सोमवार, 23 अप्रैल 2018

नेहरू नगर रेलवे फाटक 28 अप्रैल तक बंद रहेगा


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। रेलवे टेªक की अत्यावश्यक मरम्मत कार्य को ध्यान मंे रखते हुए नेहरू नगर एवं पुराने बस स्टेंड के पास स्थित रेलवे गेट 24 से 28 अप्रैल तक बंद रहेगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रेलवे फाटक 326 बंद रखने की अनुमति प्रदान की है। रेलवे टेªक की मरम्मत के दौरान 24 से 28 अप्रैल तक नेहरू नगर के नजदीकी गेट 326 के बंद रहने के दौरान समस्त यातायात को ओवरब्रिज से गुजरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इस रेलवे फाटक को बंद रखने की अनुमति के लिए वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेलवे ने जिला कलक्टर से अनुमति मांगी थी।

ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिया स्वच्छता का संदेश


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। गिड़ा पंचायत समिति की जाजवा ग्राम पंचायत मंे ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरपंच श्रीमती अमरू देवी की अध्यक्षता मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया।
                ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन धन योजना, उज्जवला योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, सौभाग्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी तुलछाराम सारण ने कहा कि हम सभी लोग शौचालय का उपयोग शुरू कर देंगे तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का वातावरण दे सकेंगे। केयर्न वेदांता के राहुल शर्मा ने ग्राम स्वराज अभियान की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य वीरमचंद, आरडीओ के जोगाराम सारण, धीराराम, शंभूराम एवं आशा सहयोगी बीना कंवर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजवा मंे स्वच्छता आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमंे सीमा एंड गु्रप, सरूपाराम एंड गु्रप, सुरेश कुमार एंड गु्रप क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनको पुरस्कृत किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत जाजवा के पांच स्वच्छता प्रेरकांे को टी-शर्ट एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत को कचरा पात्र भेंट किया गया।









अग्नि पीड़ितों को 8.33 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 23 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा पर अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आठ लाख तैतीस हजार रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र के अग्नि पीड़ित ईशराराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी जैसार को 4 लाख 21 हजार तथा मुराद खां पुत्र अमीन खां मुसलमान निवासी किफायत नगर भोजासरिया को 4 लाख 12 हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

गेहॅू की खुली नीलामी 26 एवं 27 अप्रैल को


                बाडमेर, 23 अप्रैल। जिले में कार्यरत थोक विक्रेता खाद्यान्न के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2013 से पूर्व विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्टॉक में रहे 4337.03 क्विंटल गेहॅू की खुली बोली के माध्यम से नीलामी 26 एवं 27 अप्रैल को की जाएगी।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि 26 अप्रैल को बाडमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड बाडमेर एवं मैसर्स बोहरा गवार गम सर्किट हाउस के पीछे बाडमेर में क्रमशः 133.60 एवं 1596.61 क्विंटल गेहॅू तथा 27 अप्रैल को मैसर्स बोहरा ग्वार गम सर्किट हाउस के पीछे बाडमेर एवं को.मा.सो.लि. बाडमेर गोदाम कृषि उपज मण्डी बाडमेर में क्रमशः 1820.50 एवं 786.32 क्विंटल गेहूं की नीलामी खुली बोली के माध्यम से की जाएगी। खुली निलामी में कोई फर्म, व्यक्ति भाग ले सकता है।

तीन डंपर जब्त, तीन लाख रूपए जुर्माना वसूला


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। खनिज विभाग की ओर से आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खनिज बजरी, चैजा पत्थर का अवैध निर्गमन करते हुए पाये जाने पर 3 डम्परों को जब्त किया गया।
खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि इनसे 3 लाख 16 हजार जुर्माना वसूला गया। उन्हांेने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन की रोकथाम के लिए कार्रवाई जारी है।

जीपीएफ पास बुके पूर्ण कर भिजवाने के निर्देश


                बाडमेर, 23 अप्रैल। आगामी पांच वर्षो में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुके पूर्ण कर एक सप्ताह में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर को भिजवाने के निर्देश दिये गये है।
                राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निघि विभाग द्वारा आगामी पांच वर्षो में सेवा निवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ खाते पूर्ण कर ऑन लाईन करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले में 2629 कर्मचारी आगामी 5 वर्षो में विभिन्न विभागों से सेवा निवृत होने जा रहे है। उन्होने बताया कि निदेशक राज्य बीमा एवं प्रानिवि जयपुर की ओर से संभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने कार्यालय में आगामी पांच वर्षो में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों की जीपीएफ पास बुके पूर्ण कर एक सप्ताह में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर को भिजवावे ताकि संबंधित कार्मिकों के खाते पूर्ण किये जा सकें।

न्याय आपके द्वार मंे आमजन को मिलेगी राहत, 15 विभाग देंगे सेवाएं


राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान विभागवार संपादित किए जाने वाले कार्य निर्धारित

                बाडमेर, 23 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत 15 विभागांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें का निर्धारण किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति के साथ आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान राजस्व विभाग की ओर से सहायक कलक्टर, उपखंड अधिकारी न्यायालयांे मंे लंबित राजस्व मामलांे की लोक अदालत मंे सुनवाई होगी। लोक अदालतांे मंे समझाइश एवं समझौतांे के आधार पर लंबित मामलांे का निस्तारण किया जा सकेगा। राजस्व विभाग की ओर से राजस्व संबंधित प्रकरणांे, भूमि विभाजन, नामान्तरकरण प्रकरणांे, राजकीय भूमि के कृषि भूमि से संबंधित नियमन, सरकारी भूमि पर बने आवासांे के नियमन, आबादी विस्तार, पत्थरगढी, सीमा ज्ञान, राजस्व अभिलेखांे का शुद्विकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, सरकारी भूमि का आवंटन संबंधित कार्य निष्पादित किए जाएंगे। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग : राजस्थान वृद्वावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजना के आवेदन पत्र तैयार एवं जांच करने तथा स्वीकृति जारी करने, राष्ट्रीसय वृद्वावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना के आवेदन पत्र तैयार करने, जांच करने एवं स्वीकृति जारी करने, अंतरजातीय विवाह योजना, अनुप्रति योजना, बीपीएल परिवारांे की पुत्रियांे के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन पत्र तैयार करने एवं प्राप्त आवेदन पत्रांे की जांच कर स्वीकृति जारी करने, विधवाआंे की पुत्रियांे के विवाह पर आर्थिक सहायता के तहत आवेदन पत्र तैयार करके उनकी जांच तथा स्वीकृति जारी करने, पालनहार योजना के आवेदन पत्र तैयार करने, जांच करने एवं स्वीकृति जारी करने के कार्य संपादित हांेगे।
पशुपालन विभाग : पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना, भामाशाह पशु बीमा योजनासे लाभांवित करने, डेयरी सोयायटी के माध्यम से बीमा करवाने एवं डेयरी के लिए आईईसी संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर मंे चिकित्सक रोगियांे के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस दौरान स्वाइन फ्लू, डेगूं, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियांे के प्रति सजग करने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण करने के साथ शिविर से एक दिन पूर्व एंटी लार्वा गतिविधियांे का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कुपोषण से ग्रस्त बच्चांे का चयन कर आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर वनज दिवस का आयोजन कर वनज,ऊंचाई एवं लंबाई मापकर पंजीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा किशोरी बालिकाआंे को आयरन गोलियांे के वितरण के साथ उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे गठित ब्लाक स्तरीय निगरानी समिति मंे लंबित मानदेय कर्मियांे के चयन संबंधित प्रकरण निस्तारित करवाए जाएंगे।
डिस्काम : सौभाग्य योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योजि योजना के तहत घरेलू कनेक्शन, सतर्कता जांचांे का निस्तारण, विद्युत आपूर्ति, बिल, मीटर, ट्रांसफार्म संबंधित समस्याआंे का समाधान, ढीले तारांे को ठीक करने, असुरक्षित विद्युत पोईंट को सही करने, जमा मांग पत्र वाले आवेदकांे को कनेक्शन देने, त्रृटिपूर्ण विद्युत प्रपत्रांे एवं देरी संबंधित समस्याआंे के निराकरण, सभी तरह के विद्युत कनेक्शनांे के लिए नए आवेदन पत्र प्राप्त करने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंे लंबित कनेक्शन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से हैडपंप मरम्मत, अनुपयोगी हैंडपंपांे को मौके से हटाने, पानी की गुणवत्ता की जांच तथा ओवरहेड टैंक, पेयजल स्त्रोतांे मंे क्लोरीन डालने एवं सफाई करने का भौतिक सत्यापन करने, पाइप लीकेज ठीक करने, रीजनल जल आपूर्ति योजनाआंे के अंतिम छोर पर स्थित गांवांे मंे पेयजल पहुंचाने, जनता जल योजनाआंे से संबंधित तकनीकी समस्याआंे का निराकरण किया जाएगा।
आयोजना विभाग : आयोजना विभाग की ओर से भामाशाह योजना के तहत क्षेत्र मंे शत प्रतिशत करवेज सुनिश्चित करने, भामाशाह योजना से होने वाले लाभांे का प्रचार-प्रसार कर अनामांकित परिवार एवं व्यक्तियांे के नामांकन, नामांकन मंे संशोधन, अद्यतन तथा विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे के लाभ की जानकारी देने के अलावा भामाशाह मंे दर्ज करवाने को सीडिंग के लिए आवश्यकतानुसार ई-मित्र काउंटर लगाए जाने है। इसके अलावा ई-मित्र प्लस कियोस्क के उपयोग लेने की प्रक्रिया का प्रदर्शन तथा कियोस्क पर राज्य सरकार की योजनाआंे संबंधित फिल्म प्रदर्शित की जाए। अवितरित भामाशाह कार्ड का वितरण एवं ई-भामाशाह कार्ड मुद्रण की सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी भामाशाह नामांकित परिवारांे के बैंक खातांे का बैंक मंे साफ्टवेयर मंे आधार से सीडिंग करवाने, अवितरित रूपे कार्डाें का वितरण तथा वितरित रूपे कार्डाें का समुचित आईईसी कर एक्टिवेशन करने, माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र,बैंक बीसी से रूपे कार्ड से कम से कम 100 ट्रांजेक्शन संपादित करवाने, भामाशाह योजना के संबंध मंे आमजन को जानकारी एवं शंका समाधान करने का कार्य संपादित किया जाएगा। इसी तरह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत माइक्रो-एटीएम धारक ई-मित्र संचालकांे एवं बैंक बीसी को कार्यशील पंूजी की व्यवस्था के लिए मुद्रा ऋण आवश्यक रूप से दिलवाने, बैंकांे की ओर की इस योजनान्तर्गत ऋण वितरण के लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर से पूर्व आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज आदि पूर्ण करने, शिविर के दिन से पूर्व प्राप्त आवेदनांे पर शिविर के दिन ऋण वितरण करवाना, यदि कोई भी व्यक्ति शिविर मंे आवेदन करना चाहे तो उसे योजना की जानकारी देते हुए आवेदन पूर्ण करवाकर प्राप्त करना, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित कर बैंकिंग गतिविधियांे के संबंध मंे शिविर मंे बैंक की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
सैनिक कल्याण विभाग : सैनिक कल्याण विभाग की ओर पूर्व सैनिकांे को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग : जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना, जनता जल योजना एवं सिंगल फेस टयूबवैल के रखरखाव की शिकायतंे, लंबित पटटांे का निस्तारण करना, परिसंपति रजिस्टरांे का संधारण किया जाएगा।
ग्रामीण विकास विभाग : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 के लक्ष्यांे मंे शामिल लाभार्थियांे की जियो टैगिंग कर स्वीकृतियां जारी करने, वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 मंे स्वीकृत आवासांे के संबंध मंे बकाया द्वितीय किश्त की जियो टैगिंग करने, द्वितीय किश्त जारी आवासांे की जियो टैगिंग करने तथा तृतीय किश्त जारी आवासांे की लेवल-7 का निरीक्षण दर्ज करने का कार्य किया जाएगा।
महात्मा गांधी नरेगा : नवीन जोबकार्ड जारी करेन एवं अद्यतन करने, मनरेगा योजनान्तर्गत पंजीकृत श्रमिकांे के आधार नंबर का बैंक खाते के साथ लिकेज कराने के लिए श्रमिक से आधार नंबर एवं सहमति पत्रांे की सत्यापित प्रति प्राप्त करना, संयुक्त खाते को व्यक्तिगत खाते मंे परिवर्तित करना, सैक सर्वे के दौरान जोबकार्ड चाहने वाले परिवारांे को जोबकार्ड जारी करने, पंजीकृत श्रमिकांे के मोबाइल नंबर प्राप्त कर नरेगा साफ्टवेयर मंे प्रविष्ट करना, कार्य पत्रावली मय समस्त दस्तावेज तैयार करना, कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड लगाने के साथ 7 रजिस्टरांे का संधारण किया जाएगा।
श्रम विभाग : भामाशाह निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत विभिन्न योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करना, निर्माण श्रमिकांे के पंजीकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के संबंध मंे मार्गदर्शन करना, निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाआंे का स्वीकृति आदेश वितरण, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के कौशल प्रशिक्षण मंे संभावित लाभांवितांे का चिन्हीकरण किया जाएगा।
कृषि विभाग : कृषक साथी योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत साइल हैल्थ कार्ड वितरण करने, पानी के कुशलतम उपयोग के लिए फव्वारा, ड्रिप एवं स्प्रिकलर आदि पर अनुदान के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाने, मिनी किट वितरण करवाने, डेमोंस्ट्रेशन के लिए काश्तकारांे का चयन किया जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मंे शामिल करने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रांे का निस्तारण करना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लाभार्थियांे का एलपीजी कोर्डिनेटर एवं डिसाइनटेंड गैस एजेंसी के माध्यम से केवाईसी भरवाने तथा आयुर्वेद विभाग की ओर से मरीजांे के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन एवं पंचायतीराज दिवस समारोह 24 अप्रैल से


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायतीराज दिवस पर समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार मंे दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय पंचायतीराज दिवस समारोह आयोजित होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों टीकाकरण और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास आदि पर चर्चा की जाएगी तथा सभी विभाग अपनी योजनाओं का पठन करेंगे। उन्हांेने बताया कि पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति एवं स्वच्छता ग्राहियों द्वारा स्वच्छता रैली के पश्चात् ग्राम एवं वार्डवार दल बनाया जाकर घर-घर सम्पर्क कर स्वच्छता के दायित्व के बारे में खुले में शौच से मुक्त की स्थिति बनाए रखने के लिए समझाइश की जाएगी। साथ ही श्रमदान के जरिए सम्पूर्ण सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विद्यालयों में ड्राईंग और चित्रकला के साथ-साथ बाल पंचायतों में निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार को समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण तथा अन्य विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ग्राम सभाओं में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

टैंकरांे से जलापूर्ति शुरू करवाने के निर्देश


                बाडमेर, 23 अप्रैल। जिले मंे प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति प्रारंभ की जाए। इसकी प्रभावी मोनेटरिंग के साथ टैंकरांे मंे फ्लोमीटर एवं जीपीएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। उन्हांेने टयूबवैल कमींशड करने एवं खराब हैंडपंपांे को तीव्र गति से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसी भी इलाके मंे पेयजल संकट की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति शुरू की जाए। उन्हांेने टैंकरांे से जलापूर्ति का रूट चार्ट एवं निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शनांे के कार्य मंे तेजी लाने एवं ढीले तारांे को दुरस्त करवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभाग सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। उन्हांेने फ्लो टेस्ट एवं इंदिरा कालोनी मंे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को गौरव पथ के कार्य पूर्ण करवाने तथा सड़कांे के किनारे झाड़ियांे की कटाई करवाने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, उप निदेशक लोक सेवाएं अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, डा.हेमराज सोनी, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता मोहम्मद अयूब, सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



प्रभारी मंत्री गोयल मंगलवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत आमजन को यातायात नियमांे के प्रति जागरूक करें: नकाते


सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ रैली के जरिए यातायात नियमांे की पालना का संदेश

                बाड़मेर, 23 अप्रैल। आमजन को यातायात नियमांे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करके आमजन को यातायात नियमांे की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन करने के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजित करने के साथ होर्डिग्स लगाए जाए। उन्हांेने आमजन को हेलमेट को बोझ नहीं समझने एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से इसके इस्तेमाल की बात कही। उन्हांेने कहा कि आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक होना होगा। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित किए गए पोस्टरांे एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आयोजित होने वाली गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, शम्भूलाल बलाई, उप निरीक्षक विनीत चौहान, मीनाक्षी कैथरीन, थार सड़क सुरक्षा समिति के ओमप्रकाश मेहता, डा.बंशीधर तातेड़, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सड़क सुरक्षा अधिकारी बिमल शाह, लच्छाराम चौधरी, कोतवाल अमरसिंह, यातायात पुलिस प्रभारी शिवपालसिंह, राधा रामावत समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, डीएसपी सुभाषचन्द्र एवं अन्य अतिथियांे ने वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बाड़मेर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। जिला परिवहन कार्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने आमजन से यातायात नियमांे की पालना करने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए हम समाज एवं देश को होने वाली क्षति को रोक सकते है। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना करने के साथ दुपहिया वाहन चालक स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। हेलमेट को महज चालान से बचने के लिए साथ रखने की परिपाटी से बचे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने आभार जताते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई। प्रतियोगिता के विजेताआंे गजेसिंह, गिरधरसिंह, युवराज, अंजन कुमार, जेठाराम, विजसिंह, श्रवण कुमार, उम्मेदसिंह, भूपेन्द्रसिंह, ललित कुमार, सुमेरसिंह, मनोज कुमार को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक तथा केयर्न इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। जिला परिवहन कार्यालय में केयर्न इण्डिया की ओर से सीट बैल्ट कन्वेंसर मशीन का लाईव डेमो दिया गया। जिला परिवहन अधिकारी मेघानी ने बताया कि मंगलवार को बालाजी फार्म हाउस पर वाहन चालकों के नेत्रांे की जांच करने के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...