गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू

बाड़मेर, 20 अप्रैल। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर को राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् जयपुर तथा पन्नाधाय सिक्योरिटी सर्विसेज, उदयपुर द्वारा अल्पकालिक प्रशिक्षक ( पार्ट टाईम प्रशिक्षक) उपलब्ध करवाये गए है।

जिला खेल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि  तीरंदाजी में ओमप्रकाश, टेबल टेनिस में निर्मला चौधरी तथा बॉक्सिंग खेल में नरपत सोलंकी है। इन खेलों में नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय समय ( सांयकाल) में इन खेल प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 आयोजित होने वाले शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

शिविर के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिती सुनिश्चित करेगें

बाड़मेर, 20 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का आयोजन 24 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का आयोजन 24 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान की सम्पूर्ण तैयारी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की उपखण्ड स्तर पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी की रहेगी तथा अभियान के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस तक किया जाएगा। इन शिविरों के शुरू होने से लेकर समाप्ति तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर के दौरान उपस्थित रहेगें ये प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत चूली, लूणू खुर्द, दरूड़ा, लंगेरा, जूना पतरासर, वांकलपुरा एवं डूंगरों का तला के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार पंचायत समिति कल्याणपुर की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत खेड़, बिठूजा, माजिवाला, जानियाना, रामसीन, मंगड़ा, भाण्डियावास, रैवाड़ा मैया, जसोल, बुडीवाड़ा, मेवानगर एवं आसोतरा के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति समदड़ी की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए नगर विकास न्यास बाड़मेर के सचिव प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत सेवनियाला, बूठसरा, बायतु भोपजी एवं बायतु भीमजी तथा पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत दानपुरा, कानोड़, चीबी, शहर एवं सवाउ पदमसिंह के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग बाड़मेर के उप महानिरीक्षक प्रभारी अधिकारी होगें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति शिव की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी रामसर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी शिव प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति रामसर की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति गडरारोड़ की ग्राम पंचायत रतरेड़ी कला, राणासर, खबडाला, हरसाणी, रोहिडाला एवं गडरारोड़ के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसर प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति धोरीमना की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी धोरीमना प्रभारी अधिकारी होगें।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सेड़वा एवं फागलिया की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सेड़वा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति चौहटन एवं धनाऊ की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी चौहटन प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति गुड़ामालानी एवं आडेल की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति सिणधरी एवं पायला कला की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सिणधरी प्रभारी अधिकारी होगें। बायतु एवं गिड़ा पंचायात समिति क्षेत्र में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग बाड़मेर के उप महानिरीक्षक को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए प्रशिक्षु आई.ए.एस. आव्हाद निवृति सोमनाथ प्रभारी अधिकारी होगें। बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति पाटोदी की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति सिवाना की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सिवाना प्रभारी अधिकारी होगें।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु को मिला सीएम एक्सीलेंस अवार्ड

प्रदेश में उत्कृष्ट रहा बाड़मेर का मिशन सुरक्षा चक्र

बाडमेर, 20 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023- 24 की अनुपालना में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए नवाचारों एवं अर्जित उपलब्धियों के प्रोत्साहन के लिए जयपुर में सिविल सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बाडमेंर जिला कलेक्टर लोक बन्धु को बाडमेर जिले मे किये गये नवाचार ’’मिशन सुरक्षा चक्र’’ के लिये मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार (सीएम एक्सल्स) अवार्ड 2023 से नवाजा गया।
यह पुरूस्कार फ्लैगशिप योजनाओं, नवाचारों और गुड गवर्नेंस में सभी विभागों, जिला कलेक्टरों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों ने अच्छा काम किया है, उनके इन प्रयासों और उपलब्धियों को सरहाना के लिये प्रथम अवसर पर शुरू किया गया है। इस अवार्ड से संगठनों एवं लोकसेवकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी और वे भविष्य में अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
-0-








जिला स्तरीय जनसुनवाई में 48 परिबाद पेश

विभिन्न प्रकरणों में एक सप्ताह में सप्ताह में परिवादिओ को मिलेगी राहत

बाड़मेर, 20 अप्रैल। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने भी परिवादो को गंभीरता से सुना।
    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि परिवादियों को दुबारा प्रशासन के समक्ष उपस्थित ना होना पडे।
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण करें। साथ ही भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा तथा जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाए जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। वही पानी, बिजली, सडक और चिकित्सा सुविधाओं की शिकायतो को गंभीरता से लिया। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 48 परिवाद पेश हुए।
  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पंवार, अतिरिक पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, सामाजिक एवं न्याय आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...