रविवार, 18 अप्रैल 2021

सोमवार को आयोजित होगा टीका महोत्सव, जनता से कोविड टीका लगवाने की अपील

बाड़मेर, 18 अप्रैल। जिले में सोमवार को टीका महोत्सव आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी एवं कोविड-19 रोधी टीका लगवाना आवश्यक है। सोमवार को 45 वर्ष से ऊपर के समस्त नागरिक निकटवर्ती कोविड टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाये। इस हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हो गये है। रविवार को 28 साईट पर 1612 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। इसमे 60 साल से ऊपर के 169 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 510 लोगों, 2 हैल्थ वर्कर एवं 4 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 683 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 228 लोगों, 15 हेल्थ केयर वर्कर एवं 1 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। रविवार को जिले में सर्वाधिक 214 टीके जैन न्याति नोहरे बाड़मेर में आयोजित साइट पर लगे।

-0-


रविवार को मिले 53 नये कोविड पॉजिटिव

बाड़मेर, 18 अप्रैल। जिले में रविवार को 53 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 343 हो गये है। 111 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 14 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 210 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6010 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 110 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 28 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। रविवार को प्राप्त 1489 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में मलवा, माधासर, शहर बायतु, मेवानगर, जसोल, नेवरी, सरवड़ी, चौकड़ियों की ढाणी, उत्तरलाई, केकड़, मीठड़ा धोरीमन्ना, लुखु, सागरवाल धोरीमन्ना, अरणियाली, मुंगेरिया, कासरिया शिव, सिणधरी, सिवाना, समदड़ी से 1-1 केस, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, शिव, उण्डू, सनावड़ा, जालीपा, पचपदरा, रिफाइनरी पचपदरा से 2-2 केस, धोरीमन्ना, दूदू, बाड़मेर शहर से 3 केस, बालोतरा शहर से 7 केस, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 4 केस पॉजिटिव मिले है।

-0-


30 अप्रेल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीकरण करवाएं - रतनू

कार्यवाहक जिला कलक्टर रतनू ने आमजन से पंजीकरण करवाने की अपील

अन्य बीमारियों के साथ  कोरोना का पांच लाख रुपए तक का बीमा है इस योजना में है शामिल

बाड़मेर, 18 अप्रेल। कार्यवाहक जिला जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले के नागरिकों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रेल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिए जाने की अपील की है।   

कार्यवाहक जिला जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अन्य बीमारियों के अलावा कोरोना का भी पांच लाख रुपए तक का बीमा शामिल किया गया है। रतनू ने बताया कि इस योजना में 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने की स्थिति में आगामी 3 माह तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्थ्य बीमा योजना में राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसके लिए भी ई’मित्र पर निःशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके लिए पंजीकरण शुल्क राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है। रतनू ने बताया कि लाभार्थी अपनी एसएसओ आईडी के द्वारा स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। टोल फ्री नम्बर 1800 180 6127 पर फोन करके अथवा विभागीय वेबसाइट  www.health.rajasthan.gov.in/mmcsby  पर विजिट कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पंजीकरण करवाने में कल्याणपुर पंचायत समिति प्रथम - मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने में कल्याणपुर पंचायत समिति प्रथम, पाटोदी द्वितीय एवं गिड़ा पंचायत समिति तीसरे स्थान पर हैस कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को पंजीकरण करवाने पर 850 रुपये प्रति वर्ष में 5 लाख का बीमा मिलेगा। उन्होंने आमजन से अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है ताकि कठिन समय में इलाज इलाज में खर्च होने वाली भारी खर्च की परेशानी से राहत मिल सके उनके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से अलग रखा गया है। उनको कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार जल्दी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम लागू करेगी।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...