गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

गुरुवार को लगे 21525 टीके

बाड़मेर, 08 अप्रैल। गुरुवार को 172 साईट पर 21525 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 4582 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 15610 लोगों, 1 हेल्थ केयर वर्कर एवं 20 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 1077 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 154 लोगों, 43 हेल्थ केयर वर्कर एवं 38 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। गुरुवार को सर्वाधिक 410 टीके चौखला में लगे। सीएमएचओ डॉ विश्नोई ने बताया कि जिले में गुरुवार को 12 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 109 हो गये है। 6 मरीज जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 103 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5699 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। गुरुवार को प्राप्त 981 जांच रिपोर्ट में बालोतरा शहर से 6 केस एवं बाड़मेर शहर, सिवाना, बायतु, शिवकर, मीठडा, भादरेश से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है।

-0-


राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 गुरूवार को 18600 रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 8 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार जिले में 104 व्यक्तियों से कुल 18600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 28 व्यक्तियों से 2800 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 900 रूपये, चौहटन में 15 व्यक्तियों से 3900 रूपये, सेड़वा में 10 व्यक्तियों से 1100 रूपये, सिणधरी में 4 व्यक्तियों से 800 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, गडरारोड़ में 5 व्यक्तियों से 1300 रूपये, बालोतरा में 18 व्यक्तियों से 5300 रूपये, धोरीमना में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये तथा सिवाना में 14 व्यक्तियों से 1800 को मिलाकर कुल 104 व्यक्तियों से 18600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 25594 व्यक्तियों से 43,18,800 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

मुख्य सचिव 20 अप्रेल को वीसी के जरिये कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करेंगे

 स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

बाड़मेर, 8 अप्रेल। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की प्रगति की समीक्षा एवं चतुर्थ चरण की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन पर चर्चा किये जाने हेतु स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक 20 अप्रेल को प्रातः 11 बजे वीडियों कॉंफ्रेन्स द्वारा आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त वीडियों कॉंफ्रेन्स में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने अपने ब्लॉक के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

चिंरजीवी योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करवाएं - चौधरी

ग्राम स्तर से राजस्व मंत्री ने किया सवांद

बाड़मेर, 8 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों एवं आमजन से संवाद के दौरान बायतु विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम के तहत 1 अप्रेल से अब तक लक्ष्यों के बारे में बिंदुवार फीडबैक प्राप्त किया और सभी सूत्रों के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाने वाली महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 मई से लागू होने वाली इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने, प्रीमियम जमा करने तथा प्रिटिंग के लिए ई-मित्र को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।
राजस्व मंत्री ने उक्त योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान के एक मॉडल के रूप में है। इसके तहत हमने मुफ्त दवाई योजना, मुफ्त जांच योजना का काम किया। इस बार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से इसमें पंजीकृत लोगों के 5 लाख तक का कैशलेस इलाज होगा। इसमें हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं और कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करते हुए जनता की अपेक्षा व मांग के अनुरूप कार्य करे।
उन्होने इस दौरान पेयजल समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग करते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं चौधरी ने अवैध जल कनेक्शन रोकने को लेकर आम जनता व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जिससे अंतिम छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।
वीसी में जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सीएमचओ डॉ. बी.एल.विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, बायतु तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी विकास अधिकारीगण, प्रधान समेत जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...