सोमवार, 20 अगस्त 2018

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 23 अगस्त को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने बताया कि बैठक के दौरान परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक,पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार एवं यातायात नियमांे की अनुपालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने, रूटांे पर बस सुविधा संचालन के सुझाव, बस स्टेंड, स्टाप का निर्धारण एवं व्यवस्थाआंे मंे सुधार, अवैध रूप से संचालित वाहनांे एवं ओवर क्राउडिंग, ओवर लोडिंग वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही की समीक्षा, सड़क दुर्घटनाआंे एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर को वर्ष 2020 तक 50 फीसदी कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नीति के लिए गठित कमेटी की क्रियान्विति संबंधित निर्देश एवं सड़क सुरक्षा कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा दीर्घकालीन योजना के तहत सड़कें चौड़ी करने, ओवरब्रिज बनवाने, सहायक रोड़ को विकसित करने तथा बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव लेने के साथ क्रियान्विति सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श होगा।

चुनाव संबंधित तैयारियांे की समीक्षा बैठक मंगलवार को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। विधानसभा आम चुनाव 2018 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए स्थापित किए गए प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियांे के साथ प्रारंभिक तैयारियांे की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रातः 1030 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक प्रगति एवं सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 1030 बजे चुनाव तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 30 को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 30 अगस्त को सांय 5 बजे आयोजित होगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही के विवरण की पुष्टि, महत्वपूर्ण निर्णयांे की अनुपालना, लंबित प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए कल्याणपुर मंे समस्या समाधान शिविर 22 को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए कल्याणपुर पंचायत समिति मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

मासिक संपर्क परेड 27 को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की संपर्क परेड 27 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे बोर्डर होमगार्ड कार्यालय बाड़मेर कैम्प मंे रखी गई है। होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र के कमांडेंट ने बताया कि सभी सदस्य आगामी चुनाव के मददेनजर अपने मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्रभारी के पास जमा करवाएं।

सदभावना दिवस पर शपथ दिलाई


                बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को सदभावना की शपथ दिलाई।
                पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिन सदभावना दिवस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियांे की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमांे से सुलझाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने जवानांे को सदभावना दिवस पर शपथ दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चिकित्सा मंत्री बुधवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर ,20 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ बुधवार को दोपहर 1 बजे जालोर से प्रस्थान कर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत सांय 5.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

विद्युत कनेक्शन के लिए राशि वसूलने की शिकायतांे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश


जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 20 अगस्त। विद्युत कनेक्शन के लिए राशि वसूलने संबंधित शिकायतांे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत मीटर लगाने के लिए ग्रामीणांे से राशि वसूलने संबंधित शिकायतंे प्राप्त हो रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोषी ठेकेदारांे के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर नकाते ने अब तक हुए विद्युत कनेक्शनांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे खुले पडे़ तारांे को हटाने एवं समय पर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सकांे के रिक्त पद का अतिरिक्त चार्ज अन्य किसी चिकित्सक को देने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को आगामी दिनांे मंे वीआईपी विजिट के मददेनजर विधानसभा क्षेत्रवार प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, सोनाराम बेनिवाल, भेराराम जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...