बुधवार, 11 जुलाई 2018

प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 11 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान गोयल विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अल्पसंख्यक समुदाय से व्यवसायिक एवं शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 11 जुलाई। जिले मंे अल्पसंख्यक समुदाय से कारोबारी, माइक्रो फाइनेंस एवं शैक्षिक ऋण के लिए आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंगलाल दीक्षित ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम त्रैमास के लिए राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से व्यवसायिक, माइक्रो फाइनेंस एवं शैक्षिक ऋण के लिए आनलाइन आवेदन पत्र की सुविधा 13 जुलाई से ई-मित्र पोर्टल emitra.rajasthan.gov.in पर प्रारंभ होगी। इस पोर्टल पर कोई भी आवेदक सीधे अथवा ई-मित्र के माध्यम से आनलाइन आवेदन पत्र अपलोड कर सकता है। आवेदक घर बैठे समय-समय पर आवेदन पत्र की प्रगति की जानकारी भी देख सकता है। जो आवेदन पत्र पोर्टल पर पहले आनलाइन होगा, उसका निस्तारण पहले होगा। उनके मुताबिक ई मित्र पर प्रति आवेदन पत्र अपलोड करने के लिए 50 रूपए का चार्ज लिया जाएगा। जिसमंे 20 रूपए आवेदन शुल्क भी शामिल है। यदि व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र अपलोड किए जाते है तो भी 50 रूपए का आनलाइन भुगतान आवश्यक रूप से किया जाना होगा। इसके अलावा मूल दस्तावेजांे की स्केन प्रतियां ही अपलोड की जा सकेगी। आफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 20 जुलाई तक आवेदनकर्ता को आवेदन अपलोड करवाकर आवेदन की हार्ड कापी राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड कार्यालय बाड़मेर मंे जमा करानी होगी।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए शिव मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 11 जुलाई। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए शिव पंचायत समिति मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 जुलाई को


                बाड़मेर, 11 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...