शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत एक बार और मिलेगी एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता

बाडमेर, 31 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद गरीब परिवारों को एक हजार रूपए अनुग्रह सहायता के रूप में एक बार और दिए जाने के निर्णय के अनुसरण में जिले के 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार जिले के बीओसीडब्ल्यू द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थीयों, जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिलती है, को पूर्व में लाभान्वित पात्र ईकाईयों को पुनः एक-एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों के प्रमाणन एवं सत्यापन के पश्चात प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में 726 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 322, गिडा पंचायत समिति में 285, चौहटन में 278, बाड़मेर में 403, सिणधरी में 233, सेड़वा में 278, पाटोदी में 325, गुडामालानी में 218, धोरीमना में 240, धनाऊ में 214, बायतु में 274, बालोतरा में 282, सिवाना में 272, समदडी में 166, रामसर में 335, शिव में 340, गडरारोड में 338 एवं कल्याणपुर में 206 परिवारों सहित कुल 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इनमें से 5402 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 333 परिवारों जिनके खाता संख्या नहीं है, को संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...