रविवार, 19 दिसंबर 2021

मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन भी दी बाड़मेर को बड़ी सौगात

 राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान जिले के 4 विभागों से जुड़े 2 कार्यो का शिलान्यास एवं 52 कार्यो का लोकार्पण किया।
रविवार 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने स्कूल शिक्षा विभाग के 7.15 करोड़ के 43 कार्यो, उच्च शिक्षा विभाग के 1.40 करोड़ के कार्य, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के 15.49 करोड़ के 2 कार्यो तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 3.61 करोड़ के 6 कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, समाजसेवी फतेह खान समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-





वन मंत्री चौधरी एवं प्रभारी मंत्री विश्नोई आज करेंगे विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रमो की श्रृंखला में सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी तथा श्रम राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई बाड़मेर तथा बालोतरा में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वन मंत्री चौधरी एवं प्रभारी मंत्री विश्नोई बाड़मेर एवं बालोतरा में विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
वन मंत्री चौधरी एवं प्रभारी मंत्री विश्नोई सोमवार को प्रातः 11 बजे अम्बेडकर टाउन हॉल बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगें। इसके बाद वे बाड़मेर में भगवान महावीर टाउन हॉल में दोपहर 1ः00 बजे विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
वन मंत्री चौधरी व प्रभारी मंत्री विश्नोई यहां राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
इसी तरह प्रभारी मंत्री मंगलवार 21 दिसम्बर को चौहटन में राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण ओर शिलान्यास करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...