सोमवार, 10 अगस्त 2020

सरदार शहर सैना भर्ती रैली

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी


बाडमेर, 10 अगस्त। सरदार शहर सैना भर्ती रैली 2020 हेतु ऑलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बरे तक खुली रहेगी।

कार्यवाहक भर्ती निदेशक मेजर वी.एस. चौहान ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही एन.ए., एन.ए.(वेटरनरी) एवं सिपाही डी.फार्मा पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर, 2020 तक खुली रहेगी।

-0-

टास्क फोर्स की बैठक 11 अगस्त को

बाडमेर, 10 अगस्त। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वन एवं सूत्रण के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-  

स्वतंत्रता दिवस के संबंध मंे समीक्षा बैठक 11 अगस्त को

बाड़मेर, 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार 11 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होगी नशे से मुक्ति की मुहिम

  बाड़मेर, 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस मुहिम की तैयारियों की जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को बैठक कर समीक्षा की।

    इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर केंद्र सरकार प्रवर्तित नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जनता में जागरूकता आधारित कार्यक्रम अभियान में समाहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं को जागृत करने के लिए मुहिम चलाने को कहा। साथ ही युवाओं की जागरूकता के जरिए इस मुहिम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

  मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में अफीम का सेवन काफी मात्रा में होता है तथा यहां की संस्कृति का भी यह एक हिस्सा बन गया है। इसलिए इसके विरुद्ध मुहिम छेड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान आरंभ करने की जरूरत है। उन्होंने अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य मित्र तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों से भी सक्रिय भागीदारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में नशा मुक्ति के लिए संसाधन जुटाने को भी कहा। उन्होंने करोना कॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के मध्य नजर अभियान के संचालन की समीक्षा की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभियान की शुरुआत इसके पोस्टर विमोचन से करने तथा नशा मुक्ति पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए।

    इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने अभियान के बारे में अवगत कराया। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने तंबाकू मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी।

-0-

स्वतन्त्रता दिवस समारोह के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 10 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त,2020) पर आदर्श स्टेडियम में विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेडवा को उपखण्ड क्षेत्र सेडवा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र पचपदरा के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र समदडी एवं तहसील क्षेत्र गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे 15 अगस्त, 2020 को उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे। 

-0-

अगस्त क्रान्ति सप्ताह

श्रमदान के जरिये दिया स्वच्छता का सन्देश 

बाडमेर, 10 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत सोमवार प्रातः स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द चौराहा तक सफाई कार्य कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। 

अगस्त क्रान्ति सप्ताह के द्वितीय दिवस सोमवार को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सफाई का कार्य कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी कड़ी में सोमवार प्रातः स्थानीय अंहिसा सर्किल पर नगर परिषद बाडमेर सभापति दिलीप माली, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक अमित बोहरा, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा, एन.सी.सी. के प्रभारी आदर्श किशोर के सानिध्य में एन.एस.एस, एन.सी.सी. स्काउट एवं गाईड के साथ समाज सेवकों एवं सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य में शरीक होकर स्वच्छता का सन्देश दिया। 

इस अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने, बाड़मेर को स्वच्छ रखने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी की पालना सहित एहतियाती उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...