शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

अभ्यर्थियांे को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा मंे ड्रेस कोड मंे आना होगा


                बाड़मेर, 03 अगस्त। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा मंे शामिल होने वाले अभ्यर्थियांे को ड्रेस कोड मंे आना होगा। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित होने एवं गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र मंे प्रवेश दिया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से महिला एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। उनके मुताबिक पुरूष अभ्यर्थियांे को आधी आस्तीन का शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता, पेंट, पायजामा एवं हवाई चप्पल, स्लीपर पहन कर आना होगा। इसी तरह महिला अभ्यर्थियांे को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगा कर आएंगी। इससे सुरक्षा जांच में सहयोग मिलेगा। आयोग के निर्देशांे के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थी लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहन कर नहीं आएंगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र मंे किसी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा, ताबीज, केप, हैट, स्कार्फ, स्टाल, शाल, मफलर पहनकर परीक्षा मंे शामिल नहीं हो सकते। उन्हांेने बताया कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी उसके लिए तय सीट से अलग बैठता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा।
पहचान के लिए लाना होगा मूल पहचान पत्र: फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होंगे। ये मूल ही लाना होगा, इनकी फोटो प्रति मान्य नहीं होगी।

दीर्घ कालीन कृषि ऋण पर मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान


किसानों के हित में बड़ा फैसला, 7.50 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण

                बाड़मेर, 03 अगस्त। राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए दीर्घ कालीन कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का निर्णय किया है। अब समय पर ऋण का चुकारा करने वाले काश्तकारों को 7.50 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। ब्याज अनुदान की यह योजना 31 मार्च, 2019 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत किसान लघु सिर्चाइं, कृषि यंत्र एवं कृषि सम्बद्ध गतिविधियों के लिये ऋण ले सकेंगे।
                सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार के मुताबिक 1 अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2019 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दीर्घ कालीन कृषि ऋण 12.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर देय होता है तथा समय पर ऋण चुकता करने वाले कृषकों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देकर उन्हें राहत प्रदान की गई है। यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घ कालीन अवधि के लिए लेने वाले ऋणों पर लागू होगी।
इनके लिए ऋण लेने पर मिलेगा ब्याज अनुदान : किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नलकूप, कूप गहरा करने, पम्पसैट, फव्वारा व ड्रिप सिंचाई, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, डिग्गी व हौज निर्माण तथा कृषि यंत्रीकरण के कार्य जैसे ट्रेक्टर, कृषि यंत्रादि, थ्रेसर, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि को क्रय करने के लिए दीर्घ कालीन अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं। इसके अलावा डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, कृषि भूमि क्रय, अनाज व प्याज गोदाम निर्माण, ग्रीन हाउस, कृषि कार्य के लिए सोलर प्लांट, कृषि योग्य भूमि की तारबंदी एवं बाउण्ड्रीवाल, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट, भेड़, बकरी, सुअर व मुर्गी पालन, उद्यानीकरण, ऊंट व बैल गाड़ी क्रय जैसी कृषि संबद्ध गतिविधियों के लिए लिए गए दीर्घ कालीन ऋण भी इस योजना में कवर होंगे।

केन्द्रीय विद्यालय जेसिंधर के विद्यार्थियांे ने जीते पदक


                बाड़मेर, 03 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित जोधपुर संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत 2018-19 का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संख्या 1 जोधपुर मंे हुआ। इसमंे केन्द्रीय विद्यालय जेसिंधर के विद्यार्थियांे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्द्वाआंे ने पदक जीते।
                केन्द्रीय विद्यालय जेसिंधर के 25 प्रतिभागियांे ने विभिन्न स्पर्द्वाआंे ने सहभागिता करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताआंे मंे पदक प्राप्त किए। इसी तरह संगीत शिक्षक जयकिशन के निर्देशन मंे विद्यार्थियांे ने समूह गान प्रतियोगिता मंे द्वितीय एवं एकल गायन प्रतियोगिता मंे तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

आपसी समन्वय से परीक्षा संबंधित दायित्वांे का निर्वहन करें : कुमार


राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2018

                बाड़मेर, 03 अगस्त। आपसी समन्वय के साथ अधिकारी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध मंे सौंपे गए दायित्वांे का निर्वहन करें। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि समस्त परीक्षा केन्दांे पर सुरक्षा एवं तलाशी के पुख्ता इंतजाम किए जाए। ताकि परीक्षा का सफल एवं सुचारू आयोजन किया जा सके। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्हांेने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 सर्तकता दलों का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के नकल एवं कदाचार के दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उप समन्वयक, सहायक समन्वयक एवं वीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस दौरान डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि जिले में 31 परीक्षा केन्द्रों पर 8400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होेंने पावर पाइंट प्रजेटेंशन के जरिए परीक्षा की तैयारी एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि परीक्षार्थियांे को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पहले संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्र, फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो एवं पारदर्शी पेन लेकर आना होगा। बैठक के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नियंत्रण कक्ष प्रारंभ : बाड़मेर जिले मंे आरएएस प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटिंरंग एवं समन्वय से संबंधित कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220007 है। यह नियंत्रण कक्ष शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। यह नियंत्रण कक्ष 4 अगस्त को सांय 5 बजे तक तथा परीक्षा के दिन 5 अगस्त को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के लिए नायब तहसीलदार धर्मेन्द किशोर को प्रभारी नियुक्त किया गया है।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...