बुधवार, 26 अगस्त 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर, 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश

बाडमेर, 26 अगस्त। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु 1100 मतदाताओं की सीमा को आयोग द्वारा घटाकर 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जारी किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पचपदरा को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों को आयोग के निर्णय एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संशोधित किया जाना सुनिश्चित किया जावें। उन्हांेने मुख्य मतदान केन्द्र के अतिरिक्त एक सहायक मतदान केन्द्र स्थापित करने हेतु संशोधित प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र 1, प्रपत्र 2, परिशिष्ठ 2 तथा प्रपत्र 3 में भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट, संशोधन प्रस्ताव प्रपत्र 4 में आवश्यक रूप से तैयार कर एक सितम्बर, 2020 तक जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों का संशोधन करते समय जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायत समिति के सदस्य का क्षेत्र एक मतदान केन्द्र में शामिल नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों की स्थापना के संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु सामान्यतः 1100 मतदाताओं के लिए एक मतदान बूथ स्थापित करने के निर्देश है। इन्ही निर्देश के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियां तैयार की हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु 1100 मतदाताओं की सीमा को आयोग द्वारा घटाकर 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जारी किये गये है।
-0-

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य दक्षता परीक्षा एक सितम्बर को

कोविड-19 हेतु जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 26 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य दक्षता परीक्षा एक सितम्बर, 2020 को आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र को ही कर्फ्यु पास माना जाए तथा कोविड-19 हेतु जारी प्रोटोकॉल की अनुपालना के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र दिनांक 18 अगस्त, 2020 में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए समुचित सुरक्षात्मक मानकों की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

सरदार शहर सैना भर्ती रैली, ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी

बाडमेर, 26 अगस्त। सरदार शहर सैना भर्ती रैली 2020 हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही नर्सिग एसिस्टेट, नर्सिग एसिस्टेट वेटेनरी एवं सिपाही डी.फार्मा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर, 2020 तक खुली रहेगी।
-0-

पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक गुरूवार 27 अगस्त को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।
लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी दिनेश बारहठ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्रों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सितम्बर माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 सितम्बर को

बाडमेर, 26 अगस्त। सितम्बर माह में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 3 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति एवं सायं 4 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण समिति तथा 7 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति की बैठक आयोजित होगी।
उन्होने बताया कि द्वितीय गुरूवार 10 सितम्बर को जिला स्तरीय जन सुनवाई होगी। 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक, 17 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सायं 4.30 बजे उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निर्वाण तन्त्र समिति की बैठक, 18 सितम्बर को दोपहर 3 बजे पशु क्रुरता निवारण, गोपालन समिति की बैठक, सायं 5 बजे बागवानी विकास समिति (आत्मा) एवं कृषि विकास समिति की बैठक, 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण, महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस व अभियोजन समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक, सायं 5 बजे कौशल विकास समिति की बैठक, 25 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक तथा 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, सायं 4 बजे जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर में प्रभावी होगी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए पब्लिक सर्विस डिलीवरी से जुड़े विभागों को ततपरता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान के दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को बारिश के दौरान सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बारिश के बाद लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। उन्होंने पेयजल स्त्रोंतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को जिला कलेक्टर ने हैल्थ प्रोटकोल की कड़ाई से पालना करवाने को कहा तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर आर्थिक जुमार्ना आदि कार्यवाही के निर्देश दिए। वही सेनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को कहा।
इससे पर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम, अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...