सोमवार, 28 मई 2018

सात स्थानांे पर पानी के नमूने लिए


                बाड़मेर, 28 मई। आमजन को दूषित पानी से बचाने तथा खाद्य पदार्थाें की गुणवत्ता जांच करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को सात स्थानांे पर शुद्वता की जांच करने के लिए पानी के नमूने लिए।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने बताया कि दूषित पानी की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने सोमवार को विभिन्न आरओ प्लांट की जांच की। इस दौरान मैसर्स माजीसा मिनरल वाटर, मैसर्स महावीर मिनरल वाटर, मैसर्स भाग्यलक्ष्मी मिनरल वाटर लंगेरा रोड़, मैसर्स महादेव मिनरल वाटर, मैसर्स रूद्र आईस फैक्सी, मैसर्स जलधारा मिनरल वाटर से पानी के नमूने लिए। पानी के इन नमूनों को जांच के लिए भिजवाया गया है। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। चौधरी ने बताया कि पूरे जिले मंे मिलावट रोकने तथा पुराने खाद्य लाइसेंस के नवीनीकरण एवं नए लाइसेंस बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने आमजन से मौजूदा गर्मी के मौसम मंे लू से बचने के लिए अधिकाधिक पानी पीने एवं भरपेट भोजन के साथ तरल पदार्थ लेने की अपील की है। उन्हांेने सिर पर गीला कपड़ा रखने तथा खुले मंे बिक रही सामग्री को नहीं खरीदने की अपील की है।

गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का शुभारम्भ, ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट वितरण होगी


                बाड़मेर, 28 मई। बाड़मेर जिले मंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े की शुरूआत हुई। इस अभियान के तहत 9 जून तक पांच वर्ष से छोटे बच्चो के घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
                बालोतरा जिला उप अस्पताल मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने वार्ड 32 इंदिरा कालोनी एवं कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी एवं विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े की शुरूआत की। इस दौरान 0-2 माह एवं 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को दस्त से बचाने के ओआरएस घोल एवं जिंक टेबलेट की महता के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि दस्त रोग होने की स्थिति में बच्चो तब तक ओआरएस एवं तरल पदार्थ देने है जब तक दस्त बंद न हो जाए। जो बच्चा दस्त से ग्रसित है को 14 दिन तक जिंक की खुराक देनी है, दस्त बंद होने के बाद भी जारी रखनी है, दस्त रोग होने पर बच्चो को ओआरएस एवं जिंक बच्चे के इलाज के लिए सबसे सुरक्षित उपाय है। आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को ओआरएस घोल बनाने की विधि एवं जिंक टेबलेट को लेने की खुराक के बारे में जानकारी दी। भाटी ने बताया कि आशा सहयोगिनियां 9 जून तक अपने क्षेत्र में पांच वर्ष से छोटे बच्चो के घर-घर जाकर ओआरएस पेकेट एवं जिंक टेबलेट का वितरण करेगी। जो बच्चे दस्त से ग्रसित है उनको आशा सहयोगिनियों द्वारा उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर कर उपचार कराया जाएगा। इधर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष की मोनिटरिंग भारत सरकार की टीम डॉ एस. के. सिकधर डिप्टी कमिश्नर एवं इंचार्ज परिवार कल्याण व शिशु स्वास्थ्य, डॉ विशाल कटारिया, सीनियर कन्सल्टेंट शिशु स्वास्थ्य, डॉ ज्येंदर कासार, कंसल्टेंट् एनएचएम, डॉ ज्योति सिंह कंसल्टेंट् मेटरनल हेल्थ, डॉ तरुण सिंह एवं राज्य स्तर टीम में डॉ देवेंदर सोंधी एवं पूनम श्रीवास्तव द्वारा जिले में रामसर, गागरिया, भिंडे का पार, गडरा रोड का निरीक्षण किया। टीम के साथ जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एम् सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव उपस्थित रहे।

नागरिकता शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक मंगलवार को


                बाड़मेर, 28 मई। जिले मंे निवासरत पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यांे को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए 31 मई एवं 1 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली शिविर की पूर्व तैयारी के लिए समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर के कक्ष मंे मंगलवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान शिविर मंे आवंटित कार्य व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष बाजौर 31 से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 28 मई। सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजौर 31 मई से 3 जून तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे के निवास स्थल पर पहुंचकर उनका सम्मान करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान करवाएंगे।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री बाजौर 31 मई को शहीद डिप्टी कमाडेंट भंवरसिंह, सिपाही भीखाराम, हवलदार मंगलसिंह, लेनायक मोटाराम, सिपाही धनसिंह, सिपाही हेमसिंह एवं 1 जून को शहीद सिपाही नाराणाराम, सिपाही विशनसिंह, सिपाही कुम्बाराम, नायक प्रेमसिंह, सिपाही बाधाराम, सिपाही देवाराम, सिपाही मगाराम के आश्रितांे एवं परिजनांे से मिलकर उनका सम्मान करेंगे। उन्हांेने बताया कि 2 जून को शहीद सूबेदार खेताराम, सिपाही बालाराम, सिपाही मोतीपुरी, सिपाही स्वरूपसिंह, सिपाही मगाराम, सिपाही नारायणराम, सिपाही दीपाराम एवं 3 जून को सिपाही धर्माराम शौर्यचक्र, सिपाही मूलाराम, सिपाही दुर्जनसिंह, लांस नायक पहाड़सिंह, हवलदार नाथूसिंह, सिपाही उगमसिंह के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे। इस दौरान शहीदांे के परिजनांे की समस्याआंे का जिला एवं राज्य सरकार स्तर पर समाधान करवाया जाएगा।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी


                बाड़मेर, 28 मई। पंचायतीराज के रिक्त पदांे पर उप चुनाव के लिए सोमवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है।
                अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि गडरारोड़ पंचायत समिति मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 सामान्य महिला, पंचायत समिति समदड़ी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 अनुसूचित जन जाति महिला के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 मई, अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 मई एवं नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 1 जून को अपराह्न 3 बजे तक एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन अपराह्न 3 बजे पश्चात होगा। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतों की गणना 14 जून को प्रातः 8 बजे से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसी तरह गडरारोड़ ग्राम पंचायत मंे सरपंच, उड़ासर मंे वार्ड 5 सामान्य, परेउ मंे 9 सामान्य, भाचभर मंे वार्ड 1 अनुसूचित जाति महिला, इटादा मंे वार्ड 1 मंे सामान्य महिला, कोनरा मंे वार्ड 10 सामान्य, छीतर का पार मंे वार्ड 7 सामान्य, खारवा मंे वार्ड 6 सामान्य, कोशलू मंे वार्ड 3 सामान्य, थुंबली मंे वार्ड 5 मंे सामान्य, सुराली मंे वार्ड 2 मंे सामान्य के लिए उप चुनाव होगा। पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए 7 जून, प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11.30 बजे से एवं अभ्यार्थिता वापसी अपराह् 3 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 12 जून मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी।

रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त


                बाड़मेर, 28 मई। पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार गडरारोड़ तथा समदड़ी पंचायत समिति मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना तथा तहसीलदार समदड़ी को क्रमशः रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया है। इनको पंचायत उप चुनाव मंे संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। आदेश के मुताबिक रिटर्निग आफिसर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए 30 मई तक संबंधित पंचायत समिति कार्यालय मंे उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करेंगे। इनको राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार कार्य संपादित करने एवं प्रतिदिन नाम निर्देशन से संबंधित सूचनाएं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को ई-मेल के जरिए भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं


                बाड़मेर, 28 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे को शामिल करें। जिला स्तर, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि कि आमजन के साथ सभी विभाग योग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्हांेने कहा कि जिला स्तरीय समारोह मंे आमजन से प्रातः 6 बजे आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को आदर्श स्टेडियम मंे स्टेज,माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन करने के साथ आमजन को योग दिवस समारोह मंे आमंत्रित करने के लिए पीले चावल भी बांटने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे अधिकाधिक स्थानांे पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदांे एवं मौजीज लोगांे की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह मंे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। उन्हांेने पतजंलि योग पीठ के योग शिक्षकांे की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागीय योजनाओं संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी लाला राम विश्नोई ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ,पंतजलि योग पीठ के खेमाराम आर्य, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



उज्ज्वला की लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेसिंग से बातचीत की


                बाड़मेर, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली देशभर की महिलाओं से वीडियो कांफ्रेसिंग एवं नमो एप के जरिए बातचीत की। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर थार गैस सर्विस के सहयोग से एनआईसी मंे तीन उज्ज्वला योजना की लाभार्थियांे ने वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शिरकत की।
                इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि हमने 4 साल में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए। इनमें से 4 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए। जो काम आजादी के बाद 70 साल में नहीं हुआ उससे ज्यादा हमने किया। इस योजना की कामयाबी को देखते हुए पीपीएल परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बचपन की कथा याद आती है। जो स्कूल गए होंगे उन्होंने पढ़ी होगी। मुंशी प्रेमचंद ने बहुत मशहूर कहानी ईदगाह लिखी। इसका किरदार हामिद मेले में मिठाई न खाकर अपनी दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि दादी के हाथ न जल जाएं। मुझे लगता है कि हामिद यह चिंता कर सकता है तो देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही हम सभी परिवारों तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। जिन-जिन रसाई घरों में एलपीजी के चूल्हे जल रहे हैं। वहां लकड़ी, कंडे और कैरोसिन से निजात मिल चुकी है। नारी शक्ति को धुएं से मुक्ति मिली है। उन्हें बीमारियों से मुक्ति मिली है। मेरा तो बचपन ही गरीबी में बीता है। मां खाना बनाती थी तो पूरे घर में धुआं भर जाता था, तब मां मिट्टी की छत पर बने छेदों को खोल देती थी, ताकि बच्चों को धुएं से मुक्ति मिले। इधर, ग्राम पंचायत आटी मंे सरपंच रणजीतराम, थार गैस एजेंसी के छगनसिंह समेत गणमान्य नागरिकांे की उपस्थिति मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था थार गैस सर्विस की ओर से की गई। 






आमजन के कार्य निश्चित समय सीमा मंे पूर्ण कर राहत प्रदान करे : नकाते


                बाड़मेर, 28 मई। राजस्थान लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत आमजन के कार्य निश्चित समय सीमा मंे पूर्ण कर राहत प्रदान करें। इस अधिनियम के तहत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की जबावदेही तय की गई है। निर्धारित समय सीमा मंे कार्य नहीं करने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणांे को निश्चित समयावधि मंे पूर्ण कर लें। उन्हांेने कहा कि इस अधिनियम की मंशा प्रशासन मंे पारदर्शिता लाना, संवेदनशीलता एवं जबावदेही सुनिश्चित करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि आम लोगांे के काम निश्चित समय सीमा मंे किए जाए। साथ ही संबंधित को इसकी जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि समय सीमा मंे लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्य नहीं संपादित करने वाले वाले अधिकारी के वेतन से राशि वसूली के लिए कोषाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के निर्देश


                बाड़मेर, 28 मई। राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए कार्यक्रमांे के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप वन संरक्षक को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदर्शनी,मेला, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। 

मंगलवार को दस ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 28 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 29 मई को बाड़मेर उपखंड मंे बांदरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत राणासर के अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत लूणाड़ा के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत सेतराउ के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखंड मुख्यालय मंे ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी,धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत मेहलू के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखं्रड मंे ग्राम पंचायत मते का तला के लिए राउमावि मते का तला एवं सेड़वा उपखंड मंे ग्राम पंचायत तरला के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत डोली के अटल सेवा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत कल्याणपुर के अटल सेवा केन्द्र राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

समय पर काम नहीं करने वाली फर्माें पर जुर्माना लगाने के निर्देश


शहर मंे खुले मैन होल चिन्हित करने के साथ दो दिन मंे ढक्कन लगाने के निर्देश

                बाड़मेर, 28 मई। जलदाय विभाग टयूबवैल एवं हैडपंप खुदाई का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूरा नहीं करने वाली फर्माें पर जुर्माना लगाए। डिस्काम समस्त इलाकांे मंे सुचारू विद्युतापूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि जलप्रदाय योजनाआंे का संचालन प्रभावित नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड वार टयूबवैल एवं हैडपंप खुदाई के कार्याें की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि इसमंे अपेक्षा के अनुरूप प्रगति लाई जाए। ताकि गर्मी के मौसम मंे अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिल सके। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे खुले मैन होल चिन्हित करने के साथ उन पर अगले दो दिनांे मंे ढक्कन लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने खुले मैन होल की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रूडिप के सहायक अभियंता को 7 जून तक आवश्यक रूप से फ्लो टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर नकाते ने जिले मंे समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को शहर मंे आपूर्ति होने वाली पानी की गुणवत्ता की जांच करने एवं नमूने लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय परिसर मंे मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र से मुख्य द्वार तक सड़क निर्माण एवं गौरव पथ तथा मिसिंग लिंक के कार्य करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त अधिकारियांे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...