मंगलवार, 10 जुलाई 2018

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 जुलाई को


                बाड़मेर, 10 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

गौरव सेनानियांे व आश्रितों के लिए शिव मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 10 जुलाई। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए शिव पंचायत समिति मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की जुलाई मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 10 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 12 जुलाई को कोनरा कलस्टर की कोनरा एवं रतासर ग्राम पंचायत के लिए कोनरा, 18 जुलाई को सालारिया कलस्टर की ग्राम पंचायत जानपालिया, कुंदनपुरा एवं सारला ग्राम पंचायत के लिए सारला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे को मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

राजकीय चिकित्सालय मंे 421 तरह की दवाइयां उपलब्ध


                बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय मंे 421 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। साप्ताहिक स्तर पर दवा रोगी पर्चियांे की कमेटी के जरिए आडिट करवाई जा रही है। पिछले माह की आडिट रिपोर्ट के अनुसार 70 फीसदी दवाइयां निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही है।
                प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी मौजूदा समय मंे 1338 एवं आईपीडी 115 प्रतिदिन चल रही है। राजकीय चिकित्सालय मंे दो सोनोग्राफी मशीनें है। रेडियोलाजिस्ट एक होने के कारण एक मशीन संचालित की जा रही है। उनके अनुसार कोई भी रेडियोलाजिस्ट अवकाश पर नहीं है। प्रतिदिन सोनोग्राफी की सेवाएं उपलब्ध है।

उपखंड अधिकारी की राणीगांव मंे रात्रि चौपाल 16 को


                बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र 16 जुलाई को राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र 16 जुलाई को राणीगांव मंे रात्रि चौपाल, 24 जुलाई को गरल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 27 जुलाई को बाड़मेर विधायक के साथ मीठड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे।

जुलाई मंे आयोजित होने वाली बैठकांे की तिथियां संशोधित


                बाड़मेर, 10 जुलाई। जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे की तिथि एवं समय मंे आंशिक संशोधन किया गया है।  
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 25 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे, जिला पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक 25 जुलाई को सांय 4.30 बजे, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे एवं राजस्व अधिकारियांे की बैठक 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

संसदीय सचिव विश्नोई ने वितरित किए ऋण माफी प्रमाण पत्र


                बाड़मेर, 10 जुलाई। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने मंगलवार को बांटा एवं पुरावा मंे आयोजित शिविरांे के दौरान किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाने का आहवान किया।
                इस अवसर पर संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के कल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है। उन्हांेने कहा कि पिछले वर्षाें मंे गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र मंे आपदा एवं अकाल से पीड़ित लोगांे को 566 करोड़ की सहायता दिलाई गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री से संवाद के लिए 1100 लोगांे को भिजवाया गया। उन्हांेने कहा कि अतिवृष्टि से हुए खराबे के लिए गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणांे को 140 करोड़ तथा अग्नि पीड़ित रामाराम के परिवार को 15000 रूपए की आर्थिक सहायता दिलाई गई। विश्नोई ने उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभांवितांे को योजना का ब्रांड एम्बेसेडर बताया। उन्हांेने नर्मदा नहर से जलापूर्ति के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश भी दिए। शिविर मंे दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश जैन ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। पुरावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के 1343 सदस्यांे का 4 करोड़ 3 लाख रूपए एवं बांटा ग्राम सेवा सहकारी समिति के 631 सदस्यांे का 138 लाख का ऋण माफ किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच नाथाराम चौधरी, हेमाराम, भीमाराम बैरड़, समिति अध्यक्ष रामाराम चौधरी, ऋण पर्यवेक्षक दजाराम, पुरावा समिति के अध्यक्ष गोरधनराम विश्नोई एवं व्यवस्थापक गोरधनराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...