शनिवार, 1 सितंबर 2018

मुख्यमंत्री रविवार को परेऊ, सिवाना एवं पचपदरा के दौरे पर


                बाड़मेर, 01 सितम्बर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार को परेउ, सिवाना एवं पचपदरा के  दौरे पर रहेगी । इस दौरान मुख्यमंत्री राजे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ जन सभाआंे को संबोधित करेगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार को प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर से परेऊ पहुंचेगी। जहां विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियांे से भी रूबरू होगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर से सिवाना पहुंचेगी। जहां पर विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियों से रूबरू होकर जन सभा को संबोधित करेंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे दोपहर 2. 30 बजे पचपदरा में मुख्यमंत्री जन सभा को संबोधित करने के साथ विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे से रूबरू होगी। यहां विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ जन सभा को संबोधित करेगी।
                इसके उपरांत दोपहर 3.40 बजे नागाणा मंे नागणेची माता के दर्शन करने के साथ धर्मशाला का उदघाटन करेगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर के जरिए जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

1947 के बाद के शहीदों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी - मुख्यमंत्री


                बाड़मेर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 1947 के बाद देश के लिए शहीद हुए लोगों के परिजनों में से कम से कम एक को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है।
                श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर और शिव विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 91 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर ऐसा क्षेत्र है, जहां पग-पग पर शहीदों के परिवार रहते हैं। इस भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में 15 अगस्त को आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर की जनता का आभार व्यक्त किया।
                मुख्यमंत्री ने बाड़मेर में शहरी क्षेत्र की सीमा के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर के आसपास के 11 गांव भी अब शहरी क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे। स्थानीय लोगों की मांग पर सरकार ने ये निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा आम जनता से पूछकर उनके विकास की योजनाएं तैयार करती है और फिर उन्हें जमीन पर लाने के लिए मेहनत करती है।
                श्रीमती राजे ने कहा कि बाड़मेर में बीते चार वर्षों में 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की 51 पंचायत मुख्यालयों में से 40 में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हो गए हैं तथा 40 ग्राम पंचायतों में ही ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास में राज्य सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जिले के किसानों को कृषि आदान अनुदान के रूप में 127 करोड़ रुपये के लाभ वितरित किए गए हैं तथा किसानों के 35 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान रूप से अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
                श्रीमती राजे ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। सरकार ने इसके लिए जमीन, पर्यावरणीय स्वीकृति या वित्तीय संसाधनों की अनुपलब्धता जैसी कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी स्थापित करने के लिए हमने नया करार किया है जिसमें 40 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। अब वहां जल्द ही एक ऐसा प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित होने वाला है, जिसमें पढ़कर स्थानीय युवा रिफाइनरी में नौकरी हासिल कर सकेंगे।
                मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो नये 7 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं, उनमें से एक बाड़मेर में स्थापित हो रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सेवाएं शुरू हो गई हैं। जब इन मेडिकल कॉलेजों से पास होकर नये डॉक्टर निकलेंगे तो प्रदेश में चिकित्सकों की कमी भी पूरी हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर जैसे जिले, जहां कोई शिक्षक, डॉक्टर या अन्य कर्मचारी रहना नहीं चाहता, लेकिन राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों का इतना अधिक विकास किया है कि आने वाले समय में लोग अपनी मर्जी से बाड़मेर आकर रहना और नौकरी करना चाहेंगे।
                श्रीमती राजे ने चेतना महिला मंच बाड़मेर की श्रीमती रूमा देवी को मंच पर बुलाकर उसका अभिनन्दन किया। उन्होंने बताया कि श्रीमती रूमा देवी ने अपने साथ जिले की 22 हजार महिलाओं को जोड़कर एक संगठन तैयार किया हैं जो स्थानीय हथकरघाकर्मियों को प्रोत्साहन दे रहा है। इस मंच की सदस्य महिलाओं द्वारा तैयार साड़ियों और अन्य वस्त्रों की मांग राजस्थान या भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है। श्रीमती रूमा देवी ने मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
                मुख्यमंत्री ने 16 वर्षीय राहुल चौधरी से उनके राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुए इलाज की जानकारी ली। राहुल ने बताया कि उसके दिल में दो छेद थे, जिस पर उनका जयपुर स्थित सीके बिड़ला अस्पताल में 4 घंटे तक ऑपरेशन हुआ। उसे 13 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। लेकिन उनका पूरा इलाज निःशुल्क हुआ। इसी प्रकार एक अन्य लाभार्थी कुमारी देवली के पिताजी ने बताया कि उसकी पुत्री का दिल की बीमारी का जोधपुर के मेडीप्लस अस्पताल में निःशुल्क हुआ। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान की जनता को मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा देने के लिए 2600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कोई भी आमजन किसी बच्चे की गंभीर बीमारी के बारे में जिला कलक्टर या सरकारी डॉक्टर को जानकारी देकर उसका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण की योजनाओं पर खर्च करने के लिए राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। श्रीमती राजे ने 29 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 10 छात्राओं को साइकिल भेंट की।
                इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, सांसद कर्नल सोनाराम, संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा एवं भैराराम सियोल, विधायक श्री अशोक परनामी, भवानी सिंह राजावत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, राज्य जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, बाड़मेर नगर सुधार न्यास की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को बाड़मेर और शिव विधानसभा क्षेत्रों में कुल 91 करोड़ रूपए की लागत के निम्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया-

विधानसभा:- बाड़मेर    
लोकार्पण
क्र.     विभाग का नाम  परियोजना /कार्य का नाम राषि (करोड़ रूण्)
1              सार्वजनिक निर्माण       शहरी गौरव पथ नगर परिषद, बाड़मेर      2.50
2              सार्वजनिक निर्माण       ग्रामीण गौरव पथ, मेघवालो की ढाणी       0.4746
3              जोधपुर डिस्कॉम  33/11 केवी के 6 सब स्टेषन     8.7262
4              चिकित्सा       न्यू टीचिंग हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, बाड़मेर       24.84
5              चिकित्सा       केन्टीन हॉल, जिला अस्पताल, बाड़मेर       0.5143
6              चिकित्सा       मदर मिल्क बैंक, बाडमेर  0.4336
7              चिकित्सा       उप स्वास्थ्य केन्द्र, अबडासर      0.2626
8              चिकित्सा       डायलिसिस मषीन जिला अस्पताल, बाड़मेर  0.2023
9              कृषि 
                कृषि तकनीकी ज्ञान संदर्भ केन्द्र, बाडमेर    0.6436
                                कुल    38.6 करोड रूण्

षिलान्यास

क.     विभाग का नाम  परियोजना/कार्य का नाम  राषि (करोड़ रूण्)
1              सार्वजनिक निर्माण       ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक (19 कार्य, 47.40 किमी)      10.00


2              सार्वजनिक निर्माण       5 नवीन सड़को का निर्माण, कुल लंबाई 15 किमी    4.285
3              सार्वजनिक निर्माण       तहसील भवन कार्यालय, बाडमेर    1.75
4              सार्वजनिक निर्माण       ग्रामीण गौरव पथ पंचायतों में सीमेन्ट सडक, एक किमी      0.60
                                कुल    16.635 करोड़ रूण्
  
विधानसभाः- शिव                             

लोकार्पण
क्र.     विभाग प्रियोजना / कार्य का नाम राषि (करोड़ रूण़्)
1.             सार्वजनिक निर्माण       डामर सडक, लोहडे के पार से चन्दणिया, लम्बाई 10 किमी    1.97
2.             जोधपुर डिस्कॉम 33/11 केवी सब स्टेशन (असाड़ी, विरात्रा, झांफली, सुंदरा)       6.9608
3.             चिकित्सा विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगाला    0.8035
4.             ग्रामीण विकास   ग्राम पंचायत भवन, अभे का पार एवं सज्जन का पार 1.00
                                कुल    10.73 करोड रूण्

षिलान्यास
क्र.     विभाग         परियोजना / कार्य का नाम राशि  (करोड़ रूण्ं)
1              सार्वजनिक निर्माण       ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक (35 कार्य, लम्बाई 85 किमी) 17.50
2              सार्वजनिक निर्माण       ग्रामीण गौरव पथ, सीमेन्ट सडक (4 कार्य, लम्बाई 4 किमी)   2.40
3              जोधपुर डिस्कॉम  33/11 केवी के 4 सब स्टेशन     4.8489
                                कुल    24.75 करोड़ रूण्













सोच से ज्यादा विकास कार्य पूरे हुए, आए धरातल पर - मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा हैं कि राज्य में सोच से भी बहुत ज्यादा विकास कार्य पूरे होकर धरातल पर अब दिखाई देने लगे हैं।
मुख्यमंत्री शनिवार को बाड़मेर जिले के चौहटन में सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होेनें कहा कि केवल चार साल की लघु अवधि में शहीदो और शहादत को समर्पित कार्य, विद्युत देने से क्षेत्र में निरन्तर जीएसएस बनाने, पानी वितरण के अनगिनत कार्य, उच्च शिक्षा व शिक्षा में मेडिकल कॉलेज, महाविद्यालय खोलने, विद्यालय खोलने, आईटीआई से रोजगारन्मुखी कार्य, पानी पीने व पाईप जल योजना, सड़क निर्माण, ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग भारत माला परियोजना, शिक्षक भर्ती, स्वास्थ्य में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क दवा तथा 36 कौमों को साथ लेकर काम किया हैं। इसलिये हमारा राज्य अब धरातल पर आकर खुशहाल दिखने लगा है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसी भूमि भी अब आकर्षक का केन्द्र बन गई हैं और लोग यहां आने के इच्छुक बन गए हैं।
मुख्यमंत्री ने किए 50 करोड़ 73 लाख से अधिक लोकार्पण एवं शिलान्यास: मुख्यमंत्री ने बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र के 50 करोड़ 73 लाख 65 हजार लागत के र्कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीमांत क्षेत्र विकास योजना के 3 डामर सड़कों के निर्माण में 1 करोड़ 51 लाख की लागत के ग्रामीण गौरव पथ से चौहटन में मिसिंग लिंक कार्य, 2 करोड़ 67 लाख 50 हजार के नवीन ग्रामीण सड़क निर्माण, 1 करोड़ 20 लाख के चौहटन गौरव पथ में विभिन्न पंचायतों में सीमेंट सड़क निर्माण, जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर में 5 करोड़ 66 लाख 71 हजार के 33/11 केवी सब स्टेशन पनोरिया, पूंजासर, बूठ राठौड़ान, 18 करोड़ 78 लाख के आर.वी.पी.एन.एल. के 132 केवी सब स्टेशन चौहटन, कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इसी तरह 1 करोड़ 22 लाख 20 हजार की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लीलसर, राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में 1 करोड़ 45 लाख के शारदे बालिका छात्रावास चौहटन के लोकार्पण भी किए। उन्होंने 1 करोड़ 71 लाख 47 हजार की लागत से अल्पसंख्यक के बालक छात्रावास कोनरा, चौहटन का शिलान्यास और 1 करोड़ की लागत से पंवारिया तला एवं साईयों का तला में ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया।
बच्ची के दिल का ऑपरेशन व लालाराम के होठ का ऑपरेशन: मुख्यमंत्री ने मंच पर छोटी बच्ची मनीषा कुमारी से परिचय करवाया जिसके दिल में छेद था तथा करीब 3 लाख लागत से ऑपरेशन हुआ तथा एक भी पैसा व्यय नहीं हुआ एवं सरकार ने वहन किए। इसी तरह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में केरनाडा चौहटन के लालाराम के भाई के होठ का ऑपरेशन हुआ तथा 5 दिन अस्पताल में भर्ती हुआ ओर एक भी पैसा नहीं लगा।

शहीदों को सम्मान व शहादत को सलाम: उन्होंने बताया कि 1947 के अमर शहीदों केे परिवारों को पहली बार ये सरकार नौकरी देने जा रही है। एक से दूसरे शहीद के घर यात्रा करके सम्पर्क किया गया हैं । शहीदों को सम्मान के साथ ही शहादत को सलाम देने 15 अगस्त 2018 को कार्यक्रम रखा तथा सीमावर्ती जिला में मानव श्रृखंला बनाकर देश में पहली मर्तबा यह गौरवपूर्ण कार्य हुआ। परमाणु परीक्षण कर अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का गौरव बढ़ाया और उस धरती पर हमने मैडलधारियों में वृद्धिकर पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण भी दिया।
विकास कार्यों की झड़ी लगा दी: मुख्यमंत्री ने बताया कि 33 केवी के 13 जीएसएस पर 25 करोड़ की लागत से तैयार करके काम किया पानी में 149 टयूबवैल बनाने, 64 आरओ, 144 जेजेवाई, अनगिनत हैण्डपंप, 30 करोड़ रूपये व्यय किये गए। चौहटन में राजकीय कॉलेज खुला तथा 2 करोड़ रूपये मे भवन का काम शुरू हैं तथा और राशि दी जायेगी। आईटीआई चालू कर दिये। 5 करोड़ से पाईप जल योजना के साथ अगले साल शुरू हो जाएगी। बाड़मेर में 5 साल में 6 हजार 100 करोड़ के काम रोड्स निर्माण के लिए व्यय किए। राष्ट्रीय राजमार्ग 474 करोड़ व्यय करके जालोर, पाली, बाड़मेर आदि को जोड़ा गया। 82 ग्राम पंचायतों में से 27 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ के कार्य पूरे हुए। स्कूलों में 6 हजार गांवों में 12 हजार स्कूल क्रमोन्नत कर दिए तथा शेष कुछ ही दिनों में पूरे हो जाएंगे। शिक्षकों की भर्ती 50 प्रतिशत से 20 प्रतिशत ही शेष हैं तथा शीघ्र ही पूर्ति होगी। हम 68 हजार शिक्षक भर्ती करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले 2 माह में 86 हजार शिक्षक भर्ती होने जा रही हैं । अब 12 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढाई कर रहे हैं। राज्य अब शिक्षा में दूसरे नंबर पर आ गया है तथा शीघ्र ही एक नंबर पर आ जाएगा।
चौहटन में कॉलेज खोलने पर दिया आभार पत्र: मुख्यमंत्री को चौहटन में गर्वमेंट कॉलेज खोलने पर मंच पर आकर छात्राओं ने आभार पत्र देकर हर्ष व्यक्त किया।
बच्चियों की सुरक्षा पर जोर: उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में बच्चियों को संबल सशक्तिकरण के बाद अब बलात्कारियों को सजा का प्रावधान कर शीघ्र ही कड़ी सजा यहां तक कि कुछ ही दिनों में फांसी तक दी जाएगी।
समारोह में खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अपार जनसमूह मौजूद था।
मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री इसके बाद चौहटन के डूंगरपुरी मठ गई तथा राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की उन्होंने मंहत जगदीशपुरी जी व अन्य संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।






बाड़मेर अब तरक्की की राह पर, इच्छाशक्ति और जनसहयोग से आया बदलाव-मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज विकास यात्रा में आगे निकल चुके हैं और अब वह दिन दूर नहीं जब शिक्षक, डॉक्टर, उद्यमी और अन्य लोग बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में काम करने के लिए दौड़ेंगे। इच्छाशक्ति, ईमानदारी से प्रयास, ईश्वर की कृपा, संतों के आशीर्वाद और जन सहयोग से ही यह बदलाव आ रहा है। 
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास एवं लाभर्थियों से संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब मन में इच्छा शक्ति और ईमानदारी से काम करने का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी नहीं रहती और जब काम होता हुआ दिखता है तो लोग भी साथ आते हैं। हमने पूरी पारदर्शिता के साथ कुशल प्रबन्ध करजनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च किया है औरबिना भेदभाव प्रत्येक जाति को गले लगाया है। राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है और विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। श्रीमती राजे ने राज्य में बालिका एवं महिला कल्याण, महिला सुरक्षा, किसान, सैनिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली-पानी एवं विकास के अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।  उन्होंने 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन धोरीमन्ना एवं गुडामालानी के निर्माण कार्य,  10 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन (धोलकिया, बुल, सनावड़ा खुर्द, मांगता, थावों की ढ़ाणी, बाधा, भूणिया, भावाणियों की ढ़ाणी एवं मंगले की बेरी) एवं 2 करोड़ रु की लागत के डेडावास जागीर, कोलियाणा, खुमे की बेरी एवं डबोई में ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर करीब 29 करोड़ की लागत के विधानसभा क्षेत्र - गुडामालानी में ग्रामीण गौरव पथ चरण चतुर्थ के विरूद्व मिसिंग लिंक सडकों का निर्माण कार्य ( 57 कार्य लम्बाई 132.55 किमी) एवं 1 करोड़ 20 लाख रु लागत से विभिन्न पंचायतों में सीमेन्ट सडकों के निर्माण ( 2 कार्य लम्बाई 2.00 किमी) कार्यों  का शिलान्यास किया। श्रीमती राजे ने कहा कि इस क्षेत्र और प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए हर आदमी को संकल्प लेना है। उन्होेंने कहा कि गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में साढे चार वर्षों में करीब 1300 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं। क्षेत्र की 70 ग्राम पंचायतों में से 68 ग्राम पंचातय मुख्यालयों परं विद्यालय 12वीं कक्षा तक क्रमोन्नत कर दिए गए हैं एवं शेष भी इस साल के अन्त तक हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समर्पित ग्रामीण गौरव पथ 70 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में से 60 मुख्यालयों पर बनाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले में सड़कों के विकास पर पिछले साढ़े चार साल में 6 हजार 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इनमें से अकेले गुड़ामालानी क्षेत्र में 372 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि गुढामालानी-रतनपुरा-लूणी छह किलोमीटर आरोबी सड़क स्वीकृत कर दिया है जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। गुड़ामालानी क्षेत्र के लोगों ने एक न्यायालय की मांग की थी जिस पर उन्होंने दो न्यायालयों की स्थापना को स्वीकृति दे दी है एवं यहां अब अपर न्यायिक मजिस्टेट एवं सिविल न्यायिक मजिस्टेट कार्यालय स्थापित करने का काम किया है।
263 गांवोें को नर्मदा का मीठा पानी: श्रीमती राजे ने कहा कि नर्मदा- गुड़ामालानी जल परियोजना में क्षेत्र के 263 गांवों को मीठा पानी देने का काम जारी है। इसमें 115 किमी बड़ी पाइप लाइन के जरिए इन गांवों को पानी मिलेगा जिस पर 100 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके जरिए प्रतिदिन साढे चार करोड़ लीटर मीठे पानी की आपूर्ति होगी। 
पेट्रोलियम रिफायनरी से राज्य पर कर्ज घटाया: मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बाड़मेर रिफायनरी की स्थापना की शर्तें जनहित में नहीं थीं और उनके आधार पर राज्य पर 56 हजार करोड़ का कर्ज का भार आने वाला था जिसे हमने घटाकर मात्र 14 हजार करोड़ तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी पर काम शुरू हो चुका है जिसे मौके पर जाकर देखा जा सकता है। जल्द ही यहां पेटोलियम स्कूल शुरू होगा। जिसमें स्थानीय युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर पेट्रोलियम उद्योग की आवश्यकता के अनुसार कुशलता प्राप्त कर सकेंगे। तब केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे दूसरे राज्यों से लोगों को  इन कम्पनियों को यहां भर्ती के लिए नहीं बुलाना पडेगा और प्रदेश के युवाओं को ही रोजगार मिल सकेगा।
सैनिकों को सम्मान: श्रीमती राजे ने कहा कि 14 अगस्त को बाड़मेर-जैसलमेर-बीकानेर एवं श्रीगंगानगर के हजारों लोगों ने शहादत को सलाम करते हुए मानव शृंखला बनाई जिसे पूरे देश में सराहा गया। उन्होंने सीमाओं की रक्षा में खडे सैनिकों एवं शहीदों को सम्मान देने के इस अभियान में शामिल समस्त जनों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से शहीद  हुए सैनिकों के हर परिवार में से किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को शीघ्र ही पूरा करेंगे। सैनिकों के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि मैडल धारक सैनिकों की पुरस्कार राशि को बढाया गया है तथा पूर्व सैनिकों को भी राजकीय सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। 
किसानों के लिए: उन्होंने कहा कि किसानों को मदद देने के लिए 50 हजार रु तक का फसली ऋण माफ कर शिविरों के जरिए ऋण माफी प्रमाणपत्र बांटे गए हैं। ऋण माफी वाले किसानों को आवश्यकता होने पर पुनः ऋण प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान सहकारी क्षेत्र में फसली ऋण देने में देशभर में अग्रणी है। इस वर्ष के अन्त तक 80 हजार करोड़ रु के नए ऋण प्रदेश के किसानों को वितरित कर दिए जाएंगे। किसान के साथ दुर्घटना होने पर अब उसे 10 लाख रु तक का बीमा लाभ मिलने लगा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सहायतार्थ चैक भी वितरित कियें।
लाभार्थियों से मुलाकात, बालिकाओें को चॉकलेट: मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें मिले लाभ के बारे में जानकारी की। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्होंने मीनाक्षी एवं अन्य बालिकाओं को चॉकलेट देकर लाड किया। लाभार्थी कृष्ण कुमार को मंच पर बुलाकर नरेगा, एनएफएसए, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा में उसे मिले परिलाभों की जानकारी ली। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढामालानी की 20 बालिकाओं को साइकिलें भी सौंपी। 
संतों का लिया आशीर्वाद: श्रीमती राजे ने अपना सम्बोधन प्रारम्भ करने से पहले सभा में उपस्थित संतवृन्द के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं श्रीफल व शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। 
तरूण सागर जी को याद किया, रखा मौन: मुख्यमंत्री ने सभा में दिवंगत जैन संत श्री तरूण सागरजी के देहावसान पर दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी। श्रीमती राजे ने कहा कि वे एक महान् संत थे और मुनिश्री का उन पर विशेष स्नेह था। श्रीमती राजे ने उनको श्रद्धान्जलि देते हुए एक मिनिट का मौन रखा।
















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...