सोमवार, 15 अगस्त 2022

स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाड़मेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 76 वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हदय से शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन किया। उन्होने कहा कि हमें यह आजादी स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है तथा आज का दिन हमें आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास की दृष्टि से दुनिया के सामने एक मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पावर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाइट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाइनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है तथा मुख्यमंत्री स्वयं इसके कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से बाड़मेर जिले के लाखों लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि गो वंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए निरन्तर वीसी के जरिये फीड बैक लिया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनसे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि महंगे इलाज से मुक्ति दिलाते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा जैसी योजना प्रारम्भ की गई है जो प्रदेश ही नहीं अपितु देश भर में भी अनुकरणीय है। इस योजना के अन्तर्गत आमजन को राजकीय चिकित्सालयों के साथ साथ निजी चिकित्सालयों में भी प्रति परिवार प्रति वर्ष दस लाख तक का निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि संवत् 2025 में अकाल की स्थिति बनी जिसमें बाहर से अनाज मंगवाना पड़ा था जबकि आज देश व प्रदेश में अनाज की कोई कमी नहीं है तथा आज हिन्दुस्तान पूरी दुनिया में अनाज का निर्यात कर रहा है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के प्रति जिस तरह का जोश व जुनुन दिख रहा है वैसा आगे भी बना रहे यह आने वाली पीढ़ी के उपर बहुत बड़ा दायित्व है जिसे वे संभालें। उन्होने कहा कि हर कोई अपने अधिकारों की बात करता है परन्तु कोई भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करता इसलिए आने वाली पीढ़ी देश को आगे बढाने के लिये अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करे।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर एवं स्काउट रोवर दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा व्यायाम एवं समूह गान की प्रस्तुति दी गई। व्यायाम का निदेशन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह राठौड, गोपालसिंह राजपुरोहित, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, अशोक खत्री, कैलाश दान, अरूणा सोलंकी एवं चंचल चौधरी द्वारा तथा नेतृत्च रेल्वे कॉलोनी स्कूल से खुशबू एवं अन्य द्वारा किया गया। इसी प्रकार समूह गान में गीत व संगीत दीपसिंह भाटी तथा स्वर लक्ष्मी जांगिड़ व उनकी सखियों के थे वहीं नेतृत्व अन्तरी देवी राजकीय उच्च माध्यममिक विद्यालय की चेतना प्रजापत व अन्य ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इसी कडी में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों....... की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राउमावि बालेरा की बालिकाओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया जिसका निर्देशन योगाचार्य पदमसिंह द्वारा किया गया। इसके बाद पदमश्री अनवर खां बहिया द्वारा देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में इण्डियन आइडल फेम मोती खां द्वारा लोक गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां....,  लोक विरासत संस्थान के लोक कलाकार फकीरा खां द्वारा देशभक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा...... तथा लोक कलाकार फकीरा खां बिशाला द्वारा हर घर तिरंगा सोवे.... गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राबाउमावि अन्तरी देवी की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसका नेतृत्व छात्रा रूचिका और मौसमी तथा निर्देशन पुष्पा मंगलिया और मानसी द्वारा किया गया। मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा तैयार आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन होगा। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।  
मुख्य समारोह में राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदंिसह रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएस के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं डोली प्रेमजानी द्वारा गई।
सोमवार को समूचे जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।  
-0-
























लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...