बुधवार, 21 जून 2017

कार्यशाला मंे योग के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

              बाडमेर, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में योग विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
                कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार ने योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने कहा कि योग केवल व्यायाम ही नहीं है अपितु योग करने से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है। योग से मन मस्तिष्क शांत रहता है। योग लोगों में आत्मविश्वास को जागृत करके तनाव को शांत करता है तथा शान्ति प्रदान करता है। कार्यशाला के दौरान उन्होने नित्य जीवन में योग को अपनाने की अपील भी की।
                कार्यशाला के दौरान डा. सुरेन्द्रसिंह एवं डा. भरत सारण ने पॉवर प्रजेन्टेशन के जरिये योग, प्रणायाम एवं विभिन्न आसनों को करने कीे विधि, उससे होने वाले फायदों एवं सावधानियों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक गींगल, भूराराम प्रजापत, हेमाराम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

                योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में योग विषयक निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप धनदे ने योग की महत्वता पर व्याख्यान दिया।

औद्योगिक समिति की बैठक 29 को

                बाडमेर, 21 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 29 जून को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना सहित विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक 27 को

                बाड़मेर, 21 जून। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा बैठक 27 जून को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी के आदेश लाईट्स सॉफ्टवेयर से जारी करना, प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर एवं ई मेल आईडी इन्द्राज एवं अपडेशन, दर्ज डयु कोर्स में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, मासिक सूचना का इन्द्राज, जवाब दावा के शेष प्रकरणों की समीक्षा, सुनवाई तारीख को अपडेट करने तथा निर्णित प्रकरणों में पालना, अपील की समीक्षा की जाएगी। बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लम्बित प्रकरणों की एजेण्डानुसार सूचना अपडेट कर मासिक रिपोर्ट की प्रति सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 जून को

                बाडमेर, 21 जून। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक 29 को

                बाड़मेर, 21 जून। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा समन्वय बनाये रखने बाबत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अघ्यक्षता में 29 जून को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन

                बाड़मेर, 21 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक मंे करीब 14 किमी की सड़कांे के अपग्रेडेशन कार्य शामिल किए गए है।
                जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की मौजूदगी मंे वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार जिला ग्रामीण सड़़क योजना, व्यापक उन्नयन सह एकीकरण प्राथमिकता सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियांे ने आमजन की जरूरत एवं जन हित के कार्याें को प्राथमिकता देने की जरूरत जताई। बैठक मंे बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित थू्र रूटस तथा मुख्य ग्रामीण सड़कांे का 3465 किमी लंबाई मंे उन्नयन कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाकवार प्राथमिकता सूची तैयार की गई है। पेवमेंट कंडीशन इन्डेक्ट एवं सड़क निर्माण के वर्ष के आधार पर योग्य केडिडेट सड़कांे का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे के बाद अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे जन प्रतिनिधि आमजन तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ अधिकाधिक दिव्यांगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि अनियमितता रोकने के लिए टैंकरांे पर जीपीएस लगाए गए है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को गांव स्तर पर पदस्थापित कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल संबंधित समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए पालना रिपोर्ट के संबंध मंे जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधानगण एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





राजस्व विभाग के कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीर : चौधरी

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने की राजस्व कार्मिकांे से काम पर लौटने की अपील
                बाड़मेर, 21 जून। राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से दिए गए ज्ञापन मंे उल्लेखित मांगांे को संबंधित विभाग को भिजवाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार समस्त मांगांे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान यह जानकारी दी।
                राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्व कार्मिकांे को जनहित विशेषकर किसानांे के हित को देखते हुए काम पर लौटना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि पटवारी पद का पे-ग्रेड 3600, भू-अभिलेख निरीक्षक का 4200, तहसीलदार का 5400 ग्रेड पे करने तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बाकी पे-ग्रेड का उचित निर्धारण करने के संबंध मंे वित विभाग को 8 मई 2017 को अर्द्व शासकीय टीप के जरिए अनुरोध किया गया है। इसी तरह पटवारियांे को पूर्ण कालिक सहायक की नियुक्ति के संबंध मंे प्रति माह 2500 की दर से दस माह तक प्रतिहारी भत्ता दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 9 मई को प्रमुख शासन सचिव वित विभाग को भेजी गई है। राजस्व विभाग के तीन संवर्गाें को देय दोहरा कार्य भत्ता मूल वेतन मंे जोड़े जाने एवं बहुआयामी भत्ता देने के संबंध मंे पत्रावाली अर्द्व शासकीय टीप के जरिए 9 मई को वित विभाग को भिजवाई गई है। पटवार घर एवं भू-अभिलेख निरीक्षक के भवनांे को कार्यालय घोषित किए जाने एवं समान मकान किराया दिए जाने के संबंध मंे संशोधित प्रस्ताव तैयार करके प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया गया है। यह पत्रावली वित विभाग से सहमति के लिए 9 जून को भिजवाई गई है। यह समस्त प्रकरण वित विभाग मंे विचाराधीन है।
                राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक पद की वरिष्ठता के संधारण के लिए विभाग स्तर पर विशिष्ट शासन सचिव राजस्व की अध्यक्षता मंे एक समिति का गठन किया गया है। इसमंे जिला कलक्टर जयपुर एवं निबंधक राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर को शामिल किया गया है। इस समिति ने राजस्थान भू-राजस्व नियम 1957 के नियमांे के संशोधन के प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इसको राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर 16 जून तक आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियांे के निस्तारण के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता सूची के संबध मंे माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद ही राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। इसी तरह एसबी सिविल रिट पिटीशन सत्यनारायण वर्मा बनाम राजस्थान राज्य एवं अन्य मंे पारित आदेश का समुचित लाभ दिए जाने के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी।

                राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि उप पंजीयक का पेनल मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसी तरह डीबीसी स्पेशल अपील पूनाराम एवं अन्य बनाम राजस्थान सरकार की पालना के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगत आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता के लिए नियमांे मंे संशोधन संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे 16 जून तक प्राप्त हुई आपतियांे के निस्तारण के बाद बाद कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि राजस्व अधिकारी द्वारा किए जाने वाले न्यायिक, अर्द्व न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग से प्राप्त हुई चर्चा अनुसार इस संबंध मंे परिपत्र जारी किया जाना प्रक्रियाधीन है। इसी तरह राजस्व अधिकारियांे की ओर से किए जाने कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे प्रकरण संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग के पास विचाराधीन है। इसी तरह आरटीएस से आरएएस मंे पदोन्नति कोटा 50 फीसदी करने तथा आरएएस से आईएएस की तर्ज पर पदोन्नति, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के पद पर पदोन्नति मंे अनुभव मंे छूट दिए जाने के प्रकरण संबंधित पत्रावलियां संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग स्तर पर परीक्षणाधीन है। उन्हांेने बताया कि भू राजस्व को माफ किए जाने के संबंध मंे उच्च स्तर से नीतिगत निर्णय लिया जाना है। वहीं भू-अभिलेख निरीक्षक की वरीयता के संबंध मंे जारी अधिसूचना 8 अक्टूबर 2014 का भूतलक्ष्यी प्रभाव से लाभ दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 13 जून को विधि विभाग को भिजवाई गई है।

जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2017
पश्चिमी सरहद से जिला मुख्यालय तक दिखा योग का उत्साह
                बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय से पश्चिमी सरहद तक उल्लास दिखा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की मौजूदगी मंे हजारांे लोगांे ने योग किया। मुख्य समारोह के दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना एवं सेना ने योग दिवस मनाया गया। सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चौकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते,पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी डा.प्रदीप धनदे, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। समारोह के दौरान नोडल अधिकारी प्रदीप धनदे ने योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी दी। आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पत्रकारांे से बातचीत के दौरान आमजन से योग को नियमित रूप से करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
                इधर, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडंेट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, समादेष्टा एस.एस.सहरावत, उप समादेष्टा मनोज कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने वर्तमान के खान-पान एवं रहन सहन को देखते हुए स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का अंग बनाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि योग ही एक मात्र ऐसा उपाय है जिसके जरिए सभी बीमारियांे को दूर किया जा सकता है। उप महानिरीक्षक गौतम ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इस दौरान योग प्रशिक्षक पूनमाराम ने जवानांे को योग करवाया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया।
आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण : आदर्श स्टेडियम मंे आयुर्वेद विभाग, राजयोग पथ प्रदर्शनी के अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समारोह स्थल पर दूध एवं पानी की व्यवस्था : आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया, आईएलएफ एवं धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 200 मिलीलीटर दूध एवं पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई। धारा संस्थान के महेश पनपालिया की अगुवाई मंे स्वयंसेवकांे ने प्रतिभागियांे को दूध वितरण एवं पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को अंजाम दिया।़
विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनसीसी, भारत विकास परिषद, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...