गुरुवार, 28 जनवरी 2021

अंडर पास की पेयजल पाइप लाइन तुरन्त बदलकर राहत दी जाए - चौधरी

राजस्व मंत्री ने बनिया संडा धोरा स्टेशन के समीप रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली पाइप लाइन दीवार से दूर से निकालने के निर्देश दिए

बाड़मेर, 28 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार शाम को बनिया संडा धोरा के पास बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली बाड़मेर लिफ्ट केनाल की पाइप लाइन के बन्द कार्य को सुचारू करवाने के लिए मौके पर पहुंच दूसरी पाइप लाइन बिछाकर तत्काल ठप्प पड़े कार्य को प्रारम्भ करने की अधिकारियों एवं इंजीनियर को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर पास के समीप दीवार बनने से पाइप लाइन को निकालने में परेशानी आ रही है तो 10 मीटर साइड से पाइप लाइन बिछाई जाए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन अतिशीघ्र बिछाते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए आगे दर्जनों गांवो की बाधित पेयजल सप्लाई सुचारू कर राहत दिलाने की बात कही।

इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबुलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन पारसमल सिंगानिया, डूंगराराम काकड़, राजेन्द्र कड़वासरा, पवन गोदारा समेत इंजीनियर व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

-0-


जनहित कार्यों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक - चौधरी

बायतु विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

विकास कार्यों की हुई समीक्षा, आगामी समय में जनहित कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र बायतु में पिछले करीब दो वर्षो में हुए विकास कार्यों की प्रगति व समीक्षा करने तथा क्षेत्र के विकास कार्यों में ओर तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को बायतु पनजी स्थित लाधोनियो की ढाणी में सभी विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में दो साल में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की व आगामी समय में इन विकास कार्यों की गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बायतु एसडीएम विवेक व्यास का स्थानांतरण होने पर विदाई भी गई। दो वर्षो में बायतु क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति व उनकी क्रियान्विति पर अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग करने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनको धन्यवाद दिया वहीं सभी कार्मिकों ने भी अपने इस कार्यों में सहभागिता होने पर सन्तोष जाहिर किया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आमजन के जनहित कार्यों में जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों व सरकारी कार्मिकों की अहम भूमिका है। सभी के सहयोग ओर सहभागिता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल पायेगा।

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गई। इस मौके पर एस डी एम विवेक व्यास ने अपने दो साल के कार्यकाल में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से हुए विकास कार्यों का भी प्रमुखता से उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, आईदान चौधरी, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगरराम काकड़, उप प्रधान टीकूराम लेगा समेत क्षेत्र के सरपंच, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य, अधिकारी व कार्मिकगण मौजुद रहे।

-0-


कार्मिकों को ई-एनपीएस की बजाय एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे ई-एनपीएस प्राण नम्बर जारी करने की बजाया अपनी एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करें ताकि कार्मिकों की एनपीएस कटौती राशि जमा करने में बाधा न हो।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर जारी करवाने के बाद शिफ्टिंग फार्म जमा नहीं करवाने से कर्मचारियों की एनपीएस कटौती राशि जमा नहीं हो रही है तथा समय पर अपलोड नहीं होने की जिम्मेदारी कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि 1 जून 2020 से एनएसडीएल ने अपने डीडीओं को प्राण आवेदन करने का अधिकार दिया है तथा इसकी हार्ड कॉपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में जमा करवाने के बाद प्राण नम्बर जारी किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर हेतु आवेदन करने के बाद कुछ कार्मिकों के प्राण नम्बर फ्रोजन हो जाते है या ई-साठन नहीं होने के कारण प्राण नम्बर निष्क्रिय हो जाते है। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-एनपीएस की बजाय अपने एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने की अपील की है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्मिकों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए तय मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करने की अपील की है।

एनसीसी केडेट में प्रवेश हेतु लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न

बाड़मेर, 28 जनवरी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में अध्ययनरत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के एनसीसी केडेट प्रवेश हेतु बुधवार 27 जनवरी को लेफ्टिनेट कर्नल मनोज गुप्ता के सानिध्य में लिखित एवं शारीरिक परीक्षाएं सम्पन्न हुई।

एनसीसी प्रभारी प्रकाश मौखा ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम बार प्रारम्भ हुई, जिसमें महाविद्यालय को कुल 69 सीटे आवंटित हुई है। उन्होने बताया कि 23 सीटों पर प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए कैडेट्स की सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में लड़कियों के लिए 800 मीटर तथा लड़को के लिए 1600 मीटर की दौड़ हुई और अंत में कैडेट्स का मेडिकल चेकअप डॉ. भरत सारण के द्वारा किया गया।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.विश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस दोनो विंग प्रारम्भ हो चुकी है तथा आने वाले दिनों में एनएसएस प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जाएगी।
-0-

कोविड वैक्सीनेशन के दुष्प्रचार पर आशा सहयोगिनी को हटाने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। सोशल मिडिया पर कोविड वैक्सीनेशन का दुष्प्रचार करने के कारण आंगनवाडी केन्द्र भगोणियों की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी श्रीमती ललीता को मानदेय सेवा से तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बाल विकास परियोजना अधिकारी बायतु को निर्देशित किया है कि आंगनवाडी केन्द्र भगोणियों की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी श्रीमती ललीता को मानदेय सेवा से तत्काल हटाने के आदेश पारित कर पालना रिपोर्ट प्रेषित करे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...