शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

शुक्रवार को वार्ड संख्या 37 एवं 38 में शिविर का आयोजन, योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील

 प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 12 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 37 एवं 38  का शिविर आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। शिविर में विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, वार्ड सं0 37 पार्षद गोविन्द भील, वार्ड सं0 38 पार्षद श्रीमती लीला सोनी, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया समेत पार्षदगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन एवं सभापति दिलीप माली ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को समयबद्ध रूप से कार्य कर आम लोगों के अधिकाधिक कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने आमजन से भी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह एवं पार्षदगणों द्वारा संबंधित वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों के 20 पट्टे वितरित किए गए।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनियां ने बताया कि उक्त शिविर में धारा 69 ए के अन्तर्ग 20 आवेदन, कृषि भूमि नियमन के 08 आवेदन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 07 आवेदन, भूखण्ड नामान्तरण के 07 आवेदन तथा भवन निर्माण स्वीकृति के 04 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। परिषद को 1,90,000/- रूपये की आय प्राप्त हुई। इस दौरान नगर परिषद प्रशासन के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया।
-0-






शनिवार को विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन

 मतदाता सूची-2022 के लिए चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अधिकाधिक युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वावे 

रविवार को मतदान केन्द्रों पर दावें एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी

बाड़मेर, 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे मतदाता सूची-2022 के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विशेष ग्राम सभाए और रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों को कहा कि वे 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करावें। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन एप को भी लोगों को डाउनलोड कर उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गम्भीरता से करें एवं 14 व 21 नवम्बर को विशेष तिथि के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपŸिायों के पत्र प्राप्त करे। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे 13 एवं 20 नवम्बर को आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं एवं ग्राम सभाओं में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के पठन के दौरान उसका सत्यापन करंे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को इस दौरान मतदाता सूची का पठन इन सभाओं में करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इस कार्य में पूरा सहयोग करे एवं अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी पाबंद करे कि वे पात्र लोगांे के नाम मतदाता सूची में अवश्य ही जुडवावे।
-0-

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 105 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी

 बाड़मेर, 12 नवम्बर। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिले में कुल 105 बी.एल.ओ. को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में लापरवाही बरतने पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिव के 59 बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर के 39 बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौहटन के 4 बीएलओ तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुडामालानी के 3 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 105 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। सभी बी.एल.ओ. द्वारा तीन दिवस के भीतर नोटिस का जवाब दिया जाना है।
-0-

गोदारों का सरा शिविर में 13 परिवारों के हाथा हाथ विद्युत मीटर बदले

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 12 नवम्बर। सिणधरी पंचायत समिति की गोदारों का सरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान 13 परिवारों के घरों के विद्युत मीटर हाथा हाथ बदलने के आदेश जारी कर संबंधित लाईनमैन के जरिये विद्युत मीटर बदली किए गए। साथ ही एक वंांछित आवेदक को शिविर स्थल पर ही नये कनेक्शन का आदेश जारी कर विद्युत कनेक्शन से जोडा गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि गोदारों का सरा शिविर में उक्त कार्यो के अलावा 9 विद्युत कनेक्शन धारकों के त्रुटिपूर्ण बिल को संुधारा गया। इस प्रकार शिविर में विद्युत संबंधी कई कार्य एक ही जगह होने से लोगों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी।
42 वृद्धजनों को रोडवेज में रियायती यात्रा हेतु पास जारी
उन्होने बताया कि गोदारों का सरा शिविर के दौरान राज्य सरकार की योजना के तहत रोडवेज में रियायती सफर के पात्र वृद्धजनों (सीनियर सिटीजन) को रोडवेज के कार्मिकों द्वारा 42 पात्र वृद्धजनों को रोडवेज बसों में रियायती यात्रा हेतु पास जारी किए गए। रोडवेज में रियायती यात्रा के पास पाकर वृद्धजन खुश हुए तथा प्रशासनिक अधिकारियों एवं रोडवेज प्रशासन का आभार जताया तथा कहा कि राज्य सरकार की ओर से रियायती पास मिलने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा।
-0-




अनियमितताओं पर शिक्षक को आरोप पत्र

 बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिले के रामसर उपखण्ड में विद्यालय से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य नहीं करवाने तथा विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण पर शिक्षक दानसिंह को 17 सीसी का आरोप पत्र दिया जाएगा।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान कैम्प खारची में शिक्षक दानसिंह के विरूद्ध विद्यालय से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य नहीं करवाने तथा विद्यालय की खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होने बताया कि उक्त शिकायत के संबंध में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु शुक्रवार को शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची का औचक निरीक्षण करवाया गया। उक्त औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय समय में दानसिंह भाटी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाने के संबंध में विद्यालय की कक्षाओं में छात्रों से पूछे जाने पर छात्रों द्वारा बताया गया कि दानसिंह व.अ. गणित द्वारा पिछले कई दिनों से अध्यापन नहीं करवाया गया है। इस संबंध में कक्षाओं के छात्रों की पुस्तिकाओं की जांच किये जाने पर भी छात्रों की पुस्तिकाओं में गृह कार्य तथा जांच का अभाव पाया गया। उक्त अध्यापक द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की जांच के दौरान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया गया।
उन्होने बताया कि उक्त अनियमितताओं के मध्यनजर दानसिंह भाटी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची के विरूद्ध नियमानुसार आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने 17 सीसी का आरोप पत्र देने के निर्देश दिए हैं।
-0-

योजना के क्रियान्वयन हेतु टास्क फोर्स की बैठक 15 को

 बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं

बाड़मेर, 12 नवम्बर। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन एवं सूत्रण हेतु जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 15 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

जिला कलक्टर ने किया नौसर एवं बुढातला शिविर का सघन निरीक्षण कार्ययोजना बनाकर अधिकतम कार्यो को निष्पादित करने के निर्देश

 प्रशासन गांवों के संग प्रभावी बनाने के कारगर प्रबन्ध

बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु पंचायत समिति की नौसर एवं शिव पंचायत समिति की बुढ़ातला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो कीे जानकारी आमजन को मिल सकें। साथ ही उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
इस मौके पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है, इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि शिविर में प्राप्त अंन्तिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहे तथा सरकार की मंशा के अनुरूप सभी पात्र लोगों को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं।
इससे पूर्व शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आशिया ने केम्प प्रगति एवं आगामी शिविरों की रणनीति की जानकारी दी। तहसीलदार इमरान खान ने राजस्व प्रकरणों के बारे में अवगत कराया।
शनिवार एवं रविवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 13 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में मोतीयाणियों का तला, बालोतरा में खेड़, कल्याणपुर में छाछरलाई कला, गिड़ा में खोखर पश्चिम, गडरारोड़ में सुन्दरा, गुडामालानी में नेहरों का वास, पायला कला में लोलावा, सिवाना में मेली एवं धनाऊ में बीसासर ग्राम पंचायत  तथा रविवार 14 नवम्बर को बालोतरा पंचायत समिति की असाड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार के शिविर
उन्होने बताया कि सोमवार 15 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत में आदर्श ढूंढा, बालोतरा में तिलवाड़ा, कल्याणपुर में गोदावास, गिड़ा में शहर, गुडामालानी में गांधव कला, रामसर में इन्द्रोई, फागलिया में गौड़ा, शिविर में राजबेरा, सिणधरी में भाटा, सिवाना में काठारी, चौहटन में धारासर एवं लीलसर में शिविर आयोजित किऐ जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 से 17 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए लखारा समाज नोहरा इन्द्रा कॉलोनी में शिविर का आयोजन होगा।
-0-






आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग हेतु 26 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 12 नवम्बर। बाडमेर जिले की पंचायत समिति/नगरीय क्षेत्र के 25 चिन्हित सरकारी कार्यालयों में आघार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।  

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल ने बताया कि उक्त केन्द्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार विनियम 2016 अनुसार कार्य करने हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति जो नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तो के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्र में 26 नवम्बर, 2021 सायं 4 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय बाड़मेर में आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि पात्रता, अन्य शर्ते एवं चिन्हित सरकारी कार्यालयों की सूची जिले की वेबसाइट www.barmer.rajasthan.gov.in  पर देखी जा सकती है।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर 14 नवम्बर से 21 मार्च 2022 तक होगे आयोजित

 ग्राम पंचायत स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरो का आयोजन 14 से

बाड़मेर, 12 नवम्बर। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरो में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओ से लाभान्वित किया जायेगा। शिविर में फिजिशियन, शिशुरोग, स्त्रीरोग, दन्तरोग एंव नैत्ररोग विशेषज्ञ के अलावा आयुष चिकित्सको की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही शिविरो में नर्सिगकर्मी, लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, बीपीएम, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र व कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवाऐ ली जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि 14 नवम्बर को राणीगांव, बायतू भोपजी, शोभाला जैतमाल, गूंगा, करना, मण्डापुरा, करमावास एवं 15 नवम्बर को सरणू पनजी, नया नगर, भंवार, कोनरा, कादानाडी, गिड़ा, महिलावास में शिविर आयोजित होगे। उन्होने बताया कि प्रतिदिन जिले में 07 शिविरो का आयोजन होगा। स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को शिविरो के आयोजन की तैयारियो को बैठक में अधिकारियो कोे दिशा-निर्देश दिये गये।
इन बिमारियों का होगा इलाज
संचारी व गैर संचारी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कामन कैसर, प्रसव पूर्व जांच, आंखो की जांच, मोतियाबिन्द, टीबी, एएफबी, सिलोकोसिस, कुष्ठरोग, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण।
सेवाओ का लाभ
शिविर में जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा सीमित परिवार के प्रति जागरूकता एंव परिवार कल्याण के साधनो का वितरण किया जायेगा।
शिविर में होगी जांचे
शिविर में माइक्रोस्कोप, 3 पार्ट सेल काउन्टर, सेमी ऑटो एनलाईजर, ईसीजी सहित सभी जांचे मौके पर उपलब्ध रहेगी। शिविरो में जिला अस्पताल स्तर पर मिलने वाली सभी दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
एसएमएस के विशेषज्ञों से परामर्श
शिविर में एसएमएस कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग के कार्डियोजिस्ट, न्यूरोलोजिस्ट, मेडिको ऑकोलोजिस्ट, नेफ्रोलोजिस्ट एंव एण्ड्रोकानोलोजिस्ट से ई-संजीवनी टेलीमेडीसन द्वारा परामर्श सेवाएंे भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालयो के विशेषज्ञ चिकित्सको की ओर से मरीजो को सेवाऐ उपलब्ध कराई जाएगी।
बीसीएमओ होंगे नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरो मे जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिविरों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जन्मजात विकृति बच्चो का होगा उपचार
शिविर में जिले में चिन्हित जन्मजात विकृति के बच्चों का उपचार कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

 जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर होगी त्वरित कार्यवाही

बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
उन्होने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जाखड़ों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड़ द्वारा बन्द रास्ते को खुलवाने, बालेरा निवासी सुरेशसिंह राजपुरोहित द्वास राजस्व ग्राम बालेरा से बाड़मेर रोड तक सरकारी कटाण रास्ता खुलवाने, गोलिया निवासी हीराराम द्वारा ग्राम गोलिया के खसरा नम्बर 60 की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत भीमथल द्वारा गैर मुमकिन औरण की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई, जिस पर विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों में शीध्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह चौधरी, अजय माथुर समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
-0-






अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने किया स्काउट गाइड फ्लैग का विमोचन

 बाड़मेर, 12 नवम्बर। भारत स्काउट व गाइड संघटन को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा फ्लैग बिक्री योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत बाड़मेर में फ्लैग का विमोचन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा किया गया।

सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि फ्लैग बिक्री से एकत्रित राशि का उपयोग भूकम्प, अग्नि, दुर्घटना समेत सेवाभावी गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर एयर रोवर लीडर पीजी कॉलेज डॉ. आदर्श किशोर, उजास रोवर दीपाराम, स्वरूप जांगिड़, जयराम, ग्रामीण रोवर दमाराम आदि उपस्थित रहें।
-0-       



साहसिक कार्य के लिए दस लोगों का सम्मान

 जलती बस से लोगों की जिन्दगीयां बनाना सराहनीय कदम-लोक बंधु

बाड़मेर, 12 नवम्बर। नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बस दुर्घटना में आग लग जाने पर अपनी जान की परवाह किये बिना पीड़ितों की सहायता करने वाले लोगों का सम्मान समारोह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह द्वारा बस दुर्घटना में बस में आग लग जाने के बावजूद अपनी जान को जोखिम में डालकर सहायता करने वाले चेनाराम पुत्र किरताराम, घीसुलाल पुत्र रामचन्द्र, बाबुलाल पुत्र उम्मेदाराम, जुगताराम पुत्र भूराराम, डंुगराराम पुत्र पदमाराम, भूरसिंह पुत्र भैरूसिंह, रमेश पुत्र वालाराम, सुरेश पुत्र घेवाराम, गौतम गहलोत पुत्र भुराराम एवं जनक गहलोत पुत्र मांगीलाल का शॉल ओढाकर, 21 हजार रूपये का चैक, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं कैप पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जलती बस में से अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिन्दगीयां बचाना वास्तव में सराहनीय कदम है। आपका यह कार्य राज्य, देश एवं सभी लोगों के लिए मिशाल है। उन्होने कहा कि आपके इस अनुकरणीय एवं साहसिक कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उन्हें धन्यवाद के साथ प्रत्येक को 21 हजार रूपये बतौर इनाम भिजवाए है।
जिला कलक्टर ने जलती बस मे से पीड़ितों की सहायता करने वालों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यदि वे नागरिक सुरक्षा, पुलिस मित्र अथवा सीएलसी सदस्य के रूप में जुडना चाहे तो आवेदन कर सकते है। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा दुखान्तिका के संबंध में कमियों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाकर रोकथाम के पुख्ता बन्दौबस्त करवाए जाएंगे।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बस दुखान्तिका में पीड़ितों की सहायता करने वाले इन लोगों को असली हीरो बताया। उन्होने कहा कि भीषण आग में अपनी जान की परवाह किए बिना जलते हुए लोगों को बस मे से बाहर निकालने मे मदद करना काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि ऐसी दुखान्तिका पहले कभी नहीं देखी गई है। उन्होने पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसे जाबाज लोगों का धन्यवाद एवं सादुवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान दुखान्तिका में मदद करने वाले चैनाराम, घीसूलाल समेत सभी दस लोगों ने हादसे के संबंध में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होने बताया कि दुर्घटना होते ही वाहन में आग लग गई। बस के अन्दर प्रवेश करना मुश्किल होने से बस के शीशे तोड़कर अन्दर गए तथा लोगों को बाहर निकाला एवं घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही मृतकों के शवों को एम्बुलेन्स से जोधपुर भिजवाया गया। उन्होने बताया कि आधे घंटे में पूरी बस जल गई। उन्होने दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी बसों में आपातकालीन द्वार तथा पचपदरा थाने में फायर ब्रिगेड की आवश्यकता बताई।
-0-













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...