मंगलवार, 19 जून 2018

मनरेगा कार्याें मंे अनियमितताएं मिलने पर दो मेट ब्लैक लिस्टेड

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश

बाड़मेर, 19 जून। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को पाटोदी पंचायत समिति की साजियाली रूपजी राजाबेरी ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमिताएं पाए जाने पर दो मेटांे को ब्लैक लिस्टेड किया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी एवं अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर ने साजियाली रूपजी राजाबेरी ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क फुओनी सिगड़ांे की ढाणी से ताजाराम की ढाणी की ओर, ग्रेवल सड़क चोपा संपर्क रोड़ से लापूदड़ा सीमा तक, ग्रेवल सड़क डामर सड़क से नथोणियो की ढाणी तक का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर मेट जेताराम प्रजापत एवं केहराराम को हटाकर ब्लैक लिस्टेड किया गया। साथ ही संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किए गए। इसके उपरांत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने पंचायत समिति पाटोदी के सभागार मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान प्रधान रसीदा बानो, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, विकास अधिकारी हरफूलसिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

बाड़मेर, 19 जून। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इंजीनियरिंग मंे प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है, जिसमें विद्यार्थी रीप की वेबसाईट पर जाकर 29 जून तक रजिस्ट्रेशन एवं ऑप्शन फार्म भर सकेगें।
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. संदीप रांकावत ने बताया कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इस वर्ष से प्रवेश शुरू हो गया है। उनके मुताबिक बाडमेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले एनर्जी हब बन चुके है, यहॉ पेट्रोलियम, पवन उर्जा, सौर उर्जा, नाभिकीय एवं तापीय उर्जा के उचित स्त्रोत उपलबध है, जो न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे देश की उर्जा खपत को पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि बाडमेर का अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले का इस क्षेत्र का प्रथम उच्च अध्ययन एवं तकनीकी संस्थान हैं। महाविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रत्येक ब्रांच की 60-60 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त अल्प आय वर्ग के लिए 5 प्रतिशत टीएफडब्ल्यूएस की सीटे हैं जिसमें कम फीस लगेगी।
उन्हांेने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए राज्य सरकार की राजस्थान केन्द्रीयकृत इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया रीप-2018 के माध्यम से 29 जून तक 700 रूपए की फीस जमा करवा कर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता हैं। विद्यार्थी रीप की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रीपराज डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कक्षा-12 में फिजिक्स, केमेस्ट्री व गणित विषय के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी योग्य हैं। सम्पूर्ण राजस्थान की रीप-2018 की वरीयता सूची जी-मेन्स एवं 12वीं प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने जी-मेन्स नहीं दिया हैं या चयन नहीं हुआ हैं वे भी 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण देय होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश संबंधित सहायता के लिए महाविद्यालय के हेल्प डेस्क दूरभाष 9119268187, 9460394649 से सम्पर्क कर सकते है।

बाखासर मंे 659 किसानांे का 126.21 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 19 जून। बाखासर ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर मंगलवार को ऋण माफी शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 659 किसानांे को 126.21 लाख की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि ऋण माफी योजना राज्य सरकार ऐतिहासिक कदम है। जो किसानांे की अहमियत को समझते हुए उनके हित मंे उठाया गया है। उन्हांेने कहा कि किसानांे के लिए 10 लाख रूपए के बीमा योजना प्रारंभ की गई है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे से आहवान किया कि वे ऋण माफी योजना से सभी पात्र किसानांे को लाभांवित कराने मंे सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्वल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि ऋण माफी योजना का फायदा सभी प्रकार के किसानांे को मिल रहा है, जिन किसानांे ने समय पर ऋण की राशि जमा करा दी थी, उनके खाते मंे यह राशि जमा होगी। उन्हांेने कहा कि किसान समय पर ऋण की किश्त जमा कराकर ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं सहकारी बैंक को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने मंे सहयोग करें। इस दौरान रतनसिंह बाखासर, सरपंच वीरमाराम, समिति अध्यक्ष सांगाराम, ऋण पर्यवेक्षक शंकरलाल मेघवाल एवं समिति प्रबंधक केसाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 25 को


                बाड़मेर, 19 जून। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व माह मई तक अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 25 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को समीक्षा बैठक मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की माह मई 2018 तक की मासिक प्रगति की सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सैनिक विश्राम गृह मंे योग शिविर बुधवार को


                बाड़मेर, 19 जून। सैनिक विश्राम गृह बाड़मेर मंे बुधवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक योग शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह के प्रागंण मंे योग गुरू पूर्व सैनिक निम्बाराम एवं गुलाबसिंह के सानिध्य मंे शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने सभी गौरव सेनानियांे से शिविर मंे आने का अनुरोध किया है।

गौरव सेनानियांे के लिए छीतर का पार मंे समस्या समाधान शिविर 21 को


                बाड़मेर, 19 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 21 मई को छीतर का पार ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

जल संसाधन विभाग में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित


                बाड़मेर, 19 जून। संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए 15 जून से जल संसाधन विभाग जालोर में बाढ़ नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
                जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए मानसून अवधि 30 सितंबर तक के लिए अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड जालोर में 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। वर्षा, बांधों के गेज, नदियों के जल प्रवाह तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे आदि की सूचना बाढ़ नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष 02973-222249 पर अथवा विशेष पत्र वाहक या वितन्तु सन्देश के जरिए दी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियन्त्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी जल संसाधन खण्ड जालोर के सहायक अभियन्ता अब्दुल बाकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। जिनके मोबाइल नंबर 9414710286 हैं एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नम्बर 02973-222249 हैं। प्रभारी अधिकारी को वर्षा एवं बांधों के जल स्तर के दैनिक आंकड़े संधारित करने के साथ एवं सूचना जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष एवं अन्य संबंधित कार्यालयों को वायरलेस या दूरभाष पर भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

योग दिवस समारोह मंे कार्मिकांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 19 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम मंे समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को जारी किए गए है।

बुधवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 19 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चूली, शिव उपखंड की आकली, बायतू उपखंड मंे सोहड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड की खारिया राठौड़ान ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि खारिया राठौड़ान मंे, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत एड सिणधरी के अटल सेवा केन्द्र,धोरीमन्ना मंे ग्राम पंचायत रोहिला के लिए राउमावि रोहिला गांव, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत मीठड़ाउ, सेड़वा उपखंड मंे भैरूड़ी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत ओकातिया बेरा के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

पूर्ण नामांकन एवं ठहराव वाली पंचायतें उजियारी पंचायत के रूप में चिन्हित होगी


                बाड़मेर, 19 जून। सरकारी विद्यालयांे मंे अब अगस्त माह तक सघन नामांकन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव पर जोर रहेगा। इस बार पूर्ण नामांकन एवं ठहराव के लक्ष्य को प्राप्त करने वाली पंचायतों को उजियारी पंचायत के रूप में चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।
                शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के मुताबिक विशेष नामांकन एवं ठहराव अभियान के तहत घर-घर जाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालय जाने वाले आयु वर्ग के कोई बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे। सघन नामांकन अभियान के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, जिला प्रशासन का सहयोग से किया जाएगा। उनके अनुसार उजियारी पंचायत का चयन इस आधार पर किया जाएगा कि वहां पर 5-6 आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं का चिन्हिकरण कर उनका नामांकन कक्षा एक में करवा दिया गया है। चयन का एक प्रमुख आधार यह भी होगा कि पंचायत में कक्षा 5, 8 एवं 10 में उत्तीर्ण बालक-बालिकाओं का चिन्हिकरण किया जाकर नामांकन क्रमशः कक्षा 6, 9 एवं 11 में करवा दिया गया हैं। साथ ही अन्य कक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले बालक-बालिकाओं का नामांकन अगली कक्षा में करवा दिया गया है। उजियारी पंचायत के चिन्हिकरण के अंतर्गत यह भी देखा जाएगा कि वहां पर विद्यालय में कोई भी विद्यार्थी 45 दिन या उससे अधिक अवधि के लिए अनुपस्थित नहीं रहा है। यदि को विद्यार्थी 45 दिन या उससे अधिक अवधि के लिए विद्यालय से अनुपस्थित रहा है तो उसे पुनः आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेश दिलाकर शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। नामांकन वृद्धि एवं ठहराव के लिए चलाए जाने वाले सघन अभियान के तहत घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित समस्त आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष शिक्षण करवाया जाकर आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेश दिए जाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।  देवनानी  ने जनप्रतिनिधियों को भी नामांकन एवं ठहराव अभियान के लिए विशेष सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियों को लिखे पत्र में जिला प्रमुख, प्रधानांे, सरपंचों से शत प्रतिशत नामांकन और ठहराव में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा विद्यालय प्रवेश से वंचित नही रहे।

आदर्श स्टेडियम मंे गुरूवार को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह


जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 19 जून। जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए आमजन से प्रातः 6.30 बजे तक स्टेडियम परिसर मंे पहुंचने का अनुरोध किया गया है। ताकि वे जिला स्तरीय समारोह मंे शिरकत कर सके। उनके मुताबिक अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में जन प्रतिनिधियांे, सरकारी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे, गणमान्य नागरिकांे, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी., नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम परिसर मंे यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ते, सफाई, चल शौचालय स्थापित करने, फायर बिग्रेड एवं एम्बूलैंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान बड़ी एलईडी पर योग का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा विभिन्न विभागांे की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे के जरिए समुचित इंतजाम किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से योग दिवस समारोह मंे उपस्थित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...