सोमवार, 20 जुलाई 2020

सूचना केन्द्र में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी जारी


चित्र प्रदर्शनी के जरिये एहतियाती उपायों से आमजन को किया जा रहा है जागरूक

बाडमेर, 20 जुलाई। सूचना केन्द्र बाडमेर में एक जुलाई से कोरोना जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन निरन्तर जारी है। प्रदर्शनी में चित्रों के जरिये कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए एहतियाती उपायों सहित विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेम्पलेट एवं पोस्टर के माध्यम से तथा विविध गतिविधियों के जरिये आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली बैठकों आदि में लोगों को सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशों तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
-0-

रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाड़मेर, 20 जुलाई। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से 19 अगस्त, 2020 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि जिले में गडरारोड तहसील अन्तर्गत मगरा, सोलंकियों की बस्ती, बड़ी खडीन, आसाडी सीधीयान एवं जुड़िया, सेडवा तहसील अन्तर्गत लकड़ासर, तरला, ढेम्बा, नवातला बाखासर एवं पीरू का तला, रामसर तहसील अन्तर्गत खारा राठौड़ान एवं लकडियाली, चौहटन तहसील अन्तर्गत मीठडा, उदसियार, आटिया, कल्याणपुरा एवं रडली, धनाऊ तहसील अन्तर्गत सरूपे का तला, कितनोरिया, जाखड़ों को तला, बामणोर अमीरशाह, बाण्डाबैरा एवं नेतराड़, बाडमेर तहसील क्षेत्र में राणीगांव, बाडमेर मगरा, धोनरी नाडी, रामसर का कुंआ एवं बाड़मेर गादान, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 24 पुराना, शिव तहसील क्षेत्र में बाटाडा, बायतु तहसील क्षेत्र में मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में खोखसर पश्चिम, खारडा भारतसिंह एवं शहर, सिणधरी तहसील क्षेत्र में एड मानजी एवं सिणधरी चौसिरा, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में पालीयाली, समदडी तहसील क्षेत्र में समदडी, सरवड़ी चारणान, कम्बों का बाड़ा एवं खण्डप तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में मोकलसर प्रथम, मोकलसर द्वितीय, मोतीसरा एवं सिवाना में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र ई चालान द्वारा 100/- रूपये शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते है।

गरीब कल्याण रोजगार योजना बनेगी प्रवासियों का सहारा


बाडमेर, 20 जुलाई। कोरोना संक्रमण के चलते हजारों की तादाद में घर लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना जीवन यापन का जरिया बनेगी। योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूरों को गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की परिस्थितियों में बाड़मेर जिले में करीब 70 हजार प्रवासियों का आगमन हुआ, इन्हें अब जिले में ही रोजगार मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि प्रवासियों को रोजी रोटी मुहैया हो सके एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ बुनियादी संसाधनों का भी विकास हो सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए केंद्र तथा राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान चालू योजनाओं के अंतर्गत अधिकतम प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विकास योजना में दिए जा रहे रोजगार के अंतर्गत प्रवासी तथा स्थानीय दोनों प्रकार के रोजगार सर्जन के आंकड़े प्रतिदिन दिए जाए तथा इसमें प्रवासियों के रोजगार में क्रमिक बढ़ोतरी की जाए।
जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अधिकतम प्रवासियों को रोजगार देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप ऑफ एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न कार्य यथा कृषि, पशुपालन, जल संरक्षण, चारागाह का विकास आदि में प्रवासियों का नियोजन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह के दौरान सभी योजनाओं में प्राथमिकता के साथ प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराए जाए। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजना में रोजगार की विस्तृत समीक्षा की। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने योजनावार रोजगार के आंकड़ों से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...