गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 25 को


                बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 25 जुलाई को सांय 4.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राजस्व राज्य मंत्री आज विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे


                बाड़मेर, 12 जुलाई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को कुड़ी ग्राम पंचायत मंे विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्कूटी वितरण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 12 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2017-18 की कक्षा 10 एवं प्रवेशिका, कक्षा 12 की कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सामान्य; आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में स्कूटी वितरण किया जाएगा।
                शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सामान्य; आर्थिक पिछड़ा वर्ग की जिन छात्राओं के परिवार की वित्तीय वर्ष 2017-18 में सकल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है, उनको निःशुल्क स्कूटी वितरीत की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित विद्यालयों में जमा कराने होंगे। आवेदन पत्र राज्य के संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम एवं विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/www.rajrmsa.nic.in पर निःशुल्क उपलब्ध है। आवेदन पत्र 16 जुलाई तक शाला समय में संबंधित सरकारी अथवा निजी विद्यालय में जहां से छात्र ने परीक्षा उत्तीर्ण की है वहां पर जमा करवाने होंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को


                बाड़मेर, 12 जुलाई। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर तथा प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
                राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री लिटीगेशन के मामलों की सुनवाई होगी। जैन ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर में नियमित लोक अदालत का आयोजन होगा जिसमें पदासीन न्यायाधिपति व एक सेवानिवृत जिला न्यायाधीश अध्यक्ष व सदस्य राष्ट्रीय लोक अदालत के रूप में प्रतिदिन की तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में भी प्रकरणों की सुनवाई कर पक्षकारों में समझाईश करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करेंगें। सदस्य सचिव ने बताया कि प्रदेश की समस्त अधीनस्थ अदालतों में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के लिए न्यायालयों में लम्बित एवं प्री-लिटीगेशन के करीब एक लाख 85 हजार 999 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित प्रकरणों को ध्यान मे रखते हुए ही पीठासीन न्यायिक अधिकारियों की बैन्चों का गठन किया गया है। जैन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का हमेशा-हमेशा के लिए अंत हो जाता है, क्योंकि आगे कोई अपील का प्रावधान नहीं है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण कराने पर कोर्ट फीस भी वापिस मिल जाती है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध मंे निर्देश जारी


                बाड़मेर, 12 जुलाई। राजस्थान पुलिस मंे कांस्टेबल के 13142 पदांे पर भर्ती के लिए 14 एवं 15 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। कांस्टेबल बैंड एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियांे को छोड़कर शेष अभ्यर्थियांे के लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है।
                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट http://recuritment2. rajasthan.gov.in से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन कर ई-प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते है। कांस्टेबल बैण्ड व उत्कृष्ठ खिलाडियों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण ई-प्रवेश पत्र जारी जारी नहीं किये गये है। उन्हांेने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर मूल प्रवेश पत्र एवं मान्यता प्राप्त फोटो युक्त पहचान पत्र पेन कार्ड पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईविग लाईसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड बैक, पोस्ट आफिस की ओर से जारी फोटो युक्त पास बुक 6 माह के स्टेटमेन्ट सहित, राज्य एवं केन्द्र सरकार की सेवा का परिचय पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के आधार पर पूर्ण तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। उनके मुताबिक ओएमआर की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने एवं उत्तर को गोला करने के लिए नीली, काली स्याही के पारदर्शी दो बाल पेन को लाना होगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अन्य किसी प्रकार का पेन, पैसिंगल, पट्किा, बॉक्स आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घन्टा पहले परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगे तथा परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेष बन्द कर दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचारण की श्रेणी में माना जाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओएमआर सौपने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति होगी। उन्हांेने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घडी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लाकिट, जेवरात, पर्स, हैण्डबैग, डायरी वेषभूषा, में बडराबटन, ब्रोच जडाउ पिन, बैज, फूल इत्यादि लाना एवं पहनना वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का सामान लाने की अनुमति नहीं होगी तथा सामान की जिम्मेवारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। उन्हांेने बताया कि पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी आधी आस्तीन की टी शर्ट,शर्ट, सूट,साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, पेन्ट, हवाई चप्पल, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैण्ड लगाकर आएंगे। फुटवीयर परीक्षा कक्ष के बाहर खुलवाये जाएंगे। परीक्षा मंे पूरी या मुडी आस्तीन पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। उनके मुताबिक प्रवेश पत्र मंे पुलिस विभाग की प्रति (Counterfoil) में दिए गए स्थान पर अभ्यर्थी को अपना नवीनतम 3X4 सेमी साइज का रंगीन फोटा चिपका कर लाना होगा। इसके अलावा हस्ताक्षर एवं बाये हाथ के अंगूठे का निशान परीक्षा केन्द्र पर अभिजागर के समक्ष देना होगा।

जुलाई माह के लिए केरोसिन का उप आवंटन


                बाड़मेर, 12 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसिन की वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जुलाई माह के लिए नगर परिषद, पंचायत समिति एवं थोक विक्रेतावार अस्थाई उप आवंटन जारी किया गया है।
                जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि प्राधिकृत केरोसिन थोक विक्रेता आवंटित मात्रा का तेल कंपनियो से संपूर्ण उठाव कर उचित मूल्य दुकानदारांे को केरोसिन की आपूर्ति करेंगे। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे खुदरा विक्रेता 2.50 मीटर केरोसिन प्रति लीटर 28.50 रूपए की दर से उनके यहां पर पंजीकृत उपभोक्ताआंे को उनके वैध राशनकार्डाें पर वितरित करेंगे। निर्धारित शर्ताें का उल्लंघन आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दंडनीय अपराध होगा।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 12 जुलाई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायतांे को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के संबंध मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसमंे पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की अनुपालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाइन सर्वे, विलेज डवलपमेंट प्लान एवं आदर्श ग्राम पंचायत के संबंध मंे अन्य सूचनाआंे के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

तहसीलदारांे को आम रास्ते के विवाद प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की समस्याएं

                बाड़मेर, 12 जुलाई। तहसीलदार आम रास्ते के विवादांे को प्राथमिकता से निपटाते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे को हटाने के साथ रास्ते से जुड़े प्रकरणांे मंे त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज भुगतान संबंधित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि बिजली,पानी से जुड़े प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति मंे दर्ज प्रकरणांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि मंे जांच रिपोर्ट भिजवाएं। उन्हांेने दो माह के उपरांत भी प्रत्युतर नहीं भिजवाने वाले तहसीलदारांे, विकास अधिकारियांे एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विभागवार प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को तत्काल जांच रिपोर्ट भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने संवत 2073 के आदान अनुदान संबंधित सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने बजट घोषणा की क्रियान्विति सुनिश्चित करने, आदर्श मदरसा संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 151 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को परिवेदनाओं का त्वरित गति से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की ओर से विद्युत कनेक्शन करवाने, अतिक्रमण हटवाने, रड़वा गांव से बालेरा पंचायत को जोड़ने वाले सरकारी कटान मार्ग को खोलने तथा ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने, नाली निर्माण करवाने, भुगतान दिलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, पेंशन स्वीकृत करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...