मंगलवार, 14 नवंबर 2017

दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 14 नवम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बायतु तहसील क्षेत्र में गंगाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी धतरवालों का सरा (छतर का पार) शिव तहसील क्षेत्र में जगदीश उर्फ जेकाराम पुत्र प्रहलादराम मेघवाल निवासी रासारा तला मुंगरिया, कैलाशनाथ पुत्र सुमारनाथ जोगी निवासी जोगियों की ढाणी मतुजा, धोरीमना तहसील क्षेत्र में निलम पुत्री दीनाराम मेघवाल निवासी खरड, चौहटन तहसील क्षेत्र में श्रीमती मतीदेवी पत्नी किशनाराम भील निवासी ढोक, सवाईराम पुत्र गोरखाराम मेघवाल निवासी मगरा चौहटन, सिवाना तहसील क्षेत्र में धनाराम पुत्र नवाराम मेघवाल निवासी मेली, सेडवा तहसील क्षेत्र में रेखाराम पुत्र पांचाराम गुरूडा निवासी भुणिया, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में प्रकाश पुत्र बुधराम विश्नोई निवासी खडाली ग्राम पंचायत राणासर खुर्द, सिणधरी तहसील क्षेत्र में रामाराम पुत्र भेराराम जाट निवासी सडा, पचपदरा तहसील क्षेत्र में खंगाराराम पुत्र किशनाराम कलबी निवासी बुडीवाडा तथा समदडी तहसील क्षेत्र में माफी कुमारी पुत्री चौथाराम मेघवाल निवासी खण्डप की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पच्चास- पच्चास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर स्वर्गीय अणसी देवी पत्नी भूराराम रबारी निवासी रबारियों की ढाणी बोथिया जागीर कपूरडी तहसील बाडमेर के आश्रित भूराराम पुत्र हुकमाराम को चार लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 17 को

                बाड़मेर, 14 नवंबर। एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन पंचायत समिति बालोतरा में 17 नवम्बर को तथा पंचायत समिति सिवाना में 29 नवम्बर को प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा आवेदन पत्र एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 की ऑन लाईन की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन सहयोग के लिए बैठक गुरूवार को

                बाड़मेर, 14 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण मंे जन सहयोग के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे के साथ जिला कलक्टर कक्ष मंे गुरूवार को दोपहर तीन बजे बैठक रखी गई है।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे को आमंत्रित किया गया है।

विटामिन ए का चौतीसवां चरण 15 नवंबर से

                बाड़मेर, 14 नवंबर। बाडमेर जिले में विटामिन ए का चौतीसवां चरण 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र, उप. स्वा. केन्द्र, सामु. स्वा. केन्द्र, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है उनके मुताबिक विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल. खुराक पिलायेगी है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हे मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गयी है को विटामिन ए की 1 एमएल खुराक पिलाई जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाडी केन्द्र नहीं है वहां एएनएम की ओर से 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी।

उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान रसद सामग्री प्राप्त करें

                बाड़मेर, 14 नवंबर। माह नवंबर 2017 के खाद्यान्न की आपूर्ति संबंधित उचित मूल्य दुकानदार को की जा चुकी है। उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान संबंधित उचित मूल्य दुकान पर जाकर माह नवम्बर 2017 का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का पूर्व माह अक्टूबर 2017 को खाद्यान्न बकाया है तो विभागीय निर्देशानुसार संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के पास यदि स्टॉक रहता है तो प्राप्त करें। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक माह में संबंधित उचित मूल्य दुकान पर जाकर अपना खाद्यान्न प्राप्त करें। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकानादारांे को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह उचित मूल्य दुकान खोलकर प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को प्रति माह नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें। यदि कोई उपभोक्ता पूर्व माह में खाद्यान्न से वंचित रहा है तो उपभोक्ता पखवाडे में विभागीय निर्देशानुसार वितरण करना सुनिश्चित करेंगे तथा यदि खाद्यान्न अवशेष नही है एवं उपभोक्ता वंचित रहने की स्थिति में उनकी सूची बनाकर मांग इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उपभोक्ता वंचित रहने की सूचना के अभाव में अथवा समय पर वितरण नही करने पर संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उनके मुताबिक जिले के समस्त प्रवर्तन स्टॉफ को निर्देश दिए गए है कि वे उपभोक्ता पखवाडे के दौरान उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को खाद्यान्न की पहुॅच सुनिश्चित करें। कोई भी उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित नही रहना चाहिए। साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य दुकान समय पर पोस मशीन से वितरण कर माह नवम्बर 2017 का आवंटित खाद्यान्न शत प्रतिशत वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उचित मूल्य दुकानदारांे के लिए साक्षात्कार तिथियां निर्धारित

                बाड़मेर, 14 नवंबर। जिले मंे रिक्त एवं अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकानांे के उचित मूल्य दुकानदारांे के साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की गई है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि 20 नवंबर को बाड़मेर एवं शिव तहसील के लिए प्रातः 11 बजे, गडरारोड़ एवं रामसर के लिए दोपहर 3 बजे, 21 नवंबर को चौहटन के लिए 11 बजे, सेड़वा के लिए 3 बजे साक्षात्कार होंगे। इसी तरह धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी तहसील के लिए 22 नवंबर को 11 बजे,सिणधरी एवं गिड़ा के लिए 3 बजे एवं 23 नवंबर को बालोतरा नगर परिषद एवं पचपदरा तहसील के लिए प्रातः 11 बजे एवं सिवाना तथा समदड़ी तहसील के लिए दोपहर 3 बजे साक्षात्कार हांेगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित समस्त आवेदकों एवं उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों को डाक के जरिए कॉल लेटर भिजवा दिए गए है। समस्त आवेदकांे को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...