बुधवार, 14 सितंबर 2022

आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब व ट्रक जब्त

बाड़मेर, 14 सितम्बर। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे नियमित अभियान के तहत मंगलवार 13 सितम्बर को सरहद टापरा अविस्थित नागाणाराय होटल के समीप ट्रक में 1010 कार्टूनों में भरी अवैध शराब एवं वाहन जब्त किया तथा वाहन चालक के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार 13 सितम्बर को आबकारी वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल ने सिवाना सर्किल, मगा हाईवे बालोतरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान कंटेनरनुमा वाहन ट्रक सख्या GJ-06-VV-8699 में लक्ष्मणराम पुत्र जुंजाराम जाट निवासी फोगिया सरा, मुढणों की ढाणी, सरणू चिमनजी, बाड़मेर के कब्जे से कुल 1010 कार्टूनों में अवैध फोर सेल इन पंजाब ओनली का मार्का निर्मित मदिरा की पव्वे व बोतले बरामद की है। 720 कार्टूनों में कुल 8640 अंग्रेजी शराब की बोतले व 290 कार्टूनों में कुल 13920 अंग्रेजी शराब के पव्वे भरी अवैध मदिरा बरामद की गई है।
उन्होनें बताया कि बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 74 लाख रूपये है। ट्रक व अवैध शराब को कब्जेराज लेकर वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाही में भंवरलाल आबकारी निरीक्षण वृत बालोतरा, उमाराम गार्ड, चौखाराम सिपाही, बागाराम सिपाही एवं आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

डिप्लोमा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में रिक्त रही सीटो पर सीधे प्रवेश के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 14 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मे डिप्लोमा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) में रिक्त रही सीटो पर सीधे प्रवेश के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के प्रधानाचार्य कमल पँवार ने बताया कि प्रथम वर्ष के लिए आवेदन करने की तिथि 19 सितम्बर से 22 सितम्बर तक तथा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) की तिथि 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक व रविवार को छोड़ कर रहेगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक उक्त कार्य दिवस पर अपराहन 12 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे तथा उसी दिवस प्राप्त आवेदनों की अपराहन 1 बजे मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर मेरिट अनुसार व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिए व्यक्तिग काउन्सलिंग हेतु प्रार्थी स्वय के सभी मूल दस्तावेज मय शुल्क की प्रथम किश्त लेकर संस्थान में उपस्थित होगे। शुल्क एवं मूल दस्तावेज के आभाव में सीट आवंटन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।
-0-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अपीलो के निस्तारण के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिले में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों निस्तारण से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी व जिला रसद अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित ब्लॉक का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकृत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये जाते है कि वे प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जोड़े गये आवेदन पत्रों में से 5 प्रतिशत आवेदन पत्रों की यादृच्छिक रूप से जाँच करेगे तथा संबंधित प्राधिकृत अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी अपने स्तर पर अपीलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर तद्नुसार आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करेंगे।
-0-

इंजीनियरिंग कॉलेज में जे.के सीमेन्ट द्वारा आयोजित किया सेमिनार

बाड़मेर, 14 सितम्बर। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में जे.के. सीमेन्ट के तत्वावधान में इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न सेमिनार आयोजित करवाये जा रहे है जिससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थी एक्सपर्ट द्वारा सेमिनार के माध्यम से तकनीकी ज्ञान अर्जित कर पा रहे है।
जे.के. सीमेन्ट के स्टेट टेक्नीकल सर्विसेज हेड विकास शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कम्पनी की सर्विसेज और वातावरण के बारे में बताया। जे.के सीमेन्ट इंजीनियर्स की पहली पसंद है, कम्पनी ने कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में भी कई सामाजिक कार्य किये और शिक्षा के क्षेत्र में विŸाीय सहायता प्रदान की। शर्मा ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए उनकी तकनीकी जानकारी को बढ़ाया जिससे युवाओं को सही दिशा मिल सके। इसी क्रम में रिटायर्ड एक्सईएन इंजीनियर सुखराम माचरा ने फाउण्डेशन इंजीनियरिंग, इसके प्रकार, ब्लेक कॉटन सोईल तथा आरसीसी के बारे में व्याख्यान के द्वारा युवाओं से विस्तृत चर्चा की। इस व्याख्यान के द्वारा सिविल के क्षेत्र में हो रहे बदलाव एवं विभिन्न नई तकनीकी जानकारी से अवगत कराया।
जे.के. सीमेन्ट के मार्केटिंग हेड नरेश चौधरी ने बताया कि किसी भी प्रोडक्स की डिमांड को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग ट्रिक तथा टेकनिक्स से विद्यार्थियों को अवगत कराया। रिलेशनशिप मैनेजर अभिज्ञान जोशी ने महाविद्यालय के प्राचार्य, अतिथि प्रवक्ताओं और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के अतिथि प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक दिव्या खत्री द्वारा जे.के. सीमेन्ट के द्वारा ऐसे कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किये जाने तथा समय-समय पर विद्यार्थियों को सिविल के क्षेत्र की नई-नई जानकारियों से अवगत कराने की अभिलाषा व्यक्त की।
एम.बी.एम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने बताया कि जे.के सीमेन्ट के एक्सपर्ट द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर सेमिनार का आयोजन कर विद्यार्थियों को अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे यहां के विद्यार्थी सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ इण्डस्ट्री की कार्यविधि से भी रूबरू हो रहे है।
इसी प्रकार जे.के. सीमेन्ट कम्पनी द्वारा सिविल इंजीनियरिंग सम्बन्धित सेमिनार का आयोजन करवाया गया तथा महाविद्यालय के टीपीओ सेल से हिमांशु दवे ने बताया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इण्डस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा प्रेक्टिकल नॉलेज उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान में वृद्वि होगी एवं वे अपने भविष्य को तकनीकी क्षेत्र में एक नई दिशा दे पायेंगे।
-0-




जिला स्तरीय जन सुनवाई अब शुक्रवार को

जनसुनवाई के बाद होगी सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022 खेलों का आयोजन होने के कारण जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में तृतीय गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक अब शुक्रवार 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स में तथा उपखण्ड मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से तथा बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होने विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
 -0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...