बुधवार, 26 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

अगस्त में आयोजित होने वाले उत्सवों की हो व्यापक तैयारी

मौसमी बीमारियों के उपचार को हो पुख्ता प्रबंध - पुरोहित
बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा की। साथ ही आगामी माह अगस्त में आयोजित होने वाले राज्य सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी के निर्देश दिए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि अगले महीने के दौरान 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा। ये तीनों अति कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और आमजन के व्यापक हित में है। इसलिए इनके वृहद स्तर पर आयोजन के लिए अभी से सभी तैयारियां आरंभ कर दी जाए।
पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और आमजन की भागीदारी से इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाया जाए। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे एक लाख महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में सभी उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर तीनों योजनाओ की आवश्यक तैयारीया निर्धारित समय पर पूरी करने को कहा।
इस दौरान पुरोहित ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ में अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनबड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षा की।
पुरोहित ने बताया कि जिले में बिप्रजॉय और मानसून की बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई है। ऐसे में जलजनित बीमारियों और मलेरिया डेंगू आदि के उपचार हेतु चिकित्सा संस्थानों में विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इन दिनों आई फ्लू भी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में इसके बचाव और उपचार के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाए।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने बिजली और जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती और जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

जिले में पंचायतीराज के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

13 अगस्त को प्रस्तुत किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र, 20 अगस्त को मतदान

संबंधित पंचायत क्षेत्रों मे आचार संहिता लागू
बाड़मेर, 26 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थानों के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडीसर, भादरेश व आदर्श उण्डखा, बाड़मेर ग्रामीण की आदर्श चवा, बालोतरा की भीमरलाई, पचपदरा व किटनोद, आडेल की धोलपालिया नाडा, चौहटन की उपरला, चौहटन व सणाउ, सिणधरी की अरणियाली महेचान, गिड़ा की गिड़ा, सिवाना की देवन्दी, पायला कलां की सड़ा धनजी व रामदेवरा तथा धोरीमना की राणासर कलां व खुमे की बेरा में रिक्त सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के पदो पर उपचुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 04 अगस्त को लोकसूचना जारी की जाएगी। वहीं 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मई 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने तथा इन्ही पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम विवरण
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि घोषित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 4 अगस्त को नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि रविवार, 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं सोमवार, 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
आचार संहिता लागू
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित समस्त पंचायत क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपचुनाव से संबंधित क्षेत्र में ऐसा कोई कृत्य न हो, जिससे की आदर्श आचार संहिता भंग होने का अंदेशा रहे।
यहां होगें सरपंच व उप सरपंच पदों के लिए उपचुनाव
उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत धोलपालिया नाडा में रिक्त सरपंच के पद तथा पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत आदर्श उण्डखा, पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत भीमरलाई एवं पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत देवन्दी में रिक्त उप सरपंच के पदों के उपचुनाव कराए जाएंगे।
-0-

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का स्मरण

बाड़मेर, 26 जुलाई। 24 साल पहले आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय हासिल की थी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दिन को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने साहस, वीरता और जांबाजी का ऐसा परिचय दिया है जिस पर हर देशवासी को गर्व महसूस होता है। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई व बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर लड़ी गयी इस जंग में हमारे देश ने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था और 1300 से ज्यादा हमारे सैनिक घायल हुए थे। बाड़मेर के सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर जिले के शहीदों को कर्नल विक्रमसिंह राठौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बाड़मेर, ओनेरी कैप्टेन हीरसिंह भाटी, वीर नारियों, वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों, 17 गार्ड रेजिमेंट के अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी, जवान और स्थानीय लोगों ने शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा साल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और आये हुए सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों के अदम्य साहस पर अपने विचार प्रकट किये। अंत में भारत माता की जय और शहीदों की जय पुकारते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
-0-

लाभार्थी उत्सव गुरूवार को , सीधे खातों में मिलेगा लाभ

 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

बाड़मेर और बालोतरा में होगा जिला स्तरीय समारोह
बाडमेर, 26 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना लाभार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के माध्यम से निम्न आय वर्ग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारको को 500 रूपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गुरुवार को आयोजित इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी तथा राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर एवं जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि समारोह में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होने विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...