शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल का समापन

 बाड़मेर, 11 फरवरी। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार के बाड़मेर जिले के कार्यक्रमों का समापन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुआ। राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे एवं समापन  दिवस पर  विज्ञान के क्षेत्र मे नवाचार संवर्धन विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान हुए, जिसमे राज्य के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थीयों ने नए-नए प्रोजेक्ट, मॉडल्स, आइडिया आदि का ऑनलाइन प्रदर्शन किया।

      अंतिम सत्र मे भारत के वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान का अध्यात्म, भाषा, संस्कृति एवं साहित्य के साथ संबंध विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर इंजिनियरिंग महाविद्यालय के पेट्रोलियम संकाय के कृष्णकांत बंसल, द्वितीय स्थान पर इंजिनियरिंग महाविद्यालय के दीक्षित कुमार एवं तृतीय स्थान पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के केमिकल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी चेतन्य शर्मा रहे।
      पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से विजेताओ को स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने विजेताओ को बधाई दी। साथ ही सभी प्रतिभागीयों को भविष्य मे ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष मैकेनिकल संजय शर्मा ने इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी एवं व्यवहारिक गुणों में वृद्धि हेतु भविष्य में भी ऐसे तकनीकी सत्र आयोजित करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्तागण सूर्य प्रकाश, ममता चौधरी, अमृत लाल जांगिड़, पुरुषोतम जांगिड़, प्रियंका मीना आदि उपस्थित रहे। समन्वयक  प्रशांत जोशी एवं  सह समन्वयक वासु देव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र के कार्यक्रम का संचालन रोशनलाल जैन ने किया।
-0-



जैव विविधता के संरक्षण को तकनीकी सहायता समूह का गठन

 बाड़मेर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर तकनीकी सहायता समूह का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर तकनीकी सहायता समूह का गठन किया गया है। समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, उप निदेशक कृषि विस्तार बाड़मेर, सहायक निदेशक उद्यान विभाग बाडमेर, जिला आयुर्वेद अधिकारी बाडद्वमेर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा बाडमेर एवं कृषि विज्ञान अधिकारी, अनुसंधान केन्द्र दांता बाडमेर सदस्य होंगे। वहीं उप वन संरक्षक बाडमेर सदस्य सचिव होंगे।
आदेशानुसार तकनीकी सहायता समूह जैव विविधता प्रबन्ध समितियों के गठन एवं संचालन, जैव विविधता को लेखबद्ध कर लोक जैव विविधता पंजिका तैयार कराने, जैव विविधता एवं विरासतीय स्थलों के प्रबन्धन आदि में सहयोग करेगा।
-0-

आदान अनुदान राशि वितरण बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक

 बाड़मेर, 11 फरवरी। आदान अनुदान राशि का भुगतान समय पर हो सके, इसके लिए प्रत्येक काश्तकार  का आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या जन आधार कार्ड से लिंक करवाया जाना आवश्यक है।

तहसीलदार गडरारोड़ मीठालाल मीणा ने तहसील गडरारोड़ के समस्त काश्तकारों को सूचित किया है कि इस वर्ष खरीफ संवत् 2078 में तहसील के समस्त राजस्व ग्राम अकालग्रस्त है। सरकार की तरफ से वे समस्त काश्तकार जिनकी फसले खराब हुई है, को आदान-अनुदान राशि वितरीत की जानी है। उन्होने आदान अनुदान राशि का भुगतान समय पर हो सके इसके लिए सभी काश्तकारों को आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या जन आधार कार्ड से लिंक करवाने, आधार नम्बर संबंधित हल्का पटवारी को सम्पर्क किये जाने पर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि काश्तकार आदान अनुदान की सूचियों के बारे में हल्का पटवारी से जानकारी प्राप्त कर सकता है। यदि काश्तकार निर्धारित समय तक राजस्व कार्मिक को वांछित दस्तावेज उपलब्घ नहीं करवाता है तो उसे आदान-अनुदान का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।
-0-

अतिथि अनुदेशक 21 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे

बाड़मेर, 11 फरवरी। आईटीआई बाडमेर में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि अनुदेशक योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिये विद्युतकार, फीटर, कार्याशाला गणना एवं विज्ञान, इंजिनियरिंग ड्राईंग में अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु 21 फरवरी, 2022 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेश चौधरी ने बताया कि अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यार्थी से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो निर्धारित योग्यता रखते है उन्हें पैनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदनकर्ता जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवी अंकतालिका, डिग्री/डिप्लोमा, संबंधित व्यवसाय में एनसीवीटी योजना से आईटीआई एवं सीटीआई उतीर्ण सहित आवश्यक एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साईज फोटो एवं बैंक पास बुक की प्रति संलग्न कर 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि पैनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जॉच एवं साक्षात्कार 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे संस्थान परिसर में रखा जाएगा। पैनल में चयनित अतिथि अनुदेशक संस्थान में नियमित अनुदेशकों की नियुक्ति, सत्र अवधि अथवा कालाश लिए जाने तक रोटेशन पद्धति से कार्य कर सकेंगे। इस कार्य हेतु नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा।
-0-

जीरा फसल में झुलसा एवं छाछ्या रोग नियंत्रण उपाय की सलाह

 बाड़मेर, 11 फरवरी। जिले में गत दिनों बादल छाये रहने के कारण कुछ स्थानों पर जीरा फसल में प्रकोप प्रारम्भ हो गया है।

उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कृषकों को सलाह दी है कि समय पर इसकी रोकथाम करें अन्यथा नुकसान होने की संभावना है।
झुलसा के लक्षण-
उन्होने बताया कि फसल में फूल आना शुरू होने के बाद अगर आकाश में बादल छाये रहें तो इस रोक का लगना निश्चिय हो जाता है। रोग में पौधों की पत्तियों एवं तनों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते है तथा पौधों के सिरे झुके हुए नजर आने लगते है। यह रोग इतनी तेजी से फैलता है कि रोग के लक्षण दिखाई देते ही यदि नियंत्रण न किया जाये तो फसल को नुकसान से बचाना मुश्किल होता है।
रोग नियंत्रण
झुलसा के नियंत्रण हेतु बुलाई के 30-35 दिन बाद फसल पर दो ग्राम थायोफनेट मिथाइल 70 डब्ल्यू.पी. या मैन्कोजेब 75 डब्ल्यू.पी. या जाइरम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़के। आवश्यकतानुसार यह छिड़काव 10 से 15 दिन बाद दोहरायें।
छाछ्या एवं झुलसा रोगों के एक साथ नियंत्रण हेतु जाइनेब 68 प्रतिशत $ हैक्जाकोनाजोल 4 प्रतिशत का 2 ग्राम प्रति लीटर या मेटिराम 55 प्रतिशत $ पाइराक्लोस्ट्रोबिन 5 प्रतिशत या 3.5 ग्राम प्रति लीटर या पाइराक्लोस्ट्रोबिन 13.3 प्रतिशत $ इपोक्सीकोनाजोल 5 प्रतिशत या 1.5 एम.एल. प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करेें। आवश्यकतानुसार 15 दिन के अन्तराल पर छिड़काव दोहरायें।
-0-

जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 गुड गर्वनेंस के लिए गुड सर्विस डिलीवरी जरूरी

बाड़मेर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड एवं स्वास्थ्य के संबंध में प्रगति समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना कसी प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा। बैठक में उन्होने अवैध खनन की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, पशु शिविर एवं चारा डिपों खोलने, आदान अनुदान में किसानों के डाटा ऑनलाईन करने, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, आबादी भूमि विस्तार के प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा, भारतमाला परियोजना के लम्बित मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा राज्य  स्तर पर आयोजित प्रगति पखवाड़ा के दौरान पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदना के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को 15 फरवरी के पश्चात कोई पुराना प्रकरण लम्बित नहीं रहें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने अग्नि सहायता के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण भिजवाने को कहा ताकि मुआवजा राशि भुगतान की कार्यवाही की जा सकें।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व प्रकरणों एवं बकाया मामलों की विस्तार से चर्चा की। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोाहनदान रतनू ने विकास योजनाओं के लक्ष्यों को विस्तार से बताया एवं किसी भी योजना में राज्य औसत से नीचे नहीं रहने को कहा।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...