रविवार, 26 नवंबर 2023

विधानसभा आम चुनाव 2023 - विधानसभा आम चुनाव में संतोषपूर्ण कार्य नहीं करने पर निलंबन के आदेश

बाड़मेर, 26 नवंबर। बालोतरा रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार (एसडीएम) की रिपोर्ट अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में कर्तव्य निर्वहन असंतोषजनक पाये जाने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूखू ब्लॉक धोरीमन्ना के वरिष्ठ शिक्षक पूनमाराम के निलंबन के आदेश जारी किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूखू ब्लॉक धोरीमन्ना के वरिष्ठ शिक्षक पूनमाराम, पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र संख्या 84 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सं. 137, पचपदरा के मतदान दल संख्या 1160 के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में कर्तव्य निर्वहन असंतोषजनक पाया गया है। कार्मिक पूनमाराम के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही विचाराधीन होने से राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के द्वारा प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका निलम्बन काल में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर रहेगा।
-0-

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

जनकल्याण की भावना से सवाई ने किया मरणोपरान्त देहदान

बाडमेर, 01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनकल्याण की भावना से सवाईराम की देहदान की गई।

  उल्लेखनीय है कि विशाला निवासी सवाईराम पुुत्र टीकमाराम ने 78 वर्ष की आयु के पडाव पर स्वेचछा से मेडिकल काॅलेज में मरणोपरान्त देहदान करने की घोषणा की थी। जिस पर उसकी मौत हो जाने पर उसके परिजनों महेन्द्रसिंह और खेतसिंह ने उसकी देह मेडिकल कॉलेज को सौप दी।
  इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य बी.एल. मसुरिया ने सवाईराम द्वारा मरणोपरान्त देहदान घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इनके मृत देह का का उपयोग चिकित्सा अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए किया जाएगा।
 इस दौरान मेडिकल कालेज के शेक्षणिक प्रभारी डाॅ दीपक तंवर, एनोटोमी विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी समेत मेडिकल काॅलेज के कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

रमजान की गफन एवं सेड़वा में विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थियों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 01 अगस्त। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, रमजान की गफन एवं सेड़वा में कक्षा 6 से 8 बालिकाओं के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवा निवृत विषय अध्यापकों से 7 अगस्त, 2023 को सायं 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय रमजान की गफन एवं सेड़वा में विद्या संबल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यार्थियों तथा सेवा निवृत अध्यापकों से प्रत्येक रिक्त पद के विरूद्ध यथासंभव 03-03 अभ्यार्थियों का पैनल तैयार कर चयन किया जायेगा। आवेदन फार्म जमा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में किये जाएंगें।
उन्होंने बताया कि दोनो आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर के सूचना पटट् पर प्रदर्शित कि गई है तथा कार्यालय समय में सम्पर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-0-

रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण एवं तृतीय चरण में वाणिज्यिक भूखण्डों तथा मोकलसर व शिव में औद्योगिक भूखण्डों की भव्य ई-निलामी शुरू

बाड़मेर, 01 अगस्त। रीको इकाई कार्यालय बालोतरा के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों बालोतरा चतुर्थ चरण, तृतीय चरण, मोकलसर एवं शिव में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक भूखण्डों की भव्य ई-निलामी का आयोजन किया जा रहा है।

बालोतरा रीको के इकाई प्रभारी सुशील कटियार ने बताया गया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण में 02 वाणिज्यिक दुकानों, औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा तृतीय चरण में 05 वाणिज्यिक भूखण्ड औद्योगिक क्षेत्र मोकलसर में सामान्य श्रेणी के 01 औद्योगिक भूखण्ड एवं शिव के 03 औद्योगिक भूखण्डों को ई-निलामी में रखा गया है। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई प्रातः 10 बजे से 14 अगस्त को सांय 6 बजे तक अमानत राशि जमा करवाकर, 16 अगस्त से 18 अगस्त को सांय 5 बजे तक ई-निलामी में भाग ले सकते है। रीको प्रबन्धन द्वारा ई-निलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को भूखण्ड की वास्तविक स्थिति देखने की सुविधा प्रदान करते ई-निलामी में रखे गये प्रत्येक भूखण्ड के साथ उसके 360 डिग्री व्यू की फोटो अपलोड की है, जिसमें आवेदक इच्छित भूखण्ड की वास्तविक स्थित के बारे में जान सकेंगे।
-0-

भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप 04 को

बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बाड़मेर (सैनिक विश्राम गृह) में स्टेशन कमांडर, जालिपा मिलिट्री स्टेशन के तत्वावधान एक मेडिकल कैंप का आयोजन 04 अगस्त को प्रांतरू 9ः30 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ और जनरल सर्जन अपनी सेवाएँ देंगे तथा साथ ही शिविर के दौरान दवाइयां भी उपलब्ध करवायी जाएगी। कैंप में आने वालों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान पेंशन और विविध समस्याओं से सम्बंधित मामलों को हल करने में भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारियों की मदद करने के लिए एक प्रलेखन प्रकोष्ट की स्थापना की गयी है। उन्होंने बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओ से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस मेडिकल कैंप की सुविधाओं का लाभ उठाए।
-0-

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का 7 व 8 अगस्त को

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाडमेर, 01 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिन्दु संख्या-47 राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 07 व 08 अगस्त को टाउन हॉल में किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी) नाटक, चित्रकला (पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ती चित्र) आशू भाषण, पैनल डिस्कस (समूह चर्चा) स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यन्त्र-हारमोनियम, तबला, बासुरी, गीटार, सितार, मृदंग, बीणा, फोटोग्राफी साथ ही राजस्थान की लुप्त कला फड, रावण हत्था, रम्मत अलगोजा माण्डणा, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि का आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों को कला रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
-0-

बाड़मेर में होगी शुभ शुरुआत - अगस्त माह में होगा उत्सवों का उल्लास

सवा लाख महिलाओ को मिलेंगे स्मार्ट फोन

साढ़े चार लाख जनो को होगा फूड पैकेट का वितरण
1.10 लाख लोग खेलो से बढ़ाएंगे हैपीनेस इंडेक्स
बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर जिले में अगस्त माह में शुभ शुरुआत होगी। इस दौरान राज्य सरकार तीन बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा।
    जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि तीन आयोजनो के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव की वीसी के दौरान उन्होंने पीपीटी के जरिए तैयारियो की जानकारी दी।
  पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और इसमें 1.10 लाख लोगो की भागीदारी से जन-जन के कार्यक्रम बनाया जाएगा।
इन खेलों को उत्सवों के रूप मनाने से जिले में हैपीनेस इंडेक्स में वृद्धि होगी। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे 1, 22, 261 महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में 1058 उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत 4,40,103 लोगो को फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
योजना के प्रथम चरण के तहत 1 लाख 22 हजार 261 महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। साथ ही 9 माह की इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी एवं विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया। जिसमें शिविर की तिथि, स्थान एवं शिविर में आते समय लाने वाले दस्तावेजों की सूची अंकित होगी। लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना पासपोर्ट फोटो, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।
अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना
माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए 15 अगस्त से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जा रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 15 अगस्त से प्रारम्भ इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को माह के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जाएगा। इस किट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जायेगा। राशन की दुकान पर राशन की तरह ही बायोमैट्रिक तरीके से यह अन्नपूर्णा फूड किट दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि महंगाई राहत कैंप के तहत जिले के 4 लाख 40 हजार 794 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
राजीव गांधी ओलंपिक खेल
राजस्थान सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन 05 अगस्त से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन खेलों का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
-0-

सोमवार, 31 जुलाई 2023

सुरक्षित और सुगम सड़क मार्ग से बढ़ी राजस्थान की विकास गति : मुख्यमंत्री

 राजस्थान विकास की मजबूत राह पर

2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 गांवों में बनंेगी नवीन सड़कें
मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, गांव-ढाणी तक सड़कों की सौगात
बाड़मेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर गांव-ढाणी को मजबूत सड़कों से जोड़ने का संकल्प साकार हो रहा है। इससे प्रदेश की विकास गति और अधिक बढ़ने के साथ नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही पूरे देश में राजस्थान की मजबूत सड़कों की सराहना हो रही है।
श्री गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से 2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 राजस्व गांवों की नवीन डामर सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। श्री गहलोत ने कहा कि किसी भी प्रदेश और गांवों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों ने मिलकर इस दिशा में बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा है। आज राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। इसमें निर्माणकर्ता ठेकेदारों की भी अहम भूमिका रही है।
65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 लाख कि.मी. से अधिक सडकों का विकास कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी तक 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हो चुका है। नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में भी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़कें बनवा रहे हैं। आगे भी नवीन सड़क निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने से आमजन को राहत मिली है। यह गति बनी रहेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं से मिली राहत
श्री गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण से पात्र प्रदेशवासियों को विभिन्न 10 योजनाओं में लाभ मिल रहा हैै। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में प्रति सिलेंडर 500 रुपए में, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री, महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार का प्रावधान, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही है। श्री गहलोत ने लाभार्थियों से वंचितों को भी योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया।
5 अगस्त से ग्रामीण-शहरी ओलम्पिक
श्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ 5 अगस्त से होगा। अभी तक 58 लाख से अधिक हर उम्र, हर वर्ग के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर नया रिकॉर्ड बनाया हैै। उन्होंने आमजन से खेल मैदान में टीम भावना और स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा के लिए आह्वान किया।
गांवों के लिए जीवनदायिनी सड़कें
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 31 जिलों की 106 विधानसभा क्षेत्रों के 1514 गांवों में नवीन सड़कों के निर्माण से गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवहन सुविधा में सुगमता आएगी। किसानों की आय में वृद्धि होगी। ये सड़कें गांव और ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। विभाग द्वारा शेष गांवों को भी शीघ्र ही सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में 16 हजार 123 करोड़ रुपए की लागत से 23 हजार कि.मी. सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक 32 हजार 384 करोड़ रुपए से 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हुआ है।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण से प्रदेश के विकास की राह अधिक मजबूत हुई है। राज्य सरकार प्रतिबद्धता से इस कार्य में आगे बढ़ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से एवं जनगणना वर्ष 2011 के पश्चात घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़ की लागत से सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अभी तक 89 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके है। नवीन शिलान्यास से प्रदेश के 91 प्रतिशत गांव जुड़ जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री चिन्न हरी मीणा तथा वीसी के माध्यम से सभी जिलों से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व आमजन जुड़े।
-0-






प्रतिभाओं की खोज के लिए युवा महोत्सव एक अभिनव पहल - जैन

राजस्थान युवा महोत्सव के तहत विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 31 जुलाई। बजट घोषणा के अन्तर्गत लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाऊन हॉल में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव समारोह का आयोजन राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के प्रतिभागियों ने शिरकत की तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, समाजसेवी खरताराम, उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक कृष्णसिंह महेचा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन, विभिन्न प्रतियोगिताओ के निर्णायकगण, प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करने तथा उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल बनाने के उद्देश्य से बजट घोषणा में राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन को सम्मिलित किया है। उन्होनें कहा कि इस आयोजन के जरिए युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया है। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के जरिए राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कलाओं एवं संस्कृतियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।  
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि युवा महोत्सव की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में युवा कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह ने कहा कि राजस्थान युवा महोत्सव के तहत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गायन समुह, लोक नृत्य समुह, राजस्थान की लुप्त कलाएं, एकाभिनय, थीम बेस्ड स्किट, क्ले मॉडल, समूह चर्चा, काव्य पाठ, योग, मार्शल आर्ट्स, फोटोग्राफी, चित्रकला, पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन इत्यादि 17 प्रकार की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होनें कहा कि उक्त आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने कहा कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे तथा इसके उपरान्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। उक्त कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम जोशी द्वारा किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, नृत्य, वादन, नाटक, चित्रकला, योग इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के युवाओं एवं कलाकारों ने जोश एवं उमंग के साथ हिस्सा लिया।
-0-

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय - 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

बाडमेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। जिसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
इस आधार पर मुख्यमंत्री ने इन किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है। 
-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह-2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक 02 अगस्त को

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त, 2023 को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 02 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उक्त बैठक में कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में 12 बजे आयोजित होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अब तक की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने का श्रम के निर्देश दिए।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना - प्रीमियम राशि जमा कराने की अवधि में बढ़ोतरी

गैर ऋणी कृषको को 05 और ऋणी कृषको 10 अगस्त तक छूट
बाड़मेर, 31 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनार्न्तगत खरीफ 2023 में गैर ऋणी कृषकों के प्रीमियम डेविट करने, पॉलिसी सृजन एवं बीमा कंपनी को कृषक प्रीमियम प्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त एवं ऋणी कृषकों के खातों से प्रीमियम डेबिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाई गई है।
   जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनार्न्तगत खरीफ 2023 में गैर ऋणी कृषकों के प्रीमियम डेविट करने, पॉलिसी सृजन एवं बीमा कंपनी को कृषक प्रीमियम प्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त और ऋणी कृषकों के खातों से प्रीमियम डेबिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान उक्त योजना में निर्धारित दिनांक तक अपनी प्रीमियम राशि जमा करा सकता है।

-0- 

बाड़मेर को बड़ी सौगात - मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यास

जिले को मिली 1200 करोड़ रूपये की 803 सड़के

बाड़मेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले को बहुत बड़ी सौगात दी। उन्होंने जिले की 1286 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 803 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। 
   इस दौरान सोमवार को दोपहर 12.00 बजे जिला कलेक्टेªट काॅन्फ्रेस हाॅल में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चैधरी, राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन, पूर्व वकएफ मंत्री और विधायक अमीन खान, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली तथा जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित मोजूद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद सिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अधिक्षण अभियंता संजीव जैन, समाजसेवी खरथा राम चौधरी, बच्चू खान समेत कई लोग मौजूद रहे।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बाडमेर पंचायत समिति की 11342.50 लाख की लागत से 287.75 किलोमीटर, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 3400 लाख की लागत से 87 किलोमीटर, बायतु पंचायत समिति की 11548 लाख की लागत से 248.7 किलोमीटर, पाटोदी पंचायत संमिति की 9508 लाख की लागत से 238.70 किलोमीटर, गिडा पंचायत संमिति की 15020 लाख की लागत से 359 किलोमीटर, सिणधरी पंचायत संमिति की 4140 लाख की लागत से 100.55 किलोमीट स ड को का शिलान्यास किया।
    इसी तरह मुख्य मंत्री द्वारा
बालोतरा पंचायत संमिति की 3602.50 लाख की लागत से 94़.5 किलोमीटर, कल्याणपुर पंचायत समिति की 626.25 लाख की लागत से 17.25 किलोमीटर, सिवाणा पंचायत समिति की 2865 लाख की लागत से 77 किलोमीटर, समदडी पंचायत समिति की 210 लाख की लागत से 5.75 किलोमीटर, चैहटन पंचायत समिति की 11060 लाख की लागत से 276.5 किलोमीटर, धनाउ पंचायत समिति की 5342 लाख की लागत से 131.55 किलोमीटर, फागलिया पंचायत समिति की 1240 लाख की लागत से 31 किलोमीटर, सेडवा पंचायत समिति की 3800 लाख की लागत से 95 किलोमीटर, गडरारोड पंचायत समिति की 5422.50 लाख की लागत से 178.50 किलोमीटर, रामसर पंचायत समिति की 315 लाख की लागत से 9 किलोमीटर, शिव पंचायत समिति की 8270.50 लाख की लागत से 221.30 किलोमीटर, गुडामालानी पंचायत समिति की 6802.50 लाख की लागत से 170 किलोमीटर, आडेल पंचायत समिति की 6242.50 लाख की लागत से 141 किलोमीटर, पायलाकला पंचायत समिति की 6035 लाख की लागत से 147 किलोमीटर, धोरीमन्ना पंचायत समिति की 20072 लाख की लागत से 529 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। 
   इस कायकर्म का जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक ओर पंचायत मुख्यालय तक सीधा प्रसारण किया गया। सभी कायक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किए गए, जिसमे प्रधान, सर पंच समेत जनप्रतिंधियो ने भाग लिया। जिले में 250 सम अधिक आबादी के राजस्व गांवों और आबादी के गांवों को डामर सडक के जोडने के कार्याें की स्वीकृति प्रदान की गई।
-0-

रविवार, 30 जुलाई 2023

ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव - भगवान महावीर टाऊन हाॅल में शुभारम्भ कार्यक्रम सोमवार 31 जुलाई को

बाड़मेर, 30 जुलाई। राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव के तहत स्थानीय महावीर टाऊन में राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। 

मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव 2023 हेतु बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण के समस्त युवा कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष है तथा जिन्होनें अॉनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे समस्त कलाकार आज 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। उन्होनें बताया कि समस्त कलाकार कार्यक्रम एवं विषयवस्तु की प्रस्तुति हेतु आवश्यक समस्त प्रकार की सामग्री स्वयं लाना सुनिश्चित करें। उन्होनें आमजन से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कलाकारों का हौसला बढ़ाएं। 
-0-

मुख्यमंत्री का शिलान्यास कार्यक्रम सोमवार को

बाड़मेर को मिलेगी 1286 करोड़ रूपये की 803  सड़कों की सौगात

बाड़मेर, 30 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 31 जुलाई, सोमवार को दोपहर 12.00 बजे बाड़मेर जिले की 1286 करोड़ रूपये की लगभग 803 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा। 
 जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम जिला स्तरीय कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। जिसमेें जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कार्मिक भाग लेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

शनिवार, 29 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम 31 जुलाई को

बाड़मेर को मिलेगी 1286 करोड़ रूपये की 803  सड़कों की सौगात

बाड़मेर, 29 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 31 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे बाड़मेर जिले की 1286 करोड़ रूपये की लगभग 803 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा। 
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम जिला स्तरीय कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। जिसमेें जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कार्मिक भाग लेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

        

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाड़मेर, 28 जुलाई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रणाली से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल, इलैक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेकट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे। साथ ही उन्होने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ हो रहे नॉन- इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ब्यूटी कल्चर शाखा में डिप्लोमा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त है। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर से इन नंबरो 8764043223, 9571537778 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया शहर का भ्रमण

सौंदर्य के साथ सफाई का रखे विशेष ध्यान

बारिश के बाद जल निकासी के हो खास प्रबंध - पुरोहित
बाडमेर, 28 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को शहर का व्यापक भ्रमण कर साफ सफाई और जन सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शहर की विष्णु कॉलोनी, बलदेव नगर, राजीव नगर, सिणधरी रोड़ स्थित नाले और निचली बस्तियों का निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होने शहर के गन्दे नालों के साफ सफाई करने के साथ बन्द पड़े नालों को खुलवाने के निर्देश दिए ताकि शहर के गन्दे पानी की निकासी में कोई बाधा ना हो।
  जिला कलेक्टर ने विष्णु कॉलोनी, बलदेव नगर, राजीव नगर, और निचली बस्तियों मे रह रहे लोगो से संवाद किया तथा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    पुरोहित ने जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मच्छरों से हाने वाली बिमारियों की रोकथाम की जा सके। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जल भराव क्षेत्रों समय पर दवाई छिडकाव करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने खाली पड़े प्लॉट जिसमें जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है को पानी बाहर निकालने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के क्षेत्र और घरों में पानी इकठा ना होने दे और नियमित रूप से अपने घरों में कुलर, गमलों और आसपास के स्थानों की साफ सफाई करे ताकि मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचा जा सके। निरीक्षण की कड़ी में जिला कलेक्टर ने चौहटन रोड़ पर निर्माणाधीन पुलिए का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कार्य को गति देते हुए जल्द पुरा करने के निर्देश दिए।
  निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य और अधिशाषी अभियंता पुरखाराम समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

‘‘से नो टू प्लास्टिक‘‘ थीम पर छात्र देगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बाडमेर, 28 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आई.क्यु.ए.सी. के तत्वाधान में जसदेर धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शनिवार को अभियान चलाया जाएगा।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत हमारा पहला प्रोग्राम हिल्ली स्मृति उद्यान में था उसी कड़ी में हमारा दूसरा प्रोग्राम जसदेर धाम में होगा। उन्होने बताया कि आई.क्यु.ए.सी. के तत्वाधान में विज्ञान संकाय के नेचर फ्रेंड ग्रुप के साथ ‘‘से नो टू प्लास्टिक‘‘ थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान शनिवार को जसदेर धाम में अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बच्चो की इस मुहिम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक का उपयोग नही करने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान में महाविद्यालय के सभी प्राचार्य और विद्यार्थी भाग लेगें।
-0-

31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगें किसान

बीमित राषि का 2 प्रतिशत प्रीमियम जमा कराना होगा

  बाडमेर, 28, जुलाई। फसल खराबें से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसानों के लिए राहत की खबर है कि राज्य सरकार ने खरीफ के लिए फसल बीमा की अधिसूचना जारी कर दी है। जिलें के लिए खरीफ 2023 में फसलों का बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंष्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लि. को अधिकृत किया गया है।
  जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकेंगें। फसलों का बीमा कराने पर बुवाई से लेकर कटाई तक विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का 2 फीसदी प्रीमियम राशि जमा करानी होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों द्वारा खेतों में वास्तविक रूप से बोई गई फसलों की बुवाई की सूचना संबंधित बैंक या सहकारी समिति में 29 जुलाई तक लिखित में देनी होगी, ताकि वास्तविक बुवाई अनुसार फसलों का बीमा संबंधित बैंक या सहकारी समिति में किया जा सकें। फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, गैर ऋणी, बटाईदार किसान ले सकेंगें।
  कृषि सयूक्त निदेशक डॉ जी एल कुमावत ने बताया कि जिन किसानों ने 31 जुलाई तक किसी भी वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत कराया है उन किसानों का बीमा संबंधित बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा, वहीं जिन किसानों ने ऋण नहीं ले रखा है वे ई-मित्र केन्द्र या किसी भी बैंक या समिति के माध्यम से फसलों का बीमा करा सकते है। गैर ऋणी किसान भूमि की नवीनतम जमाबंदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाकर फसलों का बीमा करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृषक फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर संपर्क कर सकते है।
-0-

जिला कलेक्टर की अपील

आमजन मौसमी बीमारियों से रहे सजग-पुरोहित

आई फ्लू के प्रति बरते सावधानी
बाडमेर, 28 जुलाई। जिले में हो रही निरन्तर बारिश के कारण पनप रही मौसमी बिमारियों को लेकर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आमजन से मौसमी बीमारियों को लेकर सजग रहने की अपील की।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में निरन्तर हो रही बारिश के कारण मच्छरों से होने वाली बिमारियां निरन्तर बढ़ रही है। जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे सभी नियमित रूप से अपने घरों में कुलर, गमलों और आसपास के स्थानों की साफ सफाई करे ताकि मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचा जा सके। उन्होने सभी बच्चों को पुरी आस्तीन और पेन्ट पहनाने को कहा ताकि बच्चों को मच्छर ना काटे। घरों के आसपास जहां पानी इकठा होता हो वहां दवाई एवं केरोसीन का छिडकाव करे। परिवार के किसी सदस्य को बुखार आने पर तुरन्त चिकित्साधिकारी की सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करे ताकि जल्दी स्वास्थ्य लाभ हो।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये साथ ही आमजन से सहयोग की अपील की।
-0-

जिला कलेक्टर ने ली सेड़वा में उपखण्ड स्तरीय बैठक

धरातल पर हो योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन - पुरोहित

बाडमेर, 28 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक पंचायत समिति सेड़वा सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी विभागों के अधिकारियों से समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की तथा अधिकारियों को योजनाओं को बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी और उचित मुल्य की दुकान का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक लेवल अधिकारियों को ग्राम पंचायत जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर मैन बाजार में दुकानदारों व ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागृत किया।
इस दौरान सेड़वा उपखण्ड अधिकारी अव्हाद निवृति सोमनाथ, सेड़वा तहसीलदार छैलसिंह, धनाउ तहसीलदार रूपाराम, सेड़वा विकास अधिकारी गोपाराम, फागलिया विकास अधिकारी अणदाराम, धनाउ विकास अधिकारी मानाराम, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हरखाराम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजीवन विश्नोई एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक

बच्चों के बेहतर भविष्य की संकल्पना साकार हो - पुरोहित

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बाल नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत जॉइन्ट एक्शन प्लान में त्रैमासिक समीक्षा, बाल कल्याण समिति के दर्ज प्रकरणों, राजकीय दत्तक ग्रहण संसाधन एजेन्सी में दत्तक ग्रहण और बाल श्रम पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय समय पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होने बाल श्रम में लिप्त बच्चों को संयुक्त अभियान चलाकर पहचान करने पर बल दिया ताकि उन्हे बालश्रम जैसे कुचक्र से निकालकर एक बेहतर भविष्य की तरफ दिशा प्रदान की जा सके। जिला कलेक्टर ने बाल नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत एच एवं एक्स श्रेणी की दवार्दयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर, मेडिकल फर्म की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए पाबन्द किया। साथ ही समिति के सभी सदस्यों को शहर के वांछित स्थानों पर मिलकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षक ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि बाल कल्याण समिति के समक्ष जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक कुल 43 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 31 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। साथ ही अप्रैल 2023 से जुन 2023 में प्राप्त कुल 43 प्रकरणों में से 28 का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होने राजकीय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण पर चर्चा करते हुए बताया कि इस संस्था में 0 से 06 वर्ष तक के अनाथ, परित्यक्त और अभ्यर्पित बालको को रखा जाता है। 2017 से अब तक कुल 60 बच्चें प्रवेशित हुए जिनमें से 48 बच्चों को गोद प्रक्रिया से दिया जा चुका है।
बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह समेत सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे।
-0-

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।

 जिला बाल संरक्षक ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि उक्त बैठक में बाल नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत "जॉइन्ट एक्शन प्लान में त्रैमासिक समीक्षा, बाल कल्याण समिति के दर्ज प्रकरणों, राजकीय दत्तक ग्रहण संसाधन एजेन्सी में दत्तक ग्रहण और बाल श्रम पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने बाबत निर्देशित किया।
-0-

जिला जल और स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक 02 अगस्त को

बाड़मेर, 27 जुलाई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल और स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में 02 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कॉन्फेस हॉल में आयोजित की जाएगी।

जन स्वास्थ्य अभि० विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं डी.डब्ल्यू.एस.एम के सदस्य सचिव भरतसिंह ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं निविदा एवं कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा, डीपीएमयू / आईएसए थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, बी. डब्ल्यू.एस.सी के गठन एवं ग्राम कार्य योजना की प्रगति एवं आईएमआईएस पर इन्द्राज की स्थिति, पी. डब्ल्यू.एस. के बैंक में खाते खुलवाने एवं सहभागिता राशि की स्थिति,जिला कार्य योजना के निर्माण एवं अनुमोदन, एफएचटीसी निर्धारित लक्ष्य / प्रगति एवं एक्शन प्लान, राजकीय विद्यालय / आगनवाडी केन्द्र / स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केंद्रों में नल कनेक्शन के कार्यों की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्य योजना, वेपकोस को आवंटित कार्यों की प्रगति, जल जीवन मिशन के सुदृढीकरण एवं वी.डब्ल्यू. एस. सी सदस्यों को प्रशिक्षण पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने डी.डब्ल्यू. एस. एम के सभी सदस्य एवं सहयोजित सदस्यों को बैठक में निश्चित समय पर उपस्थित होने बाबत निर्देशित किया।
-0-

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय लाभार्थी संवाद

प्रदेशवासियों के सुख-दुख में भागीदार बनकर कार्य कर रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

बाड़मेर के दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में आठ करोड़ का हस्तांतरण
बाड़मेर, 27 जुलाई। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत गुरुवार को द्वितीय लाभार्थी उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिबिटी के जरिए  लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की। उन्होंने एक बटन दबाकर एक साथ मई और जून में 196000 गैस सिलेंडर की सब्सिडी 7 करोड़ 97 लाख 68 हजार 998 रूपये लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किए। 
  जिला स्तर पर गुरुवार को बालोतरा और बाड़मेर में जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
यह कार्यक्रम टाउन हॉल बाड़मेर और बालोतरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया।
बाड़मेर में भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय  लाभार्थी उत्सव में गोसेवा आयोग अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित और पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद मौजूद रहे। वही बालोतरा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा विशेषाधिकारी राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, बालोतरा विकास अधिकारी महेश सिंह चौहान, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ लाभार्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के सुख-दुख में भागीदार बनकर विगत साढ़े चार वर्ष में जो कार्य किए वो अभूतपूर्व हैं तथा इनकी घर-घर में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 500 रुपये में गैस सिलेण्डर के साथ ही महंगाई से राहत देने वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। 
इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के पंजीकृत उपभोक्ताओं को लाभ हस्तांतरण का यह दूसरा चरण है। इससे पूर्व 5 जून को मुख्यमंत्री ने लगभग 14 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं के खातों में करीब 60 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित की गई थी। जो वादा किया वो निभाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से 10 योजनाओं के लाभ की गारन्टी दी जा रही है, जिनमें से 8 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी है। इंदिरा गांधी गैस सिलेन्डर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के अन्तर्गत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली, महात्मा गाँधी नरेगा योजना के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार, इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन का रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है।श्री गहलोत ने कहा कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना गारंटी के तहत 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त, 2023 से प्रारम्भ होगा। वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना भी शीघ्र लागू होगी। महंगाई से त्रस्त हैं देश के आम नागरिक श्री गहलोत ने कहा कि आज देश का आम नागरिक बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना लागू की, लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ते हुए 1150 रुपए तक पहंुच गई। इसी प्रकार टमाटर के दाम भी 150 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। निरंतर बढ़ रही महंगाई से आमजन में रोष है। केन्द्र सरकार को आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने के लिए ही राज्य सरकार मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। देश के कई अन्य राज्य भी इस पहल का अनुकरण कर रहे हैं।न्यूनतम आय की गारंटी का कानून बनाने वाला पहला राज्यश्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां कानून बनाकर न्यूनतम आय की गारंटी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ एकल नारी, विधवा, बुजुर्ग एवं निशक्तजनों को पेंशन दी जा रही है। न्यूनतम पेंशन की राशि 1000 रुपये कर दी गई है। राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ ही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पालनहार योजना के अंतर्गत करीब 6 लाख बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। यह योजना उनके जीवन को सही दिशा देने में मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में पालनहार सहित अन्य योजनाओं को दायरे में लाकर न्यूनतम आय की गारंटी कानून को और सशक्त बनाया जाएगा। 
मणिपुर में हालात चिंताजनक
 मुख्यमंत्री ने मणिपुर के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ से किया जाना अनुचित है। भ्रामक तथ्यों पर आधारित खबरों से प्रदेश के लोगों का मनोबल गिरता है। राज्य में एफआईआर की अनिवार्यता से आकड़ों में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लोगों को न्याय सुनिश्चित हो रहा है। लाभार्थी बोले, सस्ते सिलेंडर से मिली महंगाई से राहत- मई एवं जून की सब्सिडी का पैसा खाते में आ गया है। एकल नारी के तौर पर मिल रही मेरी पेंशन भी बढ़कर अब 1000 रुपये हो गई है। सरकार की मदद से बच्चों को पढ़ाने में सुविधा हो गई है। - श्रीमती पप्पन शर्मा, बूंदी- 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने से बहुत खुशी हुई। राज्य सरकार की योजनाओं से सभी महिलाएं खुश हैं। रोड़वेज में किराया आधा करने से भी बहुत फायदा हुआ है। - श्रीमती सुनीता, चित्तौड़गढ़- पालनहार योजना में मिल रही सहायता राशि बढ़कर 1500 रुपये हो गई। 125 दिन के रोजगार के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे बहुत खुश हूं। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाऊंगी। - श्रीमती पवन कुमारी, धौलपुर- गैस सिलेण्डर सस्ता होने से हमारी चिन्ता दूर हो गई। खाते में पैसे आ गए हैं। राज्य सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी हैं। - श्रीमती मंजू देवी, जैसलमेर- महंगाई राहत कैम्प में मुझे 7 योजनाओं का लाभ मिला। 500 रुपये में गैस सिलेण्डर सहित अन्य योजनाओं के लाभ से सम्बल मिला है। - श्रीमती चांद कंवर, दूदू- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पहले गैस सिलेण्डर खत्म होने से पूर्व ही चिन्ता सताने लग जाती थी। लेकिन अब 1150 की बजाय 500 रुपये में ही सिलेण्डर मिलने से राहत मिली है। - श्रीमती सीमा भाम्बी, जयपुर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा वो कर के दिखाया। कोरोना काल में राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंधन करते हुए ‘कोई भूखा नहीं सोये’ के संकल्प को साकार किया। पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। महंगाई राहत कैम्पों में दिये जा रहे 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से आमजन को महंगाई से राहत मिली है।
-0-


बुधवार, 26 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

अगस्त में आयोजित होने वाले उत्सवों की हो व्यापक तैयारी

मौसमी बीमारियों के उपचार को हो पुख्ता प्रबंध - पुरोहित
बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा की। साथ ही आगामी माह अगस्त में आयोजित होने वाले राज्य सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी के निर्देश दिए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि अगले महीने के दौरान 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा। ये तीनों अति कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और आमजन के व्यापक हित में है। इसलिए इनके वृहद स्तर पर आयोजन के लिए अभी से सभी तैयारियां आरंभ कर दी जाए।
पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और आमजन की भागीदारी से इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाया जाए। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे एक लाख महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में सभी उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर तीनों योजनाओ की आवश्यक तैयारीया निर्धारित समय पर पूरी करने को कहा।
इस दौरान पुरोहित ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ में अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनबड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षा की।
पुरोहित ने बताया कि जिले में बिप्रजॉय और मानसून की बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई है। ऐसे में जलजनित बीमारियों और मलेरिया डेंगू आदि के उपचार हेतु चिकित्सा संस्थानों में विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इन दिनों आई फ्लू भी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में इसके बचाव और उपचार के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाए।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने बिजली और जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती और जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

जिले में पंचायतीराज के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

13 अगस्त को प्रस्तुत किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र, 20 अगस्त को मतदान

संबंधित पंचायत क्षेत्रों मे आचार संहिता लागू
बाड़मेर, 26 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थानों के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडीसर, भादरेश व आदर्श उण्डखा, बाड़मेर ग्रामीण की आदर्श चवा, बालोतरा की भीमरलाई, पचपदरा व किटनोद, आडेल की धोलपालिया नाडा, चौहटन की उपरला, चौहटन व सणाउ, सिणधरी की अरणियाली महेचान, गिड़ा की गिड़ा, सिवाना की देवन्दी, पायला कलां की सड़ा धनजी व रामदेवरा तथा धोरीमना की राणासर कलां व खुमे की बेरा में रिक्त सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के पदो पर उपचुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 04 अगस्त को लोकसूचना जारी की जाएगी। वहीं 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मई 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने तथा इन्ही पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम विवरण
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि घोषित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 4 अगस्त को नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि रविवार, 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं सोमवार, 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
आचार संहिता लागू
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित समस्त पंचायत क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपचुनाव से संबंधित क्षेत्र में ऐसा कोई कृत्य न हो, जिससे की आदर्श आचार संहिता भंग होने का अंदेशा रहे।
यहां होगें सरपंच व उप सरपंच पदों के लिए उपचुनाव
उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत धोलपालिया नाडा में रिक्त सरपंच के पद तथा पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत आदर्श उण्डखा, पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत भीमरलाई एवं पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत देवन्दी में रिक्त उप सरपंच के पदों के उपचुनाव कराए जाएंगे।
-0-

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का स्मरण

बाड़मेर, 26 जुलाई। 24 साल पहले आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय हासिल की थी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दिन को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने साहस, वीरता और जांबाजी का ऐसा परिचय दिया है जिस पर हर देशवासी को गर्व महसूस होता है। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई व बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर लड़ी गयी इस जंग में हमारे देश ने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था और 1300 से ज्यादा हमारे सैनिक घायल हुए थे। बाड़मेर के सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर जिले के शहीदों को कर्नल विक्रमसिंह राठौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बाड़मेर, ओनेरी कैप्टेन हीरसिंह भाटी, वीर नारियों, वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों, 17 गार्ड रेजिमेंट के अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी, जवान और स्थानीय लोगों ने शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा साल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और आये हुए सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों के अदम्य साहस पर अपने विचार प्रकट किये। अंत में भारत माता की जय और शहीदों की जय पुकारते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
-0-

लाभार्थी उत्सव गुरूवार को , सीधे खातों में मिलेगा लाभ

 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

बाड़मेर और बालोतरा में होगा जिला स्तरीय समारोह
बाडमेर, 26 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना लाभार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के माध्यम से निम्न आय वर्ग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारको को 500 रूपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गुरुवार को आयोजित इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी तथा राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर एवं जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि समारोह में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होने विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री बुधवार को रहेंगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 25 जुलाई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी जोधपुर से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जनसुनवाई और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे शाम 6 बजे बाड़मेर पहुंच कर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
-0-

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 - मतदाता जागरूकता के लिए अस्पताल की प्रचियो पर स्लोगन लिखे

बाडमेर, 25 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित की पहल पर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्येनजर मतदाता जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के निजी अस्पताल मन्नत हॉस्पिटल द्वारा नवाचार प्रारम्भ किया गया है।

अस्पताल के संचालक कुलदीप चौधरी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों की स्लिप पैड पर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने वाले स्लोगन ‘‘लोकतंत्र को मजबूत बनाये, मतदाता सूची में अपना नाम जुड़ाये’’ का पृष्ठांकन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अस्पताल को वोटर अवेयरनेस फोरम के रूप में ऑनलाईन पंजीकृत भी किया गया है ताकि अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों तथा उनके परिचारकों को निर्वाचन से जुड़ी विविध एप्स जैसे- वोटर हेल्पलाईन एप्प, सक्षम पीडब्ल्यूडी एप्प तथा विविध फार्मस् की जानकारी भी साझा की जा रही है।
डॉ. कमलेश पालीवाल ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में मलेरिया, डेन्गू, टाईफाईड तथा वायरल बुखार के केस लगातार बढ रहे है तथा विधानसभा चुनावों से पूर्व मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु प्रेरित करने का उचित समय है।
-0-

मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाडमेर, 25 जुलाई। जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा 29 जुलाई को मोहर्रम त्योहार पर ताजिया निकाला जायेगा।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार पुरोहित ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहर्रम पर ताजिया के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु में मजिस्ट्रेट की नियुक्त कि जाती है। उन्होने निर्देश दिए कि वे 29 जुलाई से को ताजिया निकलने से पुर्व निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे। तथा ताजिया निकलने के रास्ते में यदि कोई विवाद एवं समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेगें। साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व मय पुलिस अधिकारी व लाइसेंसदार आदि के जांच बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष नंबर 028962-222226 पर देंगे तथा कानून एवं शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखे - पुरोहित

बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति, समन्वय, सदभावना समिति की बैठक जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने बैठक में ताजिये का जूलूस निकलने के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने एवं कोई साम्प्रदायिक घटना न हो तथा असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की बाधा एवं व्यवधान पैदा न करने के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्होने अधिकारियों को ताजिया के मार्ग का पूर्ण निरीक्षण कर बिजली के तार, केबल, पेड़ों की डालियां आदि हटाने को कहा ताकि रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध न रहें।
इस अवसर पर कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक आयोजना में सभी द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है, जो खुशी की बात है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद सिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित रूट के अनुसार  ताजिये का जूलूस नगरपालिका के पीछे कसाईयों का चौक से रवाना होकर गांधी चौक, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, कोटवालों का वास, मोचियों का वास, जोशियों का वास, पनघट रोड होते हुए हनुमान मन्दिर और तेलियों का वास पहुंचेगा। वहां से रवाना होकर हनुमान मन्दिर, गांधी चौक पुनः 29 जुलाई को 4.00 बजे पर कसाईयों का वास पहुंचेगा। 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे कसाईयों के वास से रवाना होकर गांधी चौक, हनुमान मन्दिर, सब्जी मण्डी, बावडी चौक, आजाद चौक, कोटवालो का चौक, मोचियों का वास, पनघट रोड, फकीरों का तला तनसिंह सर्किल, गेहू रोड, पांच मूर्ति होते हुए करबला पहुंचेगा। उन्होंने इस मार्ग में साफ सफाई, बिजली और यातायात व्यवस्था के आवश्यक बंदोबस्त किए जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, सीमा जन कल्याण समिति के संरक्षक अम्बालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी, अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-

सोमवार, 24 जुलाई 2023

शान्ति समिति की बैठक 25 जुलाई को

बाड़मेर, 24 जुलाई। 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था साम्प्रदायिक सद्भाव व अन्य व्यवस्थाएं बनाये रखने के संबंध में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर ने उक्त बैठक में सभी सदस्यों और अधिकारियो को निर्धारित तिथी एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

कला एवं सौंदर्य के क्षेत्र में ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा

बालिकाओं के लिए विशेष रूप से रोजगार परख कोर्स प्रारंभ

बाड़मेर, 24 जुलाई। कला एवं सौंदर्य के क्षेत्र में विशेष रूप से बालिकाओं के लिए रोजगार परख कोर्स की सुविधा अब राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुरू हो चुकी है।
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य कमल पंवार ने बताया कि इस ब्यूटी कल्चर शाखा में डिप्लोमा पाठयक्रम पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मे सत्र 2023-24 से शुरू होने जा रहा है। इस दो वर्षीय डिप्लोमा में ब्यूटी थेरेपी के विषयों के साथ साथ डाइटिक्स, एनेटोमी, पर्सनालिटी ग्रूमिंग एवं कम्पुटर शिक्षा का भी अध्ययन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से राज्य के 25 सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ-साथ नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम भी शुरू किए है। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में ब्यूटी कल्चर शाखा का डिप्लोमा कोर्स 30 सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ प्रारम्भ किया जा रहा है। नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदेश के 8 महिला पॉलिटेक्निक में पहले से ही चल रहे है। महिला अभ्यर्थी जो ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर बनाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसमें प्रवेश ले सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा मे न्यूनतम 35 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन 14 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 02 अगस्त है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए इन नंबरो 9571537778 एवं 876404223 पर संपर्क करें अथवा विभागीय वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in पर विवरणिका का अवलोकन करे।
-0-

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 - रजिस्ट्रेशन करवाने का आज अन्तिम दिन

बाडमेर, 24 जुलाई। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज रजिस्ट्रेशन का अन्तिम दिवस है। इन खेलों के प्रति खिलाड़ियों के रूझान एवं आग्रह के मध्यनजर पंजीयन की तिथि को बढाकर 25 जुलाई किया गया था।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए जिले में अब तक लगभग 98 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। खेलों के इस महाकुम्भ में भाग लेने का आज अन्तिम अवसर है। उन्होने सभी बाडमेर वासियों को खेलों के महाकुम्भ में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों के शुभारम्भ की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 जुलाई के स्थान पर 5 अगस्त, 2023 कर दिया गया है। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि भी 25 जुलाई, 2023 तक बढ़ाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
-0-

राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का होगा गठन

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर गठन

तीनों बटालियन में 3072 नवीन पदों का होगा सृजन, आवश्यक सुविधाओं के लिए 21 करोड़ रुपए स्वीकृत
बाडमेर, 24 जुलाई। प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएगी। इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा। इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।
बटालियन के जिले और पंजीकृत इकाईयां
भिवाड़ी बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। इनमें 381694 पंजीकृत उद्यमध्इकाईयां है। चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी जिले की 239339 पंजीकृत इकाईयां है। वहीं, बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, जालोर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे। इनमें 353528 पंजीकृत इकाईयां है।  
बटालियनों में 3072 पदों का सृजन
श्री गहलोत ने तीनों बटालियन के लिए कुल 3072 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति बटालियन कमाण्डेंट, डिप्टी कमाण्डेंट का एक-एक पद, सहायक कमाण्डेंट के 10, कम्पनी कमाण्डेंट के 9 पद, प्लाटून कमाण्डर के 45 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 200 और कॉनिस्टेबल के 734 पद, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, चिकित्सक, नर्स का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद, कुक के 10 पद स्वीकृत किए गए है।  
21 करोड़ रुपए की भी वित्तीय स्वीकृति
श्री गहलोत ने बटालियन्स को विभिन्न वाहन, फर्नीचर इत्यादि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इस स्वीकृति से प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने पूर्व में राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में घोषणा की थी।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सकारात्मक सोच व पुर्ण निष्ठा के साथ गतिविधियों को समय पर करें संपादित - पुरोहित

बाडमेर, 24 जुलाई। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल में संचालित जिला स्तरीय उप प्रधानाचार्य क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने औचक निरीक्षण किया।  
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने वर्तमान में नव चयनित उप प्रधानाचार्य का छः दिवसीय क्षमता संवर्धन आवासीय शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। जिला कलेक्टर ने सभी संभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करना चाहिए एवं प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने विद्यालय में करना चाहिए। उन्होने सभी संभागीयों को सकारात्मक सोच व पुर्ण निष्ठा के साथ विभिन्न गतिविधियों को समय पर संपादित करने को कहा। उन्होने इच्छाशक्ति के साथ प्रशिक्षण को वास्तविक धरातल पर क्रियान्वित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों को समय पर आयरन की टेबलेट उपलब्ध करवाने, उडान योजना के तहत बालिकाओं को सैनेट्ररी नेपकीन वितरण करने और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को दुध उपलब्ध करवाने संबंधी जानकारी साझा की। उन्होने सैनेट्ररी नैपकिन का उपयोग करके सुरक्षा और गरिमा के साथ माहमारी का प्रबन्धन करने के लिए बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल से रवि पाठक से चर्चा की।
  इस अवसर सीडीईओ सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जांगिड़, सहायक परियोजना समन्वयक एडीपीसी के जयप्रकाश व्यास, प्रशिक्षण प्रभारी श्रीराम मंडा, व्यवस्थापक दिलीप सिंह भादरेश, तेजाराम सियोल, बांकाराम सांजटा, एसआरजी कमल किशोर कुमावत, आदूराम जांदू, अर्जुनराम गढ़वीर, शिव कुमार तथा संपूर्ण संभागी उपस्थित रहे।
-0-






विधानसभा चुनाव 2023 - चुनाव संबंधी कार्य समन्वय के साथ समय पर हो सम्पादित - पुरोहित

बाड़मेर, 24 जुलाई। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कार्यों को सूचीबद्ध करने एवं निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार आदेश जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के घोषणा से पूर्व के कार्यो में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कार्यो को सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह चुनाव संबंधी सामग्री के लिए विभिन्न निविदाए और लेखा कार्य भी समय पूर्व पूर्ण कराए। इसी प्रकार साइबर क्राइम, कम्यूनिकेशन, नेटवर्किंग, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सिविजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, पेड़ न्यूज आदि कार्यों की भी तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियांे और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अति आवश्यक है। इस दौरान उन्होने सभी चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की। उन्होने मतदाता के नामाकंन बढाने और चुनावों में उनकी भागीदारी को बढाने के निर्देश दिए। उन्होने राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने एवं मतदाता हैल्प लाइन नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को समन्वय के साथ चुनाव संबंधी कार्यो को पुर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, राजस्व अपील अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जिला कोषाधिकारी जसराज ने उक्त बैठक में अपने से संबंधित कार्यो की जानकारी दी। बैठक में सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव 27 जुलाई को

बाडमेर, 24 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 जुलाई, गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना लाभार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के माध्यम से निम्न आय वर्ग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारको को 500 रूपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 27 जुलाई को इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी तथा राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर एवं जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि समारोह में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना की राशि लाभार्थियों के खा में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होने विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

शनिवार, 22 जुलाई 2023

वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री 23 जुलाई को रहेंगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 22 जुलाई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी रविवार सुबह 11.30 बजे श्री बलदेवराम मिर्धा किसान शिक्षण संस्थान शिव के स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। वे रात को 10.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक - फ्लैगशिप योजनाओं की उपखंड स्तर पर हो माइक्रो मॉनिटरिंग

बकाया राजस्व प्रकरणों का हो तुरंत निपटारा - पुरोहित

बाड़मेर, 22 जुलाई। जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखण्ड स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कीे जाए। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर होता है, इसलिए उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक लेवल पर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी हर सप्ताह दो फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर धरातल पर उनकी पड़ताल करें एवं अपनी साप्ताहिक बैठक में सभी फ्लैगशिप योजनाओं की संबंधित ब्लॉक में प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का 5 अगस्त से वृहद स्तर पर आयोजन हो रहा है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव के रूप में मनाया जाए और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। विशेषकर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए गांवो में हैपीनेस इंडेक्स में वृद्धि संभव है। साथ ही आगामी दिनों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत फूड पैकेट वितरण की भी सभी तैयारियां पूरी करने को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ के नियमित निरीक्षण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध वितरण से कोई भी बच्चा वंचित नहीं हो।
जिला कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। साथ ही राज्य सरकार की त्रि स्तरीय जनसुनवाई में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी क्रियान्वयन को कहा। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जनसुनवाई के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से सम्पर्क पर दर्ज करने एवं तुरंत निराकरण की हिदायत दी।जिला कलक्टर ने न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की।
  बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, अश्विनी पंवार समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...