बुधवार, 22 नवंबर 2017

13706 लीटर शराब का निस्तारण

बाड़मेर, 22 नवंबर। जोधपुर जोन आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली के निर्देशन मंे बुधवार को सिणधरी पुलिस स्टेशन मंे आबकारी अधिनियम के तहत 23 प्रकरणांे मंे जब्त 13706 लीटर शराब का निस्तारण किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि सिणधरी थानान्तर्गत आबकारी अधिनियम में जब्त 23 प्रकरणों में अंग्रेजी शराब की बोतलें, अधे, पवे, बीयर के कैन तथा बोतलांे के कार्टन कुल मात्रा 13706  बल्क लीटर का पुलिस थाने के पीछे खाली परिसर में जेसीबी और रोलर की सहायता से नष्ट कर निस्तारण किया गया। खाली बारदाना और कांच को जेसीबी की सहायता से गड्ढे में डलवाया गया। इस मालखाना निस्तारण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनू, आबकारी निरीक्षक वृत्त बालोतरा अजय जैन, सिणधरी थानाधिकारी रावताराम, आबकारी बालोतरा थाने के प्रहराधिकारी कुन्ना राम उपस्थित रहे।


बजरी खनन पर रोक, अवैध खनन पर होगी कार्रवाई

                बाड़मेर, 22 नवंबर। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से नवीन शर्मा बनाम राजस्थान राज्य एवं अन्य मंे आदेश दिनांक 16 नवंबर 2017 के जरिए समस्त 82 खनन पटटों एवं अस्थाई कार्यानुमति में खनन कार्य पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

                खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि वर्तमान में बाडमेर जिले में खनिज बजरी का कोई भी खनन पटटा ,एलओआई, अस्थाई कार्यानुमति प्रभावी नहीं है। बजरी का खनन एक्ट एवं नियम समय-समय पर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की ओर से जारी आदेशों के क्रम में गैर-कानूनी तथा अवैध खनन कार्य अवैध खनन श्रेणी में आएगा। साथ ही गैर कानूनी बजरी का निर्गमन, भण्डारण भी अवैध खनन की श्रेणी में आएगा। उनके मुताबिक नियमांे की अहवेलना करने पर समक्ष न्यायालय में अभियोजन दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही नियमानुसार खनिज की कीमत दस गुणा रायॅल्टी राशि के रूप में वसुल की जाएगी। उन्हांेने बताया कि बजरी स्टॉकधारी नियमानुसार अनुमति, ट्रांजिट पास प्राप्त करें। निर्माण के लिए वैकल्पिक रूप में स्टोन क्रेशरों पर पडी स्क्रीनिंग, डस्ट को वैध रवान्ना, ट्राजिट पास से प्राप्त करे। इस कार्यालय के क्षेत्राधिकार में कहीं पर भी खनिज बजरी का अवैध खनन, निर्गमन,स्टॉक किसी भी व्यक्ति के ध्यान मंे आए तो राज्य हित में सूचना इस कार्यालय के दूरभाष 02982-220302 अथवा ई-मेल आईडी me-barmer@rajasthan-gov-in पर देवे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी गुरूवार से बाड़मेर के दौरे पर

                बाड़मेर, 22 नवंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी आगामी तीन दिन तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 23 नवंबर को प्रातः 8.45 बजे तिलवाड़ा मंे रूपा देवरानी मंदिर मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मंे आयोजित जिला स्तरीय बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान कर शाम 6 बजे बुड़ीवाड़ा तथा शाम 7 बजे जागसा मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। चौधरी बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 24 नवंबर को जैसलमेर मंे अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत राजस्व राज्य मंत्री चौधरी इसी दिन शाम 5 बजे गूंगा मंे एक शोक सभा मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्रातः 8 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को

                बाड़मेर, 22 नवंबर। जिला पैरोल सलाहकार सलाहकार समिति की मासिक बैठक गुरूवार को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

टांका निर्माण के लिए लाभार्थी निर्धारित मात्रा मंे सामग्री प्राप्त करें

                बाड़मेर, 22 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण के लिए निर्धारित मात्रा मंे सामग्री का प्रावधान किया गया है। लाभार्थी को निर्धारित सामग्री नहीं मिलने पर वह संबंधित विकास अधिकारी को अवगत करा सकता है।

                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण के लिए सीमंेट के 84 कटटे, बजरी 11.62 घन मीटर, काकरी 40 एमएम  11.49 घन मीटर, 20 एमएम मूंगिया 7.17 घन मीटर, पटिटयां 6 फीट की 13, पांच फीट की 4, चार फीट की 8, 3 फीट की 16 कुल 15.72 वर्ग मीटर, भारोट लिंटल 13 फीट के दो 2.42 वर्ग मीटर, पत्थर 1.91 घन मीटर, एल्यूमिनियम ढक्कन एवं नेम प्लेट एक-एक तथा लोहे की जाली तीन का प्रावधान किया गया है। दाधीच ने बताया कि संबंधित लाभार्थी निर्धारित मात्रा मंे सामग्री प्राप्त कर टांका निर्माण करवाएं। विकास अधिकारियांे को इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अगर निर्धारित सामग्री प्राप्त नहीं हो तो संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को अवगत कराया जा सकता है।

लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेटस के संबंध मंे बैठक 27 को

                बाड़मेर, 22 नवंबर । विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 27 नवंबर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सांख्यिकी सारणी की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र मंे सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 22 नवंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष गुरूवार को बालोतरा आएंगे

                बाड़मेर, 22 नवंबर। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बालोतरा आएंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह गुरूवार को प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 जसोल पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सड़क सुरक्षा संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 22 नवंबर। आमजन तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाने एवं हादसांे मंे कमी लाने के लिए जागरूकता संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए संबंधित फोटोग्राफर फोटो साइज 12 गुना 15 मंे हार्ड कापी 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक सूचना केन्द्र मंे जमा करवा सकते है।

                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाले फोटोग्राफ प्रतियोगिता मंे शामिल किए जाएंगे। फोटोग्राफ के साथ संबंधित फोटोग्राफर को फोटो स्वयं की ओर से खींचे जाने संबंधित प्रमाण पत्र भी देना होगा। इस प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान पर रहने वाले फोटोग्राफर को 1100 रूपए, द्वितीय 500 एवं तृतीय को 250 रूपए एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के संबंध मंे बैठक गुरूवार को

                बाड़मेर, 22 नवंबर। युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 23 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

तिलवाड़ा में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

                बाड़मेर, 22 नवंबर। गौरव सेनानियांे एवं उनके आश्रितांे के लिए रानी रूपादेवी पालिया तिलवाड़ा मंे 23 नवंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक साथ लानी होगी।

निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में युवाआंे ने दिखाया उत्साह

जिला मुख्यालय पर गुरूवार को रैली एवं कार्यशाला के जरिए देंगे सड़क सुरक्षा की जानकारी
                बाड़मेर, 22 नवंबर। जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर 24 नवंबर को होने वाले सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी मंे बुधवार को राजकीय महाविद्यालय में निबंध एवं सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड़ में स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया।

                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बुधवार को पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता एवं परिवहन उप निरीक्षक विनित चौहान की देखरेख में सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड में स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इन प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  मेघानी ने बताया कि शुक्रवार को सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली जाएगी। यह रैली गांधी चौक से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी, जो रेलवे स्टेशन होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचेगी। वहां सीट बैल्ट कन्वेनसर मशीन के जरिए सड़क सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। इसके बाद कार्यशाला का आयोजन होगा। इनमें ट्रैफिक नियमों एवं सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन आयुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के निर्देशानुसार 24 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम के जरिए आमजन मंे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति एक अच्छी सोच विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि वे भी बड़े होकर जब वाहन चलाएं तो सावधानी पूर्वक चलाए। उनके मुताबिक इस पैदल एवं वाहन रैली में परिवहन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, यातायात सलाहकार, ऑपरेटर, थार सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, केयर्न इंडिया के अधिकारी, महिला मंडल एवं धारा संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, नागरिक शामिल होंगे। रैली में पांच राक्षसों की टीम के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सुरक्षा संबंधी संदेश नारे लिखी तख्तियां थामे रहेंगे। रैली में लाल-पीले-हरे गुब्बारे भी आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। रैली में वाहन चालक आईएसआई मार्का हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग कर आम जन को जागरूक करेंगे। रैली को जयपुर से आए परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान लाल, पीले, हरे गुब्बारों का समूह आकाश में छोड़े जाएंगे। रैली के भगवान महावीर टाउन हॉल में पहुंचने पर कार्यशाला प्रारंभ होगी। इसके लिए टाउन हॉल को आकर्षण रूप से सजाया जाएगा। इस दौरान गुब्बारों से तैयार ट्रैफिक लाईट मॉडल प्रदर्शित की जाएगी। कृत्रिम पुष्प सज्जा से टाउन हॉल को सजाया जाएगा। कार्यशाला में समस्त विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान आगन्तुकों को रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ से प्राप्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। कार्यशाला स्थल पर एलईडी स्क्रीन अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर जयपुर से आई टीम की ओर से नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, जादू शो के जरिए सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...