बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

पांच मार्च को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों में अवकाश घोषित


                बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त स्थानांे पर होने वाले उप चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उप चुनाव वाले स्थानांे के समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे 5 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाआंे के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त


                बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रांे पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बीस अधिकारियांे को माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है  िकवे परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाए जा सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से दूरभाष 02982-230228 एवं मोबाइल 9414514577 पर संपर्क किया जा सकता है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च को ट्रेन रवाना होगी


                बाड़मेर, 28 फरवरी। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को दोपहर 1 बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव संबंधित चुनाव क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित


                बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 3 मार्च को सांय 5 बजे से 5 मार्च को सांय 5 बजे तक तथा 7 मार्च को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसी तरह पंच एवं सरपंच के निर्वाचन क्षेत्रों में इनसे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्र में भी 3 मार्च को सांय 5 बजे से 5 मार्च, 2018 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ 3 मार्च को


                बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 3 मार्च को दोपहर 3 बजे शुभारंभ करेंगे।
                डाकघर अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र डाक सेवाएं, निदेशक कृष्ण कुमार यादव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी एस.आर.मीणा उपस्थित रहेंगे।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं


चार लोगांे ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने की घोषणा की

                बाड़मेर, 28 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मेहलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर इससे लाभांवित होने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर के अनुरोध पर चार लोगांे ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाने की सहमति देते हुए घोषणा की। इस पर जिला कलक्टर ने इनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। रात्रि चौपाल के दौरान पानी, बिजली, आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने समेत विभिन्न तरह की परिवेदनाएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुलवाने तथा डिस्काम के अधिकारियांे को सुचारू रूप से विद्युतापूर्ति करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी खुशाल यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने सनावड़ा मंे चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी होली की शुभकामनाएं


                बाड़मेर, 28 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने शुभकामनाएं देते हुए आमजन से होली का त्यौहार हर्षाेल्लास एवं भाईचारे से मनाने की अपील की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाईचारे के इस त्यौहार को परस्पर शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। उन्हांेने कहा कि शालीनता के साथ रंगांे के त्यौहार को मनाते हुए आपसी मेल मिलाप बनाए रखें। जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने सभी लोगांे प्राचीन परंपरा के साथ मिलजुल कर रंगांे का त्यौहार मनाते हुए राष्ट्रीय एकता, भाईचारे एवं सांप्रदायिक एकता की मिसाल कायम रखने की अपील की है।

होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हर्षाेल्लास से मनाएं : नकाते


बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील

                बाड़मेर, 28 फरवरी। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हर्षाेल्लास से मनाएं। बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है। इसको कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे होली एवं धुलंडी का पर्व मनाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे होली के त्यौहार के मददेनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर मंे सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाते आए है। उन्हांेने कहा कि त्यौहारांे के दौरान छोटी-मोटी बातांे को इश्यू नहीं बनाए। साथ ही अफवाहांे से दूर रहकर आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाएं। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने होली के पर्व पर बाडमेर, बालोतरा एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखन,े पुख्ता सफाई व्यवस्था एवं आवारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने होली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे दवाइयांे की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। नगर परिषद के अधिकारियांे को सड़कांे के गडडे भरने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि बाडमेर जिले में आपसी सदभाव एवं सौहार्द की मिसाल रही है, इसे आगे भी कायम रखते हुए पूर्व की भांति शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्हांेने कहा कि होली के त्यौहार के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी को समझाया जाए कि वे सोशियल मीडिया पर किसी धर्म अथवा जाति को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करें। उन्हांेने बताया कि इस दौरान 12 पुलिस दल तैनात रहेंगे। इसके अलावा 4 मोबाइल पुलिस दल भी गश्त करेंगे। उन्होने होलिका दहन के दौरान एक्बूलेन्स, बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एक अग्निशमन वाहन नगर परिषद में रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने होली के त्यौहार के दौरान विभागवार की जाने वाले व्यवस्थाआंे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आम जन से घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डीएसपी रतनलाल, सुभाषचन्द्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधिशाषी अभियंता भेराराम जाट, लिच्छूराम, बसंत खत्री, कन्हैयालाल डलोरा समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...