शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

ग्राम सभाआंे मंे शनिवार को होगा मतदाता सूचियांे का पठन


समस्त विधानसभा क्षेत्रांे में शनिवार को होगा ग्राम सभाओ का आयोजन

                बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रांे मंे आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे मतदाता सूचियांे का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को ग्राम सभाओं में संबंधित एईआरओ, ग्रामसेवक, पटवारी, पर्यवेक्षक, शाला प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायत के बीएलओ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान मतदाता सूची मंे पंजीकृत स्थानांतरित, मृत मतदाताआंे का सत्यापन भी किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूची मंे पंजीकृत दिव्यांगांे को चिन्हित कर सत्यापन कराया जाएगा। ताकि उनको सुविधापूर्वक मतदान के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। उन्हांेने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 एवं 19 अगस्त को नए नाम जोड़ने-हटाने और संशोधन करने का काम किया जाएगा। इन तिथियों पर प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष अभियान की तिथि 12 एवं 19 अगस्त को संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अंकित होने की पुष्टि कर लें और कोई संशोधन की जरूरत लगे तो अंतिम प्रकाशन से पूर्व वह भी करवा लें। उन्हांेने बताया कि 27 सितंबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और वही मतदाता सूची चुनाव में काम ली जाएगी। इधर, स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि ग्राम सभाआंे का आयोजन करवाने के साथ मतदाता सूचियांे का पठन सुनिश्चित करवाने के लिए विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। उनके मुताबिक एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं को अपने वोट की जानकारी प्राप्त करने हेतु एसएमएस. की सुविधा दी है। अब कोई भी व्यक्ति वोटर आरजे स्पेस वोटर कार्ड नंबर लिखकर 9880999899 पर एसएमएस भेजकर अपने वोट की जानकारी ले सकता है।

उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित


चार श्रेणियों में वितरित होेंगे 12 उद्योग रत्न पुरस्कार

                बाड़मेर, 10 अगस्त। प्रदेश के उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों से निर्धारित प्रपत्र में जिला उद्योग केन्द्रों में 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
                उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को चार श्रेणियों में 12 उद्योग रत्न पुरस्कारों के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकर वर्ग में से एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रत्न और राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। उद्योग रत्न पुरस्कारों में 14 पुरस्कारों में पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा जिला उद्योग केन्द्रों से भी संपर्क कर उद्योग रत्न पुरस्कारों के आवेदन, आवश्यक दस्तावेजों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर डॉ. समित शर्मा ने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले 12 पुरस्कारों मंे प्रत्येक वर्ग यानी कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को एक टर्नओवर की  दृष्टि से सर्वाधिक ग्रोथ, दो पर्यावरण मापदंडोें, उर्जा संरक्षण तकनीक को अपनाने, श्रम उत्पादकता बढ़ाने और श्रम कल्याण के क्षेत्र में नवाचारों, तीन सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी और चार बीमार उद्योग के पुनरुर्द्धार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगों के प्राप्त आवेदनों में से उत्कृष्ठता के आधार पर चयन कर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को चार-चार अर्थात 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा एक-एक पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों के प्राप्त आवेदनों में से चयन कर दिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन करने वाले उद्योग एमएसएमईडी एक्ट 2006 के अंतर्गत ईएम पार्ट द्वितीय उद्योग आधार प्रमाण पत्र धारक राजस्थान के उद्यम जो गत तीन वर्षोे से निरंतर उत्पादनरत होने के साथ ही किसी भी श्रेणी के आवेदक किसी भी आपराधिक मामलें में संलिप्त नहीं होने चाहिए। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए विभागीय वेबसाइट या जिला उद्योग केन्द्र पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक उद्यमी वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर या जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन प्राप्त कर आवेदन मय दस्तावेजों के व्यक्तिगत या डाक द्वारा संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में 23 अगस्त, 18 तक जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून थी जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने वाले उद्यमियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त


                बाड़मेर,10 अगस्त। निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्र शांति निकेतन उमावि बालोतरा मंे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक राजेन्द्र कुमार जैन को माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है।
                जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर माइक्रो आर्ब्जवर को निर्देश दिए है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाए जाएंगे। परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर से संपर्क किया जा सकता है।

अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित


                बाड़मेर,10 अगस्त। जिला मुख्यालय पर अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे जिला परामर्श समिति एवं सांय 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति की बैठक आयोजित होगी। राष्ट्रीय पोषाहार योजना, जिला स्तरीय मध्याह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 20 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, 23 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक एवं सांय 5 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे आंतरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...