गुरुवार, 6 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर जाने हालात

अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया ई-रिक्शा

बाड़मेर, 6 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकीकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होनें कोविड रोकथाम के प्रबंधों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल प्रशासन द्वारा मानव संसाधन की कमी के चलते ई-रिक्शा की आवश्यकता बताई तो चौधरी ने ई-रिक्शा तत्काल उपलब्ध करवाया ताकि ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में समय कम लगे। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड मरीजों की संख्या मे अत्याधिक वृद्धि से प्रबंध में आ रही परेशानीयां दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक संसाधन सीमित मात्रा में है, ऑक्सीजन परिवहन में ई-रिक्शा की आवश्यकता है। इस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने त्वरित कार्यवाही कर ई-रिक्शा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के.आरेसी को सुपुर्द किया।
राजस्व मंत्री चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड राजकीय महाविद्यालय मे तैयार हो रहे 100 बेड के कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कोविड सेंटर पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड सेंटर में आने वाले सभी मरीजों को सभी प्राथमिक सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान पीएमओ बी.एल.मंसूरिया एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर.के आसेरी मौजूद रहे।
ऑक्सीजन बैंक स्थापित
राजस्व मंत्री चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भारतीय जैन संघटन बाड़मेर द्वारा स्थापित ऑक्सीजन बैंक का उद्धघाटन किया। उन्होनें भामाशाह मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन एवं अन्य सहयोगी व्यक्तियों का हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि इस बैंक में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें जरूरतमंदों को घर पर ही ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
-0-

राणीगांव एवं जालीपा में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 06 मई। उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर के ग्राम राणीगांव एवं जालीपा में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा राणीगांव एवं जालीपा के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति की गहनता से हो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की समीक्षा बैठक

बाल विवाह रोकथाम के लिए सूचना तंत्र हो सक्रिय
बाड़मेर, 06 मई। पॉजिटिव आने वाले लोगों के प्राथमिक कॉन्टेक्ट एवं परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से आईसोलेशन में भेजा जाकर उनका सेम्पल लिया जाए। आईएलआई लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संभावित संक्रमित लोगों को शीघ्र ट्रेक किया जाए ताकि संक्रमण फैलने से पूर्व ही सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जा सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार शाम को वीसी के माध्यम से आयोजित कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
आईएलआई लक्षण वाले लोगो की पहचान के लिए दुबारा हो सर्वे
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में आईएलआई लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा राउण्ड किया जाए, ताकि अधिकाधिक संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान की जा सके। उन्होने समस्त आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि किट वितरण के लिए संबंधित का नाम, पता, नम्बर सहित सम्पूर्ण डाटा तैयार किया जाए तथा उपखण्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम से उक्त व्यक्ति को मेडिकल किट का वितरण हुआ या नहीं इसका वैरिफिकेशन किया जाए।
अधिक संक्रमण वालें क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करे
जिला कलक्टर से सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी गांव अथवा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित मिले तो तुरन्त प्रभाव से वहां जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित कर पाबंदिया लगाई जाए। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में मूवमेंट को रोकें तथा कठोरता से पालना करवाएं।
सार्वजनिक स्थानों पर न हो भीड़
उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सार्वनिक स्थानों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर लोग इकठ्ठा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, कन्ट्रोल रूम इत्यादि महत्वपूर्ण नम्बर अंकित करवाने के निर्देश दिए है, ताकि आमजन कोविड से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाएं शीघ्र दे सके।
बिना अनुमति के शादी समारोह एवं बाल विवाह पर रखें नजर
जिला कलक्टर ने कहा कि मई माह में शादी समारोह आयोजन अत्यधिक मात्रा मंे होने की संभावना है। उन्होनें कहा कि आमजन एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से सम्पर्क कर फिलहाल शादीयां स्थगित करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करे। साथ ही बिना सूचना दिए समारोह आयोजित करने वालों तथा बाल विवाह की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी सीएचसी में कोविड केयर सेंटरों के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए। उन्होने वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परिवहन में अनुमत क्षमता से अधिक यात्रियो के साथ चल रहे वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज किया जाए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान आमजन को निर्धारित दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करवाई जाए। उन्होने बेवहज घूमत लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में रखने की कार्यवाही को जारी रखने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देशन दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, डीएसओ अश्विनी गुर्जर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया सीएचसी चौहटन का औचक निरीक्षण

डोर टू डोर सर्वे कर मेडिकल किट वितरण कराने के निर्देश

बाड़मेर, 06 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को सीएचसी चौहटन का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल मौजूद रहें।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर कोविड प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने सीएचसी में उपलब्ध संसाधानों का अवलोकन करते हुए इनका विवेकपूर्ण एवं न्यायसंगत प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड महामारी के दौर में किसी भी मरीज को ईलाज से वंचित नहीं रखा जाए। उन्होने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित किए गए आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चौहटन पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर चौहटन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के हालातों की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने सीएचसी चौहटन में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि का फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण करवाने तथा लक्षण पाए जाने की स्थिति में जांच के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनंे राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना के लिए लोगो में जन जागृति लाने के निर्देश दिए।
-0-

अनुपस्थित पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी फागलिया को आरोप पत्र

बाड़मेर, 6 मई। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छा से अनुपस्थित पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलिया डॉ. उमेश कुमार सामोता को राजस्थान सिविल सेवाऐ (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी कर 15 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि डॉ. उमेश कुमार सामोता को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलिया के पद पर कार्यरत रहने के दौरान उपखण्ड अधिकारी सेडवा द्वारा उन्हें पीएचसी फागलिया टीकाकरण सेन्टर हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया था।
उन्होने बताया कि पीएचसी फागलिया पर 15 मार्च, 2021 को 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियों से ग्रेसित नागरिकों हेतु आयोजित टीकाकरण स्थल पर डॉ. उमेश कुमार सामोता अनुपस्थित रहें। 29 अप्रेल, 2021 को उपखण्ड अधिकारी (इंसीडेंट कमाण्डर) सेड़वा द्वारा पीएचसी का निरीक्षण करने पर डॉ. सामोता द्वारा 1 एवं 2 अप्रेल को अनुपस्थित होते हुए भी उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की गई तथा उपस्थिति रजिस्टर में 13 से 29 अप्रेल तक आकस्मिक अवकाश दर्ज किया हुआ पाया गया परन्तु उक्त अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में किसी प्रकार का आदेश एवं आवेदन पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। वर्तमान में कोविड-19 जैसी गंभीर महामारी के दौरान आमजन को चिकित्सा सेवाओं की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, ऐसे में डॉ. सामोता अपने कर्तव्य से स्वेच्छा पूर्वक अनुपस्थित है।
जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलिया का यह कृत्य अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने पर डॉ. उमेश कुमार सामोता को राजस्थान सिविल सेवाऐ (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी कर 15 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकथाम की होगी मोइक्रो मॉनिटरिंग

मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठों का गठन, प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 06 मई। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर जिले में स्थित हॉस्पिटल्स में कोविड संक्रमित मरीजो हेतु बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईएलआई मरीजों का डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन मरीजों का फॉलोअप, महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडें के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने आदि कार्यो हेतु क्रमशः डोर-टू-डोर सर्वे एवं प्रवर्तक मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ, हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ एवं ऑक्सीजन मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी, पारी प्रभारी एवं कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
सर्वेक्षण मैनेजमेंट प्रकोष्ठ
आदेशानुसार इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू होंगे तथा इसके सहयोग हेतु जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकोष्ठ द्वारा जिले में सम्पूर्ण परिवारों का डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई मरीजों को मेडिकल किट वितरण करने, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों का फॉलोअप, जिले में शादियों के दौरान कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल करने, महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटाईन करने, अनुमत दुकानों के अलावा दुकाने खोलने वालों की दुकाने सीज करने एवं जुर्माना वसूल करने तथा कन्टेनमेन्ट जोन में बिना अनुमति आवाजाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही आदि कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सांवरमल रैगर आरएएस होंगे तथा इसके सहयोग हेतु एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना के मरीजों को एडमिशन की स्थिति एवं एडमिशन के पैरामीटर, कोरोना से ठीक हुए मरीजोें को डिस्चार्ज करने के पैरामीटर, जिले में संचालित समस्त कोविड सेन्टरों में बेड्स की उपलब्धता एवं भर्ती होने वाले मरीजों की स्थिति, राजकीय एवं निजी हॉस्पीटलों में उपलब्ध बेड एवं ऑक्सीजन की स्थिति, हॉस्पीटलों में भर्ती मरीजों मे से हाईफ्लो ऑक्सीजन, लो फ्लो ऑक्सीजन वाले मरीजों की संख्या, हॉस्पीटलों में बिना ऑक्सीजन वाले मरीजों की स्थिति आदि से संबंधित कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
ऑक्सीजन मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई होंगे तथा इसके सहयोग हेतु सानिवि खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता महावीर जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति की अपडेट सूचना हर दो घण्टे में उपलब्ध कराने, गुलजग प्लांट बाडमेर एवं पचपदरा प्लांट से प्राप्त होने वाली आक्सीजन का राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को आवंटन की अपडेट सूचना हर दो घण्टे में उपलब्ध कराने, जिले में ऑक्सीजन की प्रति मरीज खपत की नियमित रूप से मॉनिटरिंग, पचपदरा ऑक्सीजन प्लांट में लगे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करना आदि कार्य सम्पादि किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त अधिकारी/कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें प्रदत्त समस्त दायित्वों एवं कार्यो को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं पारी प्रभारी कोरोना गाइडलाईन की पूर्ण रूप से पालना कराते हुए उन्हें आवंटित कार्यो को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करते हुए अपडेट सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...