मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

मृतकों के आश्रितों कोे एक-एक लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के आश्रितों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में हडवा निवासी बाबुराम पुत्र आत्माराम, गंूगा निवासी गोरखाराम अर्जुनराम, सेडवा तहसील क्षेत्र में हनुमानपुरा निवासी मूलाराम पुत्र भेराराम, धोरीमना तहसील क्षेत्र में भालीखाल निवासी केहराराम पुत्र अन्नाराम तथा सिणधरी तहसील क्षेत्र में सिणधरी निवासी वालाराम पुत्र प्रभूराम की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

ग्राम सेवा सहकारी समितियों मंे बुधवार से प्रारंभ होगी ई-मित्र की सेवाएं

विशेष आमसभा मंे बनाए जाएंगे नए सदस्य और 
वितरित होंगे नए ऋण 


बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर बुधवार से प्रदेश की 4949 ग्राम सेवा समितियों पर एक साथ ई-मित्र सेवाओं की शुरूआत होगी। इसमंे बाड़मेर जिले की 282 ग्राम सेवा सहकारी समितियां शामिल है। इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे विशेष आम सभा आयोजित होगी। इसमंे नए सदस्य बनाने के साथ ऋण आवेदन प्राप्त करके ऋण वितरण का कार्य किया जाएगा।
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ.नीरज के. पवन ने बताया कि मौजूदा समय मंे  1851 ग्राम सेवा सहकारी समितिया ई-मित्र का कार्य कर रही है। जबकि अन्य 4949 समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा गया है, ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सके। उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन, समिति के वार्षिक लेखे प्रस्तुत करने,ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करने, वृक्षारोपण करने के साथ महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन-जन में पहुंचाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकारांे, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

2 अक्टूबर से 28 फरवरी तक खादी के उत्पाद मिलेंगे आधी कीमत पर

खादी उत्पादांे पर राज्य सरकार ने की 35 प्रतिशत छूट की घोषणा

बाड़मेर,01 अक्टूबर। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 28 फरवरी 2020 तक खादी के उत्पादों पर 35 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। यह पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी छूट खादी के उत्पादों पर दी गई है।
राज्य सरकार की इस घोषणा से एवं खादी आयोग की तरफ से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा। खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर यह विशेष छूट सूती, ऊनी खादी, रेशमी खादी, पॉली वस्त्र एवं पॉली वूल पर उपलब्ध होगी। यह छूट खादी ग्रामोद्योग की ओर से पंजीकृत खादी संस्था, समिति की ओर से संचालित बिक्री भंडार, उत्पादन केंद्र एवं प्रदर्शनियांे पर देय होगी। इससे खादी उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी के साथ कतिन बुनकरों को भी रोजगार में लाभ होगा।  

खादी उत्सव 2 से, खादी उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी


बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमांे के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक खादी उत्सव मनाया जाएगा।
जिला खादी बोर्ड प्रभारी प्रेमचन्द राठौड़ ने बताया कि जिला प्रशासन एवं खादी बोर्ड के की ओर से मूथा मार्केट स्टेशन रोड पर खादी ग्रामोद्योग भवन में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाकर साप्ताहिक खादी उत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान चरखे पर कताई का जीवन्त प्रदर्शन के साथ खादी उत्पादों एवं गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। खादी उत्पादों में पट्टू, बरड़ी, लेडिज शॉल, सलवार सूट, विभिन्न प्रकार की दरियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खादी खरीद पर 50 प्रतिशत तक विशेष छूट दी जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गांधी एवं खादी प्रदर्शनी का अधिक से अधिक अवलोकन कर जानकारी लें।

शांति समिति की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। गांधी जयंती एवं आगामी त्यौहारांे के दौरान कानून एवं व्यवस्था के संबंध मंे शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शांति समिति की बैठक मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

वरिष्ठ नागरिकांे के सम्मान के साथ समाज कल्याण सप्ताह शुरू

वरिष्ठ नागरिकांे के स्वास्थ्य की जांच के साथ रियायती यात्रा के स्मार्ट कार्ड बनाए गए

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को समाज कल्याण सप्ताह के तहत अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान किया गया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर एवं साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सहयोग से सिंधी पंचायत भवन मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे तथा वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने वरिष्ठ नागरिकांे के अनुभवांे की समाज मंे महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकांे को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सीएसआर हैड रंजन शर्मा ने वरिष्ठ नागरिको के सम्मानपूर्वक जीवन के लिए भारतीय पारंपरिक व्यवस्था एवं संविधान के प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए सीएसआर गतिविधियो से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचुमल कृपलानी, समाजसेवी रिखब दास बोथरा, सचिव लूणकरण जांगिड़, अधिवक्ता एवं परामर्शदाता अम्बालाल जोशी तथा बाल कल्याण समिति सदस्य राम कुमार जोशी समेत कई वरिष्ठ नागरिकांे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रांे में उल्लेखनीय कार्यो के लिए 21 वरिष्ठ नागरिकांे को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकांे के स्वास्थ्य की जांच के साथ उपचार एवं निःशुल्क सुविधाआंे तथा रोडवेज की ओर से रियायती यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।





गांधी सप्ताह आज से,समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी से गांधी सप्ताह की शुरूआत होगी


बाड़मेर,01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी के साथ गांधी सप्ताह की शुरूआत होगी। इधर, मंगलवार सांय जिला कलक्टर अंशदीप ने गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को सौंपे गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन एवं कार्यक्रमांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे से अब तक की तैयारियांे की जानकारी ली। उन्हांेने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं पुख्ता यातायात की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस खींवसिंह भाटी, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150 वीं जयंती समारोह समिति के संयोजक महावीर बोहरा,सह संयोजक अमित बोहरा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीपन ने गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी।
गांधी सप्ताह आज सेः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मंे बुधवार को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके उपरांत अहिंसा सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रेलवे स्टेशन के आगे सर्व धर्म सभा का आयोजन होगा। इस दौरान रामधुन एवं गांधी जी के प्रिय भजनांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सांय चार बजे जिला कारागृह बाड़मेर जेल सम्वासियांे के साथ कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।  
रक्तदान शिविर आजः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, पुलिस लाइन बाड़मेर तथा बालोतरा एमबीआर महाविद्यालय मंे रक्तदान शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से समुचित तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्लास्टिक जागरूकता का देंगे संदेशः गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक आयोजित होने वाली प्रभात फेरी तथा अन्य कार्यक्रमांे के साथ तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से प्लास्टिक जागरूकता अभियान रैली आयोजित होगी। साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने संबंधित संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
ग्राम सभाआंे का आयोजन आजः दो अक्टूबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। ग्राम सेवा सहकारी समितियांे की आम सभाआंे का आयोजन भी ग्राम सभा के साथ संबंधित ग्राम पंचायत भवन अथवा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रांे मंे करने के निर्देश दिए गए है।
चलेगा स्वच्छता अभियानः गांधी सप्ताह के दौरान सरकारी कार्यालयांे एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासांे, आवासीय विद्यालयांे मंे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने विभागीय अधिकारियांे को सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण सप्ताह मंे आज हांेगे यह आयोजनः समाज कल्याण सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी के आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण किया जाएगा।



तीन दिन तक बाड़मेर शहर की जलापूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 1 अक्टूबर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन की मरम्मत कार्य के चलते 3 से 5 अक्टूबर तक बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन के मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन लिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर शहर मंे पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों के वाट्सअप नम्बर 9982866677, 9413163788 तथा 8239538663 पर शिकायत का विवरण एवं मौहल्ले का नाम इत्यादि विवरण भिजवा सकते है। ताकि समय पर समस्या का निवारण किया जा सके।

गौरव सैनानियों के लिए समस्या समाधान शिविर 3 एवं 4 को

बाड़मेर, 1 अक्टूबर। गौरव सैनानियों एवं आश्रितों के लिए 3 अक्टूबर को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कवास तथा 4 अक्टूबर को पंचायत समिति बालोतरा में प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि इन शिविरांे में पूर्व सैनिको की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, छात्रवृत्ति योजना, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, पी.पी.ओ. में पत्नि का नामांकन करना इत्यादि कार्य सप्पादित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी गौरव सैनानियों एवं आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...