बुधवार, 8 सितंबर 2021

नवजात को मां का पहला दूध अवश्य पिलाएं : बिश्नोई

 राष्ट्रीय पोषण जागरूकता के तहत प्रचार कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 08 सितंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से बाड़मेर जिले के शिवकर ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवकर के सहयोग से बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण छोड़ पोषण की ओर- थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर पूर्व प्रचार कार्यक्रम  आयोजित किए गए।
इस दौरान बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मां का पहला दूध अमृत समान होता है, इसलिए आवश्यक रूप से नवजात बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, उचित देखभाल और उचित पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय पोषण पर जागरूकता रैली का आयोजन
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुभाष चंद्र शर्मा एवं सेवानिवृत्त दुर्ग सिंह सोढा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी एवं ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार भूत, ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल चौधरी , खंड समन्वयक पोषण मिशन के रोशन खान,  क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जागरूकता रैली राजीव गांधी सेवा केंद्र से रवाना होकर गांव की मुख्य सड़क एवं चौराहे से होती हुई राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सभा में समायोजित हुई। राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पौष्टिक भोजन डिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार देकर के सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के. आर. सोनी ने किया। सोनी ने बताया कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं भलाई के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। पोषण माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पर विभाग द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी ने सभी आगंतुकों को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

शुक्रवार को होगा मेगा वैक्सीन डे, जिला कलक्टर गुरूवार को करेंगे तैयारियों की समीक्षा

 बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिले में शुक्रवार को मेगा वैक्सीन डे के तहत वृहद स्तर पर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बंधु गुरूवार को दोपहर एक बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान समेत बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन, तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों, मिड सीजन एडवर्सिटी सर्वे, गिरदावरी की प्रगति, आदान अनुदान, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियां, राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, घर-घर औषधि वितरण योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने-अपने ब्लॉक पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक आयोजित

 सरकारी सस्थानों को निःशुल्क भूमि आवंटन

बाड़मेर, 08 सितंबर। नगर विकास न्यास ट्रस्ट बाड़मेर की बैठक बुधवार को न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी सस्थानों को भूखंड आवंटन पर चर्चा की गई।
इस दौरान न्यास अध्यक्ष लोक बंधु ने विभिन्न सरकारी भवनों के निर्माण के लिए भूखंड आवंटन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जनसुविधाओ के विस्तार के लिए विभिन्न राजकीय सस्थानों को भूमि आवंटन निःशुल्क किया जाए। उन्होंने बाड़मेर में विधिक माप प्रयोगशाला के भवन के लिए भूमि आवंटन, गेहूं में सहकार भवन के लिए भूखण्ड आवंटन के अलावा बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के लिए बाड़मेर मगरा एवं डीगडा में उच्च जलाशयो के निर्माण, कुडला में पंचायत भवन हेतु नियमानुसार भूखंड आवंटन के निर्देश दिए।
इस दौरान न्यास सचिव शैलेष सुराणा ने बताया कि न्यास की भूमि पर दो-तीन जगह आवासीय कालोनी एवं भूखण्ड आंवटन पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही हैं।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह चौधरी समेत न्यास के सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में होगी त्वरित कार्यवाही

 बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर त्वरित कार्यवाही होगी ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

राजस्व मंत्री की अनुशंसा पर जोगासर कुआं पर उच्च क्षमता का अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत

29 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर से कृषि क्षेत्र में किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी

बाड़मेर, 08 सितम्बर। राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंषा पर ग्राम पंचायत छितर का पार स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन जोगासर कुआं में बायतु उपखंड का अत्याधुनिक एवं 5 एमवीए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित होगा।
सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी ने बताया कि इस जीएसएस से 11 केवी के चार फिडर निकलते हैं। जिन पर कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। पिछले कुछ माह से कृषि उपभोक्ताओ को अपर्याप्त विद्युत आपूर्ति एंव विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते किसानों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समक्ष अपनी मांग रखी। जोधपुर डिस्कॉम ने इस जीएसएस पर पूर्व स्थापित ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5 एमवीए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया है। 29 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाले उच्च क्षमता एवं अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर से कृषि क्षेत्र में किसानों एंव घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेंगी।
-0-

अब भाडखा से जोधपुर एवं पाटोदी से पचपदरा सीधे जुड़ेंगे

 राजस्व मंत्री की अनुशंषा पर जिले में स्टेट हाइवे की सड़कों का विस्तार

बाड़मेर, 08 सितंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने बाड़मेर में भाडखा-शिव नगर तथा बोरानाडा से चिचडली की जिला सड़क को राज्य उच्च मार्ग में परिवर्तित किया है। साथ ही शिव-पाटोदी तथा पचपदरा-पाटोदी राज्य उच्च मार्ग को एनएच-25 से जोड़ने की घोषणा की गयी है, जिससे इस स्टेट हाइवे की लंबाई 148 किलोमीटर से 169 किमी हो जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने भाडखा-कानोड़-पाटोदी-थोब- नागाणा-परालिया सासन-शिव नगरी से जिला सीमा तक किमी. 0/0 से 162/0 ( ओडीआर-02) व बोरानाडा से चिचड़ली किमी 0/0 से 27/500 ( ओडीआर-67) को जिला सड़क से राज्य उच्च मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। उक्त राज्य मार्ग घोषित होने से ग्रामीण काश्तकार भाडखा-भीमड़ा- बाटाडू-लूनाड़ा-कानोड़-जाजवा-गिड़ा-परेऊ-कुम्पलिया-पाटोदी-थोब-तिरसिंगड़ी-नेवरी-नागाणा- परालिया सासन-शिवनगरी-चिचड़ली-भंवर-बोरानाड़ा होते हुए सीधा जोधपुर तक अधिकतम ग्रामीणों को राहत पहुँचेगी। इस मार्ग को घोषित होने से ग्रामीण अपनी उपज को सीधे बाड़मेर व जोधपुर कृषि मंडी में बेच सकेंगे। अब इस सड़क की लंबाई 187.50 किमी. हो गई है। साथ ही शिव-फलसुंड- शेरगढ़-पाटोदी किमी 0/0 से 148/0 ( स्टेट हाईवे-65) तथा पचपदरा-पाटोदी सड़क किमी. 0/0 से 21/0 ( एमडीआर -20।) को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य उच्च मार्ग ( स्टेट हाईवे-65) को पाटोदी से बढ़ाकर पचपदरा पर एन.एच-25 से जोड़ दिया गया है। एचआरआरएल रिफाईनरी पचपदरा से शेरगढ़-बड़नावा-पाटोदी की जनता विकास में सीधे भागीदार बनेगी। अब इस सड़क की लंबाई 148.00 किमी. से 169.00 किमी. हो गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...