शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

अब पोषण ट्रेक के जरिए होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की मोनिटरिंग

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरित

बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण अब मोबाइल एप के जरिए करेगा। इसके लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओ को मोबाइल वितरित किए।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में 35 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रोयड मोबाइल वितरित किए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, विभागीय अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजुद रही।
-0-






डीएपी के स्थान पर एसएसपी के उपयोग की सलाह

पर्याप्त सल्फर के कारण बेहद उपयोगी

बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले मे रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने वाली है। जिले मे अधिकांश कृषकों द्वारा डीएपी एवं यूरिया उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है। सिंगल सुपर फॉस्फेट एक फॅारफोरस युक्त उर्वरक है जिसमे 16 प्रतिषत फॅरफोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी फसलों एवं जीरे मे अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक है।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि एसएसपी डीएपी के अपेक्षा सस्ता एवं बाजार मे आसानी से उपलब्ध है, प्रति बैग डीएपी मे 23 किग्रा फॉस्फोरस एवं 9 किग्रा नत्रजम पाई जाती है। फॉस्फोरस, नत्रजम एवं सल्फर उपलब्ध कराने के लिये डीएपी व सल्फर के विकल्प के रूप मे यदि एसएसपी यूरिया का उपयोग किया जाता है तो कम मूल्य पर अधिक पोषक तत्व उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिये एक बैग डीएपी व 16 किग्रा सल्फर के विकल्प के रूप मे 3 बैग एसएसपी व 1 बैग यूरिया का प्रयोग किया जाता है तो कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन फॉस्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरसो के दाने सूडोल बनाने व तेल की मात्रा एवं उत्पादन बढाने तथा जीरे मे दाना मोटा, चमकिला एवं अधिक सुगंधित बनाने हेतु डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं यूरिया का उपयोग सस्ता एवं अधिक कारगर होता है।
-0-

अक्टूबर माह में पंजीयन कार्यालय प्रत्येक शनिवार को खुले रहेगें

शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने की कवायद
बाड़मेर, 30 सितम्बर। महानिरीक्षण पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये विभाग को आंवटित किये गये राजस्व लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने के लिए माह अक्टूबर में प्रत्येक शनिवार व 23 अक्टूबर रविवार को विभाग के समस्त उप महानिरीक्षण एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) व समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उपपंजीयक के कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे।
उप महानिरीक्षण पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त-बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि इन राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से सम्बन्धित समस्त कार्य, कलक्टर (मुद्रांक) कार्यालय के समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
-0-

आज से बाड़मेर से डूंगरपुर एवं अहमदाबाद के लिए नई बसें

 रोडवेज की शीतकालीन समय सारिणी

बाड़मेर, 30 सितम्बर। रोडवेज की शीतकालीन समय सारणी में बाड़मेर से दो नवीन बसों का एक अक्टूबर से संचालन प्रारम्भ किया जाएगा। ये डूंगरपुर एवं अहमदाबाद के लिए संचालित की जाएंगी।
मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से प्रातः 07ः30 बजे रवाना होकर वाया धोरीमन्ना, साचौर, आबूरोड, अम्बाजी, खेडब्रहा, ईडर होते हुए सांय 06ः00 बजे डूंगरपुर पहंुचेगी तथा डंूगरपुर से अगले दिन प्रातः 08ः00 बजे रवाना होकर सांय 07ः30 बजे पुनः बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार बाड़मेर से प्रातः 07ः00 बजे रवाना होकर वाया सिणधरी, सायला, भीनमाल, रानीवाडा होते हुए सांय 05ः00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा अहमदाबाद से अगले दिन प्रातः 08ः30 बजे रवाना होकर सांय 06ः00 बजे पुनः बाड़मेर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि शीतकालीन समय सारणी में एक अक्टूबर से बाड़मेर आगार द्वारा बाड़मेर से हरिद्वार वाया शिव, पोकरण, बीकानेर मार्ग पर संचालित निगम वाहन को बन्द किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि उक्त मार्ग की ऑनलाईन बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप पर कराई जा सकती है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक  दिया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑनलाईन टिकट की व्यवस्था नहीं हो तो बाड़मेर आगार बुकिंग काउण्टर अथवा परिचालक से टिकट जारी कराई जा सकती है। बस में चढ़ने से पहले यात्री परिचालक से स्टोपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवें।
-0-

गांधी जयंती पर जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

सर्वधर्म प्रार्थना सभाओ के बाद होगी चिरंजीवी सभाए

बाड़मेर, 30 सितम्बर। गाँधी जयंती पर जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली सर्वधर्म प्रार्थना सभाओ का कार्यक्रम अब प्रातः 11 बजे के स्थान पर 09 बजे किया गया है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस आयोजन में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
  गाँधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में शुक्रवार को मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर आयोजन की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर में 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयो पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से होगी, जिसके बाद चिरंजीवी सभाए आयोजित होगी। आयोजन में अधिकतम जनभागीदारी के लिए व्यापक तैयारिया की जा रही हैं और सभी विभागों को दायित्वों का निर्धारण किया गया है। साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम प्रातः 11 बजे के स्थान पर अब प्रातः 09 बजे आयोजित की जाएंगी। साथ ही इस दिन से सप्ताह पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए गांधी वादी विचारों एवं सिद्धांतो से आमजन को अवगत कराया जाएगा।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू भी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...