताया कि गिड़ा और पाटोदी दोनों की जगहों पर आईटीआई कॉलेजों के शुरू होने के बाद युवाओं को इस तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरें शहरों में नही जाना पड़ेगा।

सरपंच के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे

जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी पाटोदी पंचायत समिति की मुकनपुरा सरपंच सम्मी बानों के निधन पर उनके निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

-0-


जिला प्रमुख ने किया अचानक महात्मा गांधी विद्यालय पाटौदी का निरीक्षण

बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शनिवार को पाटोदी में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों, स्टाफ की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता के बारे में प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ से जानकारी ली। जिला प्रमुख चौधरी ने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के भवन निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का चयन करते हुए एक माह में जमीन आवंटित कराने की बात कही। उन्होंने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को विद्यालय भवन निर्माण के लिए आसपास उपलब्ध जमीन को देखकर सात दिन के अंदर जिला कलक्टर को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि पाटौदी में महात्मा गांधी  विद्यालय का ऐतिहासिक विकास हो। इस दौरान प्राचार्य अनिल कुमार ने विद्यालय में 480 विद्यार्थियों का नामांकन होने की जानकारी दी। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान पूर्व प्रधान रसीदा बानो, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, शिक्षाविद राजूराम विरास, हेमाराम विरास, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण लोहिया समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

-0-

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 28 से 31 तक

बाड़मेर, 23 जनवरी। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के लेवल प्रथम एवं द्वितीय में प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थी जिन्हें बाड़मेर जिला आवंटित हुआ है, उनके  जिला परिषद बाड़मेर में 28 से 31 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि  प्रथम लेवल में चयनित मेरिट क्रमांक WL-22089 से WL-22630 के 28 जनवरी को तथा WL-22631 से WL-22971 के 29 जनवरी को दस्तावेज सत्यापन किए जाने है।
इसी प्रकार अंग्रेजी, हिंदी एवं संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों के 30 जनवरी को तथा गणित/विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय वाले अभ्यर्थियों के 31 जनवरी को दस्तावेजों का सत्यापन जिला परिषद बाड़मेर में किया जाना है। 
उन्होंने अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज तथा एक फोटो प्रति सेट व समस्त शपथ पत्र सहित निर्धारित तिथि को प्रातः 9 से शाम 6:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-0-

अवैध एवं हथकढ़ शराब पर कार्यवाही जारी

बाड़मेर, 23 जनवरी। अवैध एवं हथकढ़ शराब के विरुद्ध चल रहे संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को  आकड़ली एवं शिवनगर बाड़मेर मे देशी एवं हथकढ़ शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत अभियोग दर्ज किए गए। वहीं एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर चौहटन न्यायालय में पेश किया गया। 

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि गश्त के दौरान तनोट राय होटल के सामने आकड़नी तिराहा एनएच 25 पर अभियुक्त स्वरूप सिंह पुत्र खुमान सिंह राजपूत निवासी गुलजी का पाना आकदड़ा के कब्जे सुधा एक प्लास्टिक कट्टे में 29 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए एवं अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। इसी तरह आम रास्ता शिव नगर बाड़मेर में अभियुक्त मिर खां पुत्र शिवा राम सांसी निवासी सांसियों की बस्ती महाबार के के कब्जे सदा एक प्लास्टिक जरिकन में 5 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई एवं अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। उक्त दोनों प्रकरणों में अभियुक्त मौके से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पूर्व के एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त हनुमान राम पुत्र  जोगाराम  जाट  निवासी  सांवलोर को गिरफ्तार कर न्यायालय चौहटन में पेश किया गया है। 
उन्होंने बताया कि आबकारी वृत्त बालोतरा में न्यायालय द्वारा फैसला सुदा कुल 10 प्रकरणों में जब्त अंग्रेजी व देशी शराब एवं बियर में कुल 108. 76 लीटर के मालखाने का निस्तारण किया गया। 
-0-

नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, आमजन को जमीन खरीदने से पूर्व स्वामित्व संबंधी जांच की दी हिदायत

बाड़मेर, 23 जनवरी। शनिवार सुबह नगर परिषद के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने आयुक्त अशोक शर्मा  के नेतृत्व में रबारियों की ढाणी स्थित खसरा नंबर 1444 में कब्जे की नीयत से किए गए अतिक्रमण को हटाया।

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि उक्त अतिक्रमण हटाने से करोड़ों की भूमि अतिक्रमण से मुक्त हुई। अतिक्रमण विरोधी दस्ते में आयुक्त, राजस्व निरीक्षक, नगर परिषद बाड़मेर का स्टाफ मय पुलिस जाब्ता शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोई भी जमीन खरीदने से पूर्व उसके स्वामित्व संबंधी जांच अवश्य कर लें तथा भू माफियाओं से सरकारी जमीन नहीं खरीदें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...