बुधवार, 31 मई 2017

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण

अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण  कर आम जन को राहत पहुंचाए- बिश्नोई
बाड़मेर, 31 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के ढोक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में पहुंच निष्पादित कार्यो का जायजा लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने प्रत्येक काउन्टर पर पहुंच निस्तारित प्रकरणों कीे जानकारी ली। उन्होने कार्मिकों से शिविर में अधिक सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्धारित शिविर से पूर्व संबंघित ग्राम पंचायत के राजस्व मामलों को चिन्हित कर सभी संबंधित पक्षकारों तथा उनके पैरोकारों को सूचित कर दिया जाए। साथ ही शिविर से पूर्व एडवान्स टीमे भेजकर पूर्ण तैयारी कर ली जाए ताकि शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमे भेजने तथा शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविर में जमाबंदियों का खाता वाइज पठन किया जाए ताकि लोगों को राजस्व रेकर्ड की प्रविष्टियों की जानकारी हो सकें। शिविर में उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, तहसीलदार कुम्पाराम लोहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तहसील कार्यालय रामसर का निरीक्षण किया। उन्होने तहसील कार्यालय में संधारित रेकर्ड का निरीक्षण किया तथा सीमा ज्ञान, नामान्तरकण, शुद्धिकरण के लम्बित मामलों का 30 जून तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित राहत प्रकरणों का तीन दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल परिवहन सहित अन्य राहत गतिविधियों का स्वयं तथा पटवारियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर 3 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे न्याय आपके द्वार राजस्व शिविरों में खातेदारी विभाजन, गैर खातेदारों को खातेदारी देना सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बुधवार को ही सीमावर्ती पुलिस थाना रामसर का निरीक्षण किया। उन्होने थाने में लम्बित मुकदमों का यथा शीध्र अनुसंधान पूर्ण करने तथा मालखाना के लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में नियमित गश्त कर अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा अवैध एवं ओवर लोडिंग वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। 
-0-

नौ स्थानांे पर लोक अदालत शिविरांे का आयोजन गुरूवार को

न्याय आपके द्वार अभियान
                बाड़मेर, 31 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बांदरा, शिव उपखंड मंे राजबेरा, बायतू मंे बाटाडू एवं लूनाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बाटाडू, गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र मौखाबा खुर्द,धोरीमन्ना मंे ग्राम पंचायत भलीसर, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत ईटादा, रबासर, गौहड़ का तला के लिए अटल सेवा केन्द्र इटादा, सिवाना मंे ग्राम पंचायत मेली, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत मेवानगर मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

नाम शुद्विकरण के साथ दो ग्रामीणांे को मिली वास्तविक पहचान

                बाड़मेर, 31 मई। जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविर चंदन कुमार एवं पृथ्वीराज जैसे सैकड़ांे लोगांे के लिए वरदान साबित हुआ। उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे ग्रामीणांे की कई समस्याआंे का समाधान किया गया।

जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान तहत आयोजित लोक अदालत शिविर मंे चंदनकुमार ने चंदना एवं पृथ्वीराज ने उसका पृथ्वीपाल नाम से शुद्विकरण वास्तविक नाम इन्द्राज करने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर चंदना एवं चंदन कुमार एवं पृथ्वीपाल से पृथ्वीराज नाम शुद्विकरण करते हुए रिकार्ड दुरस्त किया गया। उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिविर के दौरान शुद्विकरण के 62, नामांतरण के 81, सीमांकन एवं रास्ते खुलवाने के दो-दो प्रकरण, राजस्व वाद के 8 एवं अन्य 54 आवेदनांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 78 मामलांे मंे राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। शिविर के दौरान तहसीलदार गोपालसिंह, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, सरपंच, आरआई, पटवारी, ग्रामसेवक एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 31 मई। टीन शेड एवं ईंटांे की दीवार गिरने से महिला की मौत होने पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सुआदेवी के आश्रितांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे 22 पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी

            बाड़मेर, 31 मई। जिले मंे उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा के आधार पर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर 22 स्थानांे पर पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि रामसर तहसील के राजस्व गांव रामसर, गागरिया, सेतराउ, सज्जन का पार, गडरारोड़ तहसील के गिराब, गडरारोड़, हरसाणी, जैसिंधर स्टेशन, शिव तहसील के बलाई, बिस्सू कला, आकली, धारवीकला, ओमनगर, बायतू तहसील मंे नींबाणियांे की ढाणी, नोसर, गिड़ा तहसील मंे जाजवा,खोसर, सेड़वा तहसील मंे फागलिया, रबासर, चौहटन तहसील मंे बीजराड़, केलनोर एवं बूठ राठौड़ान मंे पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की गई है। नेहरा ने बताया कि इन शिविरांे का संचालन संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शिविर मंे 200 आवारा एवं असहाय पशु रखे जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि सहायता दर एसडीआरएफ नार्म्स के अनुसार पशु शिविरांे मंे रखे जाने वाले बड़े पशु को 70 रूपए एवं छोटे पशु को 35 रूपए प्रतिदिन की दर से चारा, पशु आहार देने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर 2 जून को

                बाड़मेर, 31 मई। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति कल्याणपुर मंे 2 जून को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन होगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्हांेने समस्त गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे से अनुरोध किया है कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे का लाभ उठाने के लिए अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं बैंक विवरण 3 जून तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष अथवा व्यक्तिगत उपस्थित होकर दर्ज करवाएं।

मंगलवार, 30 मई 2017

चारे के वाहनांे की मोनेटरिंग के लिए चैक पोस्ट स्थापित

       बाड़मेर, 30 मई। संवत 2073 मंे अभाव स्थिति के दौरान अन्य जिलांे एवं राज्यांे से लाए जाने वाले चारे के वाहनांे के बाड़मेर जिले मंे सीमा मंे प्रविष्टि के लिए चैक पोस्ट स्थापित की गई है।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पचपदरा मंे कल्याणपुर एवं सिमरखिया मंे चैक पोस्ट स्थापित कर भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी कल्याणपुर तथा सिमरखिया को चैक पोस्ट प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह शिव मंे पटवारी शिव, गुड़ामालानी मंे गांधव चैकपोस्ट के लिए पटवारी गांधव, सिणधरी मंे सिणधरी चैक पोस्ट के लिए पटवारी सिणधरी को चैक पोस्ट प्रभारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि चैक पोस्ट पर नियुक्त कार्मिक को चारे के वाहन का रजिस्टर मंे इन्द्राज करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से जारी रसीद बुक तहसील कार्यालय से प्राप्त कर रजिस्टर मंे प्रविष्ट के पश्चात निर्धारित प्रारूप मंे पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए है। यह पर्ची चारा अनुदान दावे के साथ प्रस्तुत करनी होगी। इसके अभाव मंे अनुदान दावा पारित नहीं होगा। इन चैक पोस्टांे पर प्रतिदिन 24 घंटे डयूटी देने के लिए 3 पटवारियांे को 8-8 घंटे की पारी के लिए संबंधित तहसीलदारांे को लगाने के निर्देश दिए गए है।

पशु शिविरांे के प्रस्ताव भिजवाने के लिए समिति गठित: जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पशु शिविरांे के प्रस्ताव दिशा-निर्देशांे के अनुसार तैयार करने के लिए उपखंड स्तरीय कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए है। इस समिति मंे उपखंड अधिकारी अध्यक्ष, तहसीलदार सदस्य सचिव, विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक या स्थानीय अधिकारी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक या स्थानीय अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी अपने क्षेत्र मंे असहाय, आवारा एवं परित्यक्त पशुआंे के संधारण के लिए आवश्यकता का आंकलन कर क्षेत्र मंे चारे की उपलब्धता एवं चयनित स्थान का खराबा तथा उपलब्ध पशुआंे के अनुसार शिविर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव संचालक संस्था की सहमति एवं अभिशंषा के साथ भिजवाना सुनिश्चित करेगी।

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर 31 मई को

       बाड़मेर, 30 मई। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से मंगलवार 31 मई को प्रातः 10.30 बजे विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय परिसर बालोतरा में मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत कौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन पत्र भरवाए जाऐंगे। इस शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से साक्षात्कार एवं भर्ती की भी संभावना है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आर.एस.एलडीसी युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग स्वरोजगार एवं ़ऋण संबंधी जानकारी देंगे। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो कापी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

310 स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी

    बाड़मेर, 30 मई। जिले मंे 310 अभावग्रस्त कमीशंड एवं नान कमीशंड स्थानांे पर 30 जून अथवा इससे पूर्व पर्याप्त बारिश होने तक पेयजल परिवहन कार्य की स्वीकृति जारी की गई है।

   जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बायतू उपंखड मंे 184 अभावग्रस्त कमीशंड एवं सिवाना उपखंड मंे 75 अभावग्रस्त नान कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहहन की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह रामसर उपखंड मंे 7, चौहटन मंे 4, सेड़वा मंे 29 एवं धोरीमन्ना मंे 11 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल परिवहन के स्थानांे पर के लिए साप्ताहिक रूटचार्ट तैयार कर समस्त स्थानांे पर सप्ताह मंे कवर करते हुए पर्चिया संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे की सहायक अभियंता जारी करेंगे। साथ ही पेयजल परिवहन का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि आपातकालीन पेयजल परिवहन के लिए उन्हीं टैंकरांे को अनुमत किया जाएगा, जिसमंे जीपीएस एवं फ्लोमीटर लगा हुआ हो, ताकि पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनेटरिंग हो सके।

पटटा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश
                बाड़मेर, 30 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत मंे शिविर आयोजन तिथि से पूर्व पटवारियांे एवं भू-अभिलेख निरीक्षकांे से समस्त राजस्व ग्रामों की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के मुताबिक जिला कलक्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि प्रत्येक शिविर मंे पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक उपस्थित होकर पंचायत की मिसलांे पर आबादी भूमि की रिपोर्ट अंकित करें। संबंधित विकास अधिकारियांे को शिविर आयोजन से पूर्व ही सभी सरपंचगण एवं ग्रामसेवकांे की बैठक कर इनको अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतवार अग्रिम दल का गठन कर पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शिविर की तिथियांे संबंधित सूचना ग्राम पंचायत नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ फ्लैक्सी बैनर्स के माध्यम से कार्यालय के वाहनांे पर लगाकर घुमाने के निर्देश दिए गए है। ताकि आमजन को शिविर की जानकारी मिल सके। इसके अलावा ई-मित्र पर आने वाले लोगांे तथा मनरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे को मेट के जरिए इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए है।
                निर्देशांे के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल परिवार, गाड़िया लौहार एवं एकल मुखिया परिवार एवं शहीद की विधवा पत्नी वाले परिवारांे का चिन्हीकरण कर उनको प्राथमिकता से पटटे देने की कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी तरह पंचायत समिति स्तर से आवेदन का सरलीकरण प्रारूप तैयार कर ग्राम पंचायतांे को वितरण करने के निर्देश दिए गए है। प्रारूप के साथ संलग्न होने वाले दस्तावेज यथा राशनकार्ड, आधारकार्ड, भामाशाह कार्ड, मतदाता परिचय पत्र संबंधित कोई एक दस्तावेज, फोटो, स्वयं का पुश्तैनी मकान होने एवं पूर्व मंे पटटा जारी नहीं होने का शपथ पत्र लिए जाने का उल्लेख किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजन के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि निर्देशांे की पालना मंे पंचायत समिति मंे एक कार्मिक को प्रभारी के रूप मंे ग्राम पंचायतांे मंे शिविर पूर्व प्राप्त होने वाले आवेदनांे की प्रगति की जानकारी लेने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। विकास अधिकारियांे को प्रतिदिन ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदनांे की समीक्षा करने एवं आवेदन कम प्राप्त होने की स्थिति मंे वस्तुस्थिति का पता कर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य स्टाफ को प्रेरित करके अधिकाधिक आवेदन लेने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक संबंधित विकास अधिकारी को पटटा अभियान शिविर मंे पटटा प्राप्त लाभार्थियांे की सूची तथा पंचायतीराज नियमानुसार पटटे की तृतीय प्रति ग्राम पंचायत से मंगवाकर वास्तवित रूप से शिविर दिवस को ही पटटा वितरण की तस्दीक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पर्याप्त स्टेशनरी की उपलब्धता के साथ पंचायत समिति स्तर पर ग्राम पंचायतांे एवं कार्यालयांे मंे कार्यरत कार्मिकांे के वाटसअप गु्रप के माध्यम से समय-समय पर पटटा संबंधित जानकारी यथा सीमा ज्ञान, चिन्हीकरण, स्टेशनरी के संबंध मंे समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए है।

स्वीप की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 मई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को भारत निर्वाचन आयोग के मोटो कोई भी मतदाता पीछे नहीं छूटे की क्रियान्विति के लिए स्वीप प्लान तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए है।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2017 से भावी पंजीयन अभियान के तहत योग्य मतदाताआंे का मतदाता सूची मंे पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए स्वीप प्लान तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

उपयोगिता प्रमाण पत्रांे के समायोजन के लिए शिविरांे का आयोजन 2 जून से

                बाड़मेर, 30 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनार्न्तत वित्तीय वर्ष 2016-17 तक व्यय राशि के उपयोगिता महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 तक व्यय राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समायोजन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर समायोजन शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। शत-प्रतिशत समायोजन करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियांे की कमेटी गठित की गई है।

                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालय कल्याणपुर एवं पाटोदी के लिए 2 जून, रामसर एवं गडरारोड़ के लिए 6, चौहटन एवं धनाउ के लिए 7 जून, गिड़ा एवं बायतू के लिए 13, शिव एवं बाड़मेर के लिए 14 जून को समायोजन शिविर का आयोजन होगा। दाधीच ने बताया कि धोरीमन्ना एवं सेड़वा के लिए 16, गुड़ामालानी एवं सिणधरी पंचायत समिति के लिए 20 जून तथा सिवाना एवं समदड़ी पंचायत समिति के लिए 21 जून को शिविर आयोजित होगा। इस कमेटी मंे परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर एवं लेखा सहायक हितेश मूंदड़ा को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि संबंधित एवं विकास अधिकारियांे को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित ग्राम सेवक,कनिष्ठ लिपिक,ग्राम रोजगार सहायक को शत-प्रतिशत समायोजन, जीपीयूसी तैयार करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर तथा समस्त मनरेगा कार्मिकांे का किसी भी प्रकार का अवकाश इस अवधि मंे स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

भगवती गौ शाला मंे 70 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 30 मई। राणीगांव ग्राम पंचायत की मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 70 पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 50 बडे़ एवं 20 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है। यह सहायता 30 दिनांे के लिए निर्धारित की गई है।

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी का निःशुल्क परामर्श अब टोल फ्री 104 एवं 108 पर उपलब्ध होगा

                बाड़मेर, 30 मई। प्रदेश में 1 जून से  आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सकों की भी परामर्श सेवाएं विभागीय टोल फ्री नंबर 104 एवं 108 डायल करके प्राप्त की जा सकेगी।

                चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के मुताबिक परामर्श सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यूनानी चिकित्सकों की सलाह प्रातः 8 से 11 बजे, होम्योपैथिक की चिकित्सक सलाह प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे और आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक ली जा सकेंगी। प्रशिक्षित चिकित्सक आमजन को विभिन्न बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय सलाह देंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार नजदीकी आयुष औषधालय में जाने के लिए औषधालय के बारे में भी आवश्यक जानकारी देंगे। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत टोल फ्री नम्बर 104 एवं 108 पर आपातकालीन एम्बूलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर भू्रण लिंग जांच या जबरन गर्भपात की सूचना एवं अन्य शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एवं एलोपैथी चिकित्सकीय परामर्श सेवायें भी इस नंबर पर डायल करके प्राप्त की जा सकती हैं।

प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए कार्य कर चुके अभ्यर्थियांे को मिलेगा बोनस अंक का फायदा

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2013
                बाड़मेर, 30 मई। पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 मंे एनआरएचएम एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत अनुबंध प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को बोनस जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी इसके लिए 5 जून तक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवा सकते है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जोधपुर उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एनआरएचएम एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिला स्तर तक एवं उनसे नीचे विज्ञप्ति में वर्णित पदों पर कार्य कर रहे कार्मिकों को पात्र होने पर बोनस अंक एवं अनुभव का लाभ देय माना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में राज्य स्तरीय मुख्यालयों पर कार्यरत रहे कार्मिकों को अनुभव का लाभ देय नहीं होगा। प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से कार्य कर चुके कार्मिकों को प्लेसमेन्ट एजेंसी की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र का परीक्षण एनआरएचएम योजना के संदर्भ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सर्वशिक्षा अभियान योजना के संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं पदेन डीपीसी करेंगे। इसके बाद जिला परिषद स्तर से अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में जारी होगा।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि सीधे अनुबंध पर कार्य कर चुके पात्र कार्मिकों को अनुभव प्रमाण पत्र एनआरएचएम योजना के संदर्भ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा सर्वशिक्षा अभियान के संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के संयुक्त हस्ताक्षरों से जारी किया जाएगा। अनुभव प्रमाण पत्र 18 अप्रैल 2013 तक कार्य कर चुके पात्र अभ्यर्थियों को ही देय होगा। उन्होंने बताया कि अनुबंध प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से कार्य कर चुके अभ्यर्थी की सेवाएं वित्तीय अनियमितता, गबन, अनुशासनहीनता आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता या अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन के कारण समाप्त कर दी गई हो, तो ऐसे कार्मिक को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को संबंधित प्लेसमँट एजेंसियों से उनके माध्यम से योजनाओं में कार्य कर चुके कार्मिकों का विवरण शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य 5 जून तक किया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं होगा। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 मंे आनलाइन आवेदन भरते समय मानवीय भूल से हुई गलत एंट्रीज को भी सुधारा जा रहा है। इस संबंध मंे त्रृटि सुधार से संबंधित न्यायिक निर्णय प्राप्त होने पर आनलाइन मोड पर प्रकरण का निस्तारण किया जा रहा है।

सोमवार, 29 मई 2017

नौ स्थानांे पर 30 मई, मंगलवार को आयोजित होंगे शिविर

न्याय आपके द्वार अभियान

बाड़मेर, 29 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव उपखंड क्षेत्र मंे खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू मंे नया सोमेसरा ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि सोमेसरा गवाई बस्ती, रामसर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र इन्द्रोई, गुड़ामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र बाण्ड, चौहटन उपखंड मंे हाथला एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथला, सिवाना मंे कुण्डल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुण्डल, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कल्याणपुर पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र सरवडी एवं ढाणी सांखला मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा
                बाडमेर, 29 मई। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
      इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी न्यायिक प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी के आदेश लाईट्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी किये जाये। उन्होने कहा कि लाईट्स सॉफ्टवेयर में प्रदर्शित रेड कैटेगरी में सब केटेगरी बनाई गई है, ऐसे में सब केटेगरी के अनुसार प्रकरणों का अंकन किया जाए। बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज ड्यु कोर्स में लम्बित प्रकरणों तथा 10 वर्ष से अधिक लम्बित न्यायिक प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई।
                बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरण की वर्तमान स्थिति भी अंकित की जाए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

      बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल, सहायक निदेशक कृषि पदमसिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

जिला कलक्टर ने किया आईटीआई,उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर औद्योगिक प्रशिक्षण, उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने वाले संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसको बंद कराने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर आईनाथ ई-मित्र एवं नेशनल ई-मित्र चौहटन रोड़ का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने ई-मित्र की दीवार पर सेवाआंे के लिए निर्धारित मूल्य संबंधित सूचना प्रदर्शित करने तथा जिन सेवाआंे का शूल्क रेट चार्ट मंे नहीं है, उनकी सूची अलग से फ्लेक्श बैनर पर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले तो उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज करवाकर ई-मित्र बंद करने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ई-मित्र की दीवार पर उपभोक्ता काउंटर छोड़ने से पूर्व कंप्यूटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं टोल फ्री हेल्प लाइन 18001806127 लिखवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपस्थित लोगांे को रसीद प्राप्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर अधिक राशि वसूली जाए जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताआंे को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित दुकानदार को पास मशीन से सामग्री वितरण के बाद उपभोक्ताआंे को रसीद भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रशिक्षण ले रही महिलाआंे से स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से पूछा। जिला कलक्टर नकाते ने इसके उपरांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर वहां संचालित पाठयक्रम के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम भील समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे।








चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिला कलक्टर ने दिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

  बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक वार्ड मंे पहुंचकर मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे की जानकारी ली।
  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे मानव धर्म ट्रस्ट की ओर से संचालित भोजनशाला का अवलोकन किया। उन्हांेने सफाई व्यवस्था रखने तथा पोलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे गार्ड की व्यवस्था, ओपीडी, दंतरोग एवं मनोरोग वार्ड, नेत्र समेत विभिन्न वार्डाें मंे पहुंचकर मरीजांे से उपलब्ध सुविधाआंे की जानकारी ली। दंत रोग वार्ड मंे जिला कलक्टर ने महिला मरीज से पूछा कि उसको समुचित चिकित्सा उपलब्ध हो रही है अथवा नहीं। इस पर महिला ने चिकित्सा सुविधा मिलने की बात कही। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, डायलासिस मशीन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने मेडिकल कालेज की प्रगति, नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए। राजकीय चिकित्सालय मंे एक ग्रामीण ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर मंे चिकित्सक नियुक्त नहीं है, इसकी वजह से ग्रामीणांे को दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रामसर मंे चिकित्सक को पदस्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे जननी सुरक्षा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधित प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे को यूनिफार्म मंे रहने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को तथाकथित बिचौलियांे की राजकीय चिकित्सालय मंे आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मरीज को आईसीयू मंे स्थानांतरित करने के निर्देश : जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय के पुरूष वार्ड मंे भर्ती विशाला निवासी साले मोहम्मद को तत्काल आईसीयू मंे शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
ड्रग स्टोर मंे किया सत्यापन : जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय के ड्रग स्टोर मंे उपलब्ध दवाइयां की उपलब्धता का सत्यापन किया।

विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश : निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे आए दिव्यांग हनुमानराम निवासी बुधराणी हुडो की ढाणी को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।








टैंकरांे की तादाद बढ़ाने एवं ढ़ीले तार दुरस्त करने के निर्देश

पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की एसडीएम एवं तहसीलदार आनलाइन मोनेटरिंग करेंगे
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की तादाद बढाने के निर्देश दिए है ताकि समस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।

                जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की आनलाइन मोनेटरिंग करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराए जाए। जिला कलक्टर ने अवैध कनेक्शनांे को हटाने एवं खराब हैंडपंप सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी परिवार सर्वे से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने जिले मंे संचालित आरओ प्लांट की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए अगर किसी अधिकारी ने फील्ड वेरीफिकेशन से संबंधित गलत सूचना भेजी तो उसको चार्जशीट दी जाएगी। जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल मंे सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्र निर्धारित कर उसका प्रभारी नियुक्त करने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे पापर्टी चेम्बर से सिवर कनेक्शन नहीं करने संबंधित रिपोर्ट देने के निर्देशन दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, फीडर सुधार कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाआंे की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, शंकरलाल मेघवाल, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, रूडिप के सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


शनिवार, 27 मई 2017

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण

                बाड़मेर, 27 मई। मध्य प्रदेश सरकार की माँ तुझे प्रणाम के तहत शनिवार को कमल किशोर आर्य के नेतृत्व में 79 युवाआंे के दल ने मुनाबाव रेलवे स्टेशन, सीमा चौकी एवं कांफ्रेस हाल तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण किया। इसमंे 7 अधिकारिक सदस्य भी शामिल थे।

                मां तुझे प्रणाम के तहत युवाआंे के सीमा चौकी मुनाबाव में पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर और उपस्थित सदस्यों ने अगवानी की। साथ ही उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बारे में, अंतराष्ट्रीय  सीमा पर की जाने वाली ड्यूटीज, ड्यूटी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले हथियारों के अलावा मुनाबाओ रेलवे स्टेशन और अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए तारबंदी की भी जानकारी दी। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये ये युवा अपने-अपने ग्राम और नगर की नदियों के जल से वॉर मेमोरियल, गडरा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वे अंतराष्ट्रीय सीमा की माटी अपने साथ ले गए, जिससे वापस पहुँच कर वे अपने ग्राम और नगर वासियों को तिलक लगा कर अभिनंदन करेंगे। उल्लेखनीय है कि माँ तुझे प्रणाम योजना वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ की गई थी। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण,साहस की भावना जागृत करना एवं युवाओं को सेना और अर्ध-सैनिक बालों के प्रति आकर्षित करना है।



हादसे रोकने के लिए यातायात नियमांे की पालना कर हादसे रोके : चौधरी

                बाड़मेर, 27 मई। हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके काफी हद तक सड़क हादसों को रोक सकते है।  भारत में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात के नियमों का पालन न करने की वजह से होती हैं। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी एवं गिड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी गुमनाराम ने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने कहा कि पैदल चलते समय हमें सड़क के किनारे बने फुटपाथ का सहारा लेना चाहिए। उन्हांेने कहा कि सड़क पर निर्धारित गति में अपने वाहन को चलाएं। इस दौरान गुमनाराम ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा वाहनों की जांच लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया जाता है, इसमें सभी लोगांे को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी दुपहिया वाहन चालक वाहन चलते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें। उन्होने बच्चों के माता-पिता से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दें। उन्हांेने कहा कि नशे मंे गाड़ी नहीं चलाएं, गाड़ी चलाते वक्त तेज आवाज में टेप नहीं बजाएं, मोबाईल से बात करते हुए गाड़ी ना चलाएं। साथ ही जगह से ज्यादा लोगों को गाड़ी में बैठाकर वाहन ना चलाएं।  महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने बताया कि इस अभियान के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों, प्राथमिक उपचार, दुर्घटना पश्चात की देखभाल आदि पर विभिन्न माध्यमों से सरल भाषा में सड़क मित्रों एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, दशरथ सिंह जाट, भूराराम, जगाराम एवं ज्योति सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन 65 से 70 सड़क मित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।





जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विकास से जुड़े मुददांे पर विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 27 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श के साथ आपणी योजना-आपणो विकास का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से उठाए गए विभिन्न मामलांे मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

                जिला परिषद की बैठक की शुरूआत मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से जिला परिषद की बैठक मंे लिए गए निर्णयों एवं निर्देशांे की पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने का मामला उठा। इस मामले मंे संबंधित अधिकारियांे के विरूद्व आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि इससे कोई भी परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने बताया कि 31 जून तक सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बाद 1 जुलाई से विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने स्थानीय समस्याआंे का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले मंे कोई भी जन प्रतिनिधि पैरवी नहीं करेगा, ऐसे मामलांे मंे नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल परियोजनाआंे को नियमित रूप से संचालित करने का मामला उठाया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सिटी स्केन मशीन की रिपोर्ट दूसरे दिन देने एवं अधिकतर मरीजांे को जोधपुर रेफर करने के मामले मंे कार्रवाई की मांग की। बैठक के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं चौहटन प्रधान ने रोडवेज बसों को शहर मंे प्रवेश की अनुमति दिलाने का बात उठाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से आमजन को राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे की ओर से उठाए गए मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को जननी सुरक्षा योजना के तहत संबंधित महिलाआंे को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने को कहा। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि आपसी समन्वय से गांवांे के विकास को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने सिवाना क्षेत्र मंे एनीकट निर्माण की वन विभाग से अनुमति दिलाने समेत स्थानीय समस्याआंे से अवगत कराया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने मीटर रीडिंग लेने के उपरांत ही विद्युत बिल जारी करने की बात रखी। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम ने विद्युत बिलांे के लिए संबंधित कार्मिक की जिम्मेदारी तय करने तथा इंदिरा गांधी नहर का पानी गडरारोड़ तक लाने के लिए प्रयास करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, नरसिंग कड़वासरा, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, ओम भाटिया समेत विभिन्न सदस्यांे ने आमजन से जुड़े मुददे उठाए। इससे पहले जिला कलक्टर का पहली मर्तबा जिला परिषद की बैठक मंे आने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे बताया। जिला परिषद की बैठक मंे उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाए- नकाते

न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा
बाडमेर, 27 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में अब तक निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने अभियान में अधिक सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए यह अभियान आरम्भ किया है तथा मंहगी न्याय प्रणाली से निजात दिलाने को न्याय आपके द्वार अभियान वरदान साबित हो सकता है। उन्होने राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को पीडित लोगों को राहत पहंचाने के लिए तत्परता दिखाने को कहा। उन्होने कहा कि निर्धारित शिविर से पूर्व संबंधित पंचायत के राजस्व मामलों को चिन्हित कर सभी संबंधित पक्षकारों तथा उनके पैरोकारों को सूचित कर दिया जाए। साथ ही शिविर से पूर्व एडवान्स टीमे भेजकर पूर्ण तैयारी कर ली जाए ताकि शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होने कहा कि शिविर में जमाबंदियों का खाता वाइज पठन कराये ताकि लोगों को राजस्व रेकर्ड की प्रविष्टियों कीे जानकारी हो सकें। उन्होने रास्ते के विवाद के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी रेवेन्यू अधिकारी ही नहीं अपितु सुवरवाईजर अधिकारी भी है। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था सहित समस्त गतिविधियों की पुख्ता जानकारी रखे। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखते हुए जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे तो अच्छे परिणाम आएगें। उन्होने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रों, गौशालाओं, चिकित्सालयों का सघन निरीक्षण करने तथा पेयजल परिवहन सहित राहत गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड वार आर.ओ. प्लान्ट की सूची उपलब्ध कराने के साथ पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवता कीे जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी वर्षा के मौसम के मद्देनजर आपदा प्रबन्धन का प्लान तैयार करने तथा उपखण्ड क्षेत्र के विभागों में उपलब्ध संसाधनों की जांच कर दुरूस्त रखने को कहा। 
जिला कलक्टर ने कहा कि स्टेट लेवल के बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होने कहा कि रात्रि चौपाल में जमाबंदियों का पठन किया जाए तथा जन सुनवाई से पूर्व प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से टिप्पणी ली जाकर रजिस्टर में इन्द्राज किया जाए। साथ ही उन्होने बीपीएल परिवारों के निवास पर बीपीएल लिखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए मार्गदर्शन अथवा सहयोग लिया जा सकता है। उन्होने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही अथवा कौताही पाये जाने पर गम्भीरता से लिया जाएगा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने राजस्व लोक अभियान के तहत आयोजित शिविरों में निस्तारित प्रकरणों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि बाडमेर जिला स्वयं राजस्व मंत्री का गृह जिला है इसलिए यहां के राजस्व अधिकारियों को अधिक मुस्तैदी से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि बाडमेर जिला राज्य में अव्वल रैंक पर रह सकें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने अभियान की उपखण्डवार तथा तहसीलवार विस्तृत बिन्दुवार समीक्षा की।

जल संरक्षण के लिए श्रमदान सराहनीय पहल : नकाते

                बाड़मेर, 27 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सबकी भागीदारी से श्रमदान का आयोजन करना निसंदेह सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजनांे ने बाड़मेर जिला जल के लिहाज से आत्म निर्भर होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी पर आयोजित श्रमदान के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले मंे श्रमदान की गतिविधियां लगातार आयोजित करने के साथ इसमंे जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, पुलिस के जवानांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे का सहयोग लिया जाए। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं जवानांे के साथ ग्रामीणांे की ओर से श्रमदान मंे किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि श्रमदान करके तालाबांे के संरक्षण का कार्य हमारी जिम्मेदारी है। उन्हांेने श्रमदान मंे ग्रामीणांे, अधिकारियांे एवं जवानांे के सहयोग की सराहना की। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के आने वाले समय मंे अच्छे परिणाम सामने आएंगे।





मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे हुआ श्रमदान

सैकड़ांे लोगांे ने किया श्रमदान, निखर उठी बिटकड़ी नाडी
                बाड़मेर, 27 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत शनिवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की अगुवाई मंे सैकड़ांे लोगांे ने श्रमदान किया। करीब दो घंटे तक चले श्रमदान की बदौलत बिटकड़ी नाडी निखर उठी। पुलिस के जवानांे के साथ स्थानीय ग्रामीणांे एवं महिलाआंे ने श्रमदान मंे भागीदारी निभाई।
                झांफलीकला ग्राम पंचायत के नेगरड़ा राजस्व गांव की बिटकड़ी नाडी मंे शनिवार प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने सैकड़ांे लोगांे के साथ श्रमदान की शुरूआत की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, विकास अधिकारी चांगदेव कामटे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, सहायक अभियंता चंपालाल आर्य, भारमलराम खांभू समेत विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य लोगांे ने श्रमदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते, पुलिस अधीक्षक सिंगला के साथ विभिन्न अधिकारियांे ने तगारियांे मंे मिटटी भरने के साथ तालाब की पाल पर डालने का कार्य किया। यह दोनांे अधिकारी शुरूआत से लगातार अंतिम समय तक श्रमदान मंे जुटे रहे। इनके प्रोत्साहन के चलते ग्रामीणांे के साथ अधिकारियांे एवं पुलिस के जवान भी श्रमदान के लिए जुटे रहे। श्रमदान के दौरान प्रधान श्रीमती स्वरूप कंवर, झांफली कला ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती निर्मला कंवर, समाजसेवी खुमानसिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 14.99 लाख की लागत से बिटकड़ी नाडी खुदाई कार्य चल रहा है।
निर्धारित समय से पहले पहुंचे कलक्टर एवं एसपी: मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान के लिए शनिवार प्रातः 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। आमतौर की परिपाटी को तोड़ते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला निर्धारित समय से पहले ही श्रमदान स्थल पर पहुंच गए। निर्धारित समय पर शुरूआत के साथ दोनांे अधिकारी श्रमदान करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करते रहे।
श्रमदान की पैरवी: जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कुछ लोगांे ने श्रमदान की शुरूआत के थोड़े समय बाद आराम करने का अनुरोध किया। इस पर दोनांे अधिकारियांे ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे श्रमदान करने के लिए आए है, इसलिए श्रमदान कर रहे है। उन्हांेने अनुरोध करने वाले लोगांे को ही श्रमदान करने का निवेदन कर दिया।

ग्रामीणांे की समस्याआंे का होगा समाधान: श्रमदान स्थल पर कुछ ग्रामीणांे ने विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने एवं बाल श्रमिकांे को मुक्त करवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।



















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...