बुधवार, 18 जनवरी 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आज

बाड़मेर,18 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे भाषण एवं राजकीय महिला महाविद्यालय मंे पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 20 जनवरी को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे चुनावी प्रक्रिया मंे तकनीकी नवाचार के संबंध मंे मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय मंे 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर मंे आयोजित होगा। प्रतियोगिताआंे मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे की सूची 20 जनवरी को सांय 5 बजे से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आज रहेगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 18 जनवरी। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 19 जनवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार 19 जनवरी को सांय 4 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 7ः15 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें। वे शुक्रवार 20 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी का दौरा, जनसुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें।
उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी शनिवार 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगोनी धतरवालों की ढाणी, बायतु में जसनाथ बाड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित भागवत कथा शुभारम्भ एवं धतरवाल वंशावली पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम शामिल होगें। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें। वे रविवार को दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

1.66 लाख परिवारांे को 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़े - लोक बंधु

अपूर्ण निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 18 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 1.66 लाख परिवारांे का 31 जनवरी तक स्वास्थ्य बीमा पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा अपूर्ण विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारांे का पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारांे का पन्द्रहवें वित आयोग एवं संविदा कार्मिकांे का संबंधित संस्थान के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित नहीं रहे, इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा मंे आधार सिडिंग करवाने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे पर्याप्त मात्रा मंे कार्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे श्रमिकांे को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने तथा जोब कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्रांे, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बकाया टीएस, पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए टीएससी, एफएससी, ग्राम पंचायत एवं अंबेडकर भवन के कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता रामनिवास मारूका,अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई,राजेन्द्र सिंह,विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 24 को

बाड़मेर, 18 जनवरी। अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत नियुक्त मृतक आश्रित कर्मचारी की कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे एम.बी.सी. राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 23 जनवरी से www.barmer.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त आईडी/आधार कार्ड एवं कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
-0-

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 18 जनवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरुवार, 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे क्लेक्ट्रेट सभागार में रखी गई हैं।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि इस बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज पांच प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया जाकर उसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में समिति के सदस्यों के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई आज

आमजन की परिवेदनाओ का होगा मौके पर निस्तारण

बाड़मेर, 18 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे एवं मौके पर ही संबंधित विभाग से निस्तारण करवाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए विधायकों के साथ ही जिला प्रमुख, सभापति नगर परिषद समेत सभी समितियों के प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के तुरंत पश्चात जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति के समक्ष पांच प्रकरणों को रखा जाएगा।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई रहेंगे आज से जिले की यात्रा पर

जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

बाड़मेर, 18 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 19 जनवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक भाग लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई जिले की यात्रा के दौरान गुरूवार 19 जनवरी प्रातः 11ः30 बजे जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक लेगें। इस दौरान जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। वे दोपहर 01ः30 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल एवं मेडिकल विभाग के बजट घोषणाओं की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें। इस के पश्चात वे चौहटन चौराहा पर निर्माणाधीन आरओबी की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें। वे इसी दिन 3 बजे उपखण्ड मुख्यालय चौहटन में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें तथा सांय 5 बजे उपखण्ड मुख्यालय धोरीमन्ना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें। वे सांय 4 बजे उपखण्ड मुख्यालय सिवाना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों जिला मुख्यालय पर तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय बैठक एवं जनसुनवाई से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित उपखण्ड अधिकारीयों को सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...