गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि 13 नवम्बर तक

 बाडमेर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2020-21 में आवेदन करने की तिथि 13 नवम्बर, 2020 तक बढाई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में पात्र मदरसा 13 नवम्बर, 2020 तक अपना आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कार्यालय बाडमेर में कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए जमा करवा सकते है।
-0-

राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि से मिली राहत मृतक ऋणी के परिवार को सौंपा दस लाख का चैक

 बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक से संबंधित ऋणी कानाराम पुत्र रावताराम भील निवासी रामपुरा बालोतरा की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण बैंक द्वारा मृतक के उतराधिकारी को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दस लाख रूपये की बीमा राशि से लाभान्वित किया है।

बैंक सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक ऋणी ने बैंक से ऋण लेने पर राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 2028-19 से बीमित हुआ। जिस पर ऋण के दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण बैंक के प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू के हाथो मृतक ऋणी के परिजन को दस लाख रूपये का चैक देकर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर रतनू ने कहा कि बीमा राशि से मृतक ऋणी के परिवार को राहत मिलेगी। मृतक ऋणी के परिजनों ने बैंक प्रशासन को धन्यवाद दिया।
-0-

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

 त्यौहारों के मद्देनजर सुचारू यातायात व्यवस्था के हो पुख्ता इन्तजाम

बाडमेर, 29 अक्टूबर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने त्यौहारों के मद्देनजर शहर के भीड़भाड एवं व्यस्थतम क्षेत्रों में यातायात के पुख्ता इन्तजाम रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर विवेकानन्द सर्किल से अंहिसा चौराहे एवं गांधी चौक तक सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था की जाए। बाडमेर एवं बालोतरा में नो पार्किग स्थलों पर किसी भी स्थिति में वाहन खड़े नही हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सिणधरी चौराहा पर नो पार्किग जोन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर खराब एवं पुराने हो चुके गति सीमा एवं अन्य यातायात सूचक बोर्डो को आवश्यकतानुसार दुरस्त किया जाए।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर वेडिंग जोनों के निर्धारण के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर पीली लाइन से चिन्हिकरण करवाकर वहां पर वेडिंग जोन का बोर्ड लगाए तथा यह सुनिश्चित करे कि यहां निर्धारित स्थल पर ही ठेले वाले तथा खोमचे आदि वेंडर खडे रहें। साथ ही उन्होने नगर परिषद का शुल्क अदा नहीं करने वाले वेण्डर्स एवं ठेले वालों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लैक स्पोट का चिन्हीकरण एवं जॉच कर शीध्र दुरस्तीकरण करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...