रविवार, 4 जून 2023

एकल, भूनिया, सिलोर और नाल ग्राम पंचायत पर 05 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

योजनाओं का बढ़ा लाभ प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करावे- पुरोहित
बाड़मेर, 04 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से एक ही छत के नीचे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
 जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 05 जून को जिले में देदूसर, आटी, भीमरलाई, कांकराला, नया सोमेसरा, अरणियाली, नगर, रामसर, बुढ़ातला, एकल, भूनिया, खारा महेचान, सिलोर, नाल ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 05 जून को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 और 24 के हनुमान मंदिर के पास, शास्त्री नगर में, वार्ड संख्या 25 और 26 के स्व. तनसिंह चौहान के गैरेज के बाहर, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संकारना बेरा में, वार्ड संख्या 33 के माली समाज भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेला मैदान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिले में राहत की गारन्टी 29 लाख पार

4 लाख से अधिक को मिला चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ

2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला 500 में सिलेण्डर
बाड़मेर, 04 जुन। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। बाड़मेर जिले में 5 लाख 58 हजार 313 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 29 लाख 42 हजार 228 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में अब तक मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 370505, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 449273, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 449273, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 40286, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 340944, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 266967, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 424261, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 176083, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 413553, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11083 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

जिला कलेक्टर ने की वीसी से समीक्षा, तूफानी बारिश से नुकसान के त्वरित आकलन के निर्देश

बाड़मेर, 04 जून। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में रविवार को वी सी माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों के साथ जिले में शनिवार को तूफानी हवाओ के साथ हुई बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से शनिवार को आए आधी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी ली तथा तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही अवरुद्ध मार्गो का पुनः सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के हटा कर निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से संचालित स्थाई मंहगाई राहत कैंप जहां पंजीयन की संख्या कम को अन्यत्र स्थान पर हस्तांतरण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। 
इसी क्रम में आगामी चुनाव को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को बी एल ओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर निश्चित प्रारूप में प्रविष्टि सुनिश्चित करने के साथ सभी बूथ पर व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए।
इसके साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का भौतिक सत्यापन के साथ साप्ताहिक आधार पर सभी पी एस सी, सी एच सी का निरीक्षण करने तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने शिविर में पंजीकरण संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करने तथा उपखंड स्तर पर घटित अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत जिला मुख्यालय पर देने को कहा।
वी सी में सभी उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार जुड़े रहे।
-0-

लाभार्थी उत्सव 05 जून को, मुख्यमंत्री करेंगे लाभार्थियों से संवाद

 इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

आदर्श स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय समारोह
बाड़मेर, 04 जून। राज्य सरकार की पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की योजना के लाभार्थियों का सोमवार को जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
 जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने को राज्य सरकार पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की योजना इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का
सोमवार को आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी उत्सव के दौरान महंगाई राहत कैंप तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 10 लाख लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण करने के साथ लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
   इस दौरान जिला समारोह में पांच सौ लाभार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि, आमजन भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...