गुरुवार, 30 सितंबर 2021

1 अक्टूबर से बदलेगा चिकित्सालयों का समय

 बाड़मेर, 30 सितम्बर । आज शुक्रवार 1 अक्टूबर से सभी राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा ।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्दी के मौषम को देखते हुये समय में बदलाव किया गया है । रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन इन चिकित्सालयों का समय प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा ।

-0-


राजस्व निर्णय लेखन पर कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। राजस्व मण्डल राजस्थान की ओर से जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजस्व से संबंधित अधिकारियों के लिए निर्णय लेखन पर एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित हुई।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई तथा सिणधरी उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी ने निर्णय लेखन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विशेष रूप से राजस्व न्यायालयों के अधिकार, शक्तियों, कार्य एवं प्रक्रियाओं, राजस्थान टेनेंसी एक्ट-1955, विभिन्न प्रकार के वादों, सेक्शन 91, एल.आर.एक्ट, खातेदारी अधिकारों, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में सीपीसी के प्रावधानों आदि से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो ने भाग लिया।
-0-

चतुर्थ पोषण माह का समापन समारोह, जागरूकता रैली आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को चतुर्थ पोषण माह के समापन समारोह पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर स्थानीय गाँधी चौक स्कूल से रवाना किया। उक्त रैली के माध्यम से पोषण के प्रति नारों के साथ जागरूकता संदेश दिया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में पोषण माह पर करवाये गए समस्त कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें देश को कुपोषण मुक्त करना हैं तथा इसके लिए पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में हर घर तक पहुंचाना हैं तथा हर व्यक्ति को जागरूक करना तथा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका को विकसित करना हैं।
इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुराब खां ने पोषण अभियान तथा रोशन राव, प्रोग्राम मैनेजर, ममता संस्थान द्वारा अम्मा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए 6 माह से 59 माह तक के बच्चों का वजन, नाप करके उसकी प्रभावी निगरानी करने के बारे में बताया। इस अवसर पर देवदत शर्मा, मदनसिंह, सुभाष शर्मा, हनुमानराम, भट्टराज, सूर्यप्रकाश उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में पोषण जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया तथा सभी संभागीयों ने जिले से कुपोषण को शून्य करके जिले को कुपोषण मुक्त करने की शपथ ली।
-0-






इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन आमंत्रित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले यथा हेयर ड्रेसर, रिक्सावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग-पेन्ट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से रुपये 50,000 रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। ऋण के पुर्नभुगतान की अवधि मोरेटोरियम के पश्चात् 12 माह की होगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में DAY-NULM शाखा नगर परिषद बाड़मेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यापक तैयारियां

 आमजन से जुड़ी अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही होगा निस्तारण

बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले में गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ राज्य सरकार का एक ऐसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से आमजन की अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा के साथ इसके लिए उन्हें पाबंद किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले और जिस मंशा के साथ राज्य सरकार यह अभियान शुरू करने जा रही है वह पूरी तरह सफल हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आने वाली बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की सहायता एवं आवेदन पत्रों को भरने के लिए हैल्प डेस्क लगाई जाए। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र लाभार्थी से निःशुल्क भरवाये जाएं। हैल्प डेस्क में सूचना सहायक एवं आईटी से जुड़े अन्य कर्मचारी उपलब्ध हों ताकि आमजन को फार्म भरने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे़।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आमजन को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले दिव्यांगों, निशक्तजनों एवं बुजुर्गों को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। निशक्तजनों का पहले से चिन्हिकरण कर उनके प्रमाण-पत्र बनवाने के सम्बन्ध में तैयारी पूरी कर ली जाए। इसके लिए राजस्व तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। शिविर के दौरान सड़क मरम्मत, ढीले तारों को कसने, हैण्डपम्प रिपेयरिंग जैसी शिकायतों का उसी दिन समाधान किया जा सके। इसके लिए बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी टीमें पूरी तैयारी एवं पर्याप्त सामग्री की व्यवस्था रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा समेत सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व पीपीटी के जरिए अभियान के दौरान विभागवार एवं उपखंडवार किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई।
-0-






समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 महात्मा गांधी जयंती पर शनिवार को अंहिसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम

बाड़मेर, 30 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जांगिड़ पंचायत भवन और विश्वकर्मा सर्किल पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों को आवश्यक उपकरण एवं दवा वितरण का कार्य किया जाएगा।
गांधी जी के प्रिय भजन एवं रामधुन की प्रस्तुति
उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
अपराधी सुधार दिवस
उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के कार्य किए जाएंगे।
बाल दिवस
4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध  कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
महिला कल्याण एवं बालिका दिवस
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन चेतना दिवस
उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सायं 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसरांे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर में सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...