शनिवार, 27 मई 2017

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण

                बाड़मेर, 27 मई। मध्य प्रदेश सरकार की माँ तुझे प्रणाम के तहत शनिवार को कमल किशोर आर्य के नेतृत्व में 79 युवाआंे के दल ने मुनाबाव रेलवे स्टेशन, सीमा चौकी एवं कांफ्रेस हाल तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण किया। इसमंे 7 अधिकारिक सदस्य भी शामिल थे।

                मां तुझे प्रणाम के तहत युवाआंे के सीमा चौकी मुनाबाव में पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर और उपस्थित सदस्यों ने अगवानी की। साथ ही उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बारे में, अंतराष्ट्रीय  सीमा पर की जाने वाली ड्यूटीज, ड्यूटी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले हथियारों के अलावा मुनाबाओ रेलवे स्टेशन और अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए तारबंदी की भी जानकारी दी। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये ये युवा अपने-अपने ग्राम और नगर की नदियों के जल से वॉर मेमोरियल, गडरा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वे अंतराष्ट्रीय सीमा की माटी अपने साथ ले गए, जिससे वापस पहुँच कर वे अपने ग्राम और नगर वासियों को तिलक लगा कर अभिनंदन करेंगे। उल्लेखनीय है कि माँ तुझे प्रणाम योजना वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ की गई थी। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण,साहस की भावना जागृत करना एवं युवाओं को सेना और अर्ध-सैनिक बालों के प्रति आकर्षित करना है।



हादसे रोकने के लिए यातायात नियमांे की पालना कर हादसे रोके : चौधरी

                बाड़मेर, 27 मई। हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके काफी हद तक सड़क हादसों को रोक सकते है।  भारत में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात के नियमों का पालन न करने की वजह से होती हैं। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी एवं गिड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी गुमनाराम ने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने कहा कि पैदल चलते समय हमें सड़क के किनारे बने फुटपाथ का सहारा लेना चाहिए। उन्हांेने कहा कि सड़क पर निर्धारित गति में अपने वाहन को चलाएं। इस दौरान गुमनाराम ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा वाहनों की जांच लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया जाता है, इसमें सभी लोगांे को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी दुपहिया वाहन चालक वाहन चलते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें। उन्होने बच्चों के माता-पिता से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दें। उन्हांेने कहा कि नशे मंे गाड़ी नहीं चलाएं, गाड़ी चलाते वक्त तेज आवाज में टेप नहीं बजाएं, मोबाईल से बात करते हुए गाड़ी ना चलाएं। साथ ही जगह से ज्यादा लोगों को गाड़ी में बैठाकर वाहन ना चलाएं।  महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने बताया कि इस अभियान के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों, प्राथमिक उपचार, दुर्घटना पश्चात की देखभाल आदि पर विभिन्न माध्यमों से सरल भाषा में सड़क मित्रों एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, दशरथ सिंह जाट, भूराराम, जगाराम एवं ज्योति सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन 65 से 70 सड़क मित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।





जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विकास से जुड़े मुददांे पर विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 27 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श के साथ आपणी योजना-आपणो विकास का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से उठाए गए विभिन्न मामलांे मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

                जिला परिषद की बैठक की शुरूआत मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से जिला परिषद की बैठक मंे लिए गए निर्णयों एवं निर्देशांे की पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने का मामला उठा। इस मामले मंे संबंधित अधिकारियांे के विरूद्व आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि इससे कोई भी परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने बताया कि 31 जून तक सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बाद 1 जुलाई से विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने स्थानीय समस्याआंे का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले मंे कोई भी जन प्रतिनिधि पैरवी नहीं करेगा, ऐसे मामलांे मंे नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल परियोजनाआंे को नियमित रूप से संचालित करने का मामला उठाया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सिटी स्केन मशीन की रिपोर्ट दूसरे दिन देने एवं अधिकतर मरीजांे को जोधपुर रेफर करने के मामले मंे कार्रवाई की मांग की। बैठक के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं चौहटन प्रधान ने रोडवेज बसों को शहर मंे प्रवेश की अनुमति दिलाने का बात उठाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से आमजन को राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे की ओर से उठाए गए मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को जननी सुरक्षा योजना के तहत संबंधित महिलाआंे को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने को कहा। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि आपसी समन्वय से गांवांे के विकास को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने सिवाना क्षेत्र मंे एनीकट निर्माण की वन विभाग से अनुमति दिलाने समेत स्थानीय समस्याआंे से अवगत कराया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने मीटर रीडिंग लेने के उपरांत ही विद्युत बिल जारी करने की बात रखी। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम ने विद्युत बिलांे के लिए संबंधित कार्मिक की जिम्मेदारी तय करने तथा इंदिरा गांधी नहर का पानी गडरारोड़ तक लाने के लिए प्रयास करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, नरसिंग कड़वासरा, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, ओम भाटिया समेत विभिन्न सदस्यांे ने आमजन से जुड़े मुददे उठाए। इससे पहले जिला कलक्टर का पहली मर्तबा जिला परिषद की बैठक मंे आने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे बताया। जिला परिषद की बैठक मंे उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाए- नकाते

न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा
बाडमेर, 27 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में अब तक निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने अभियान में अधिक सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए यह अभियान आरम्भ किया है तथा मंहगी न्याय प्रणाली से निजात दिलाने को न्याय आपके द्वार अभियान वरदान साबित हो सकता है। उन्होने राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को पीडित लोगों को राहत पहंचाने के लिए तत्परता दिखाने को कहा। उन्होने कहा कि निर्धारित शिविर से पूर्व संबंधित पंचायत के राजस्व मामलों को चिन्हित कर सभी संबंधित पक्षकारों तथा उनके पैरोकारों को सूचित कर दिया जाए। साथ ही शिविर से पूर्व एडवान्स टीमे भेजकर पूर्ण तैयारी कर ली जाए ताकि शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होने कहा कि शिविर में जमाबंदियों का खाता वाइज पठन कराये ताकि लोगों को राजस्व रेकर्ड की प्रविष्टियों कीे जानकारी हो सकें। उन्होने रास्ते के विवाद के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी रेवेन्यू अधिकारी ही नहीं अपितु सुवरवाईजर अधिकारी भी है। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था सहित समस्त गतिविधियों की पुख्ता जानकारी रखे। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखते हुए जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे तो अच्छे परिणाम आएगें। उन्होने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रों, गौशालाओं, चिकित्सालयों का सघन निरीक्षण करने तथा पेयजल परिवहन सहित राहत गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड वार आर.ओ. प्लान्ट की सूची उपलब्ध कराने के साथ पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवता कीे जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी वर्षा के मौसम के मद्देनजर आपदा प्रबन्धन का प्लान तैयार करने तथा उपखण्ड क्षेत्र के विभागों में उपलब्ध संसाधनों की जांच कर दुरूस्त रखने को कहा। 
जिला कलक्टर ने कहा कि स्टेट लेवल के बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होने कहा कि रात्रि चौपाल में जमाबंदियों का पठन किया जाए तथा जन सुनवाई से पूर्व प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से टिप्पणी ली जाकर रजिस्टर में इन्द्राज किया जाए। साथ ही उन्होने बीपीएल परिवारों के निवास पर बीपीएल लिखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए मार्गदर्शन अथवा सहयोग लिया जा सकता है। उन्होने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही अथवा कौताही पाये जाने पर गम्भीरता से लिया जाएगा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने राजस्व लोक अभियान के तहत आयोजित शिविरों में निस्तारित प्रकरणों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि बाडमेर जिला स्वयं राजस्व मंत्री का गृह जिला है इसलिए यहां के राजस्व अधिकारियों को अधिक मुस्तैदी से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि बाडमेर जिला राज्य में अव्वल रैंक पर रह सकें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने अभियान की उपखण्डवार तथा तहसीलवार विस्तृत बिन्दुवार समीक्षा की।

जल संरक्षण के लिए श्रमदान सराहनीय पहल : नकाते

                बाड़मेर, 27 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सबकी भागीदारी से श्रमदान का आयोजन करना निसंदेह सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजनांे ने बाड़मेर जिला जल के लिहाज से आत्म निर्भर होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी पर आयोजित श्रमदान के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले मंे श्रमदान की गतिविधियां लगातार आयोजित करने के साथ इसमंे जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, पुलिस के जवानांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे का सहयोग लिया जाए। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं जवानांे के साथ ग्रामीणांे की ओर से श्रमदान मंे किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि श्रमदान करके तालाबांे के संरक्षण का कार्य हमारी जिम्मेदारी है। उन्हांेने श्रमदान मंे ग्रामीणांे, अधिकारियांे एवं जवानांे के सहयोग की सराहना की। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के आने वाले समय मंे अच्छे परिणाम सामने आएंगे।





मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे हुआ श्रमदान

सैकड़ांे लोगांे ने किया श्रमदान, निखर उठी बिटकड़ी नाडी
                बाड़मेर, 27 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत शनिवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की अगुवाई मंे सैकड़ांे लोगांे ने श्रमदान किया। करीब दो घंटे तक चले श्रमदान की बदौलत बिटकड़ी नाडी निखर उठी। पुलिस के जवानांे के साथ स्थानीय ग्रामीणांे एवं महिलाआंे ने श्रमदान मंे भागीदारी निभाई।
                झांफलीकला ग्राम पंचायत के नेगरड़ा राजस्व गांव की बिटकड़ी नाडी मंे शनिवार प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने सैकड़ांे लोगांे के साथ श्रमदान की शुरूआत की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, विकास अधिकारी चांगदेव कामटे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, सहायक अभियंता चंपालाल आर्य, भारमलराम खांभू समेत विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य लोगांे ने श्रमदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते, पुलिस अधीक्षक सिंगला के साथ विभिन्न अधिकारियांे ने तगारियांे मंे मिटटी भरने के साथ तालाब की पाल पर डालने का कार्य किया। यह दोनांे अधिकारी शुरूआत से लगातार अंतिम समय तक श्रमदान मंे जुटे रहे। इनके प्रोत्साहन के चलते ग्रामीणांे के साथ अधिकारियांे एवं पुलिस के जवान भी श्रमदान के लिए जुटे रहे। श्रमदान के दौरान प्रधान श्रीमती स्वरूप कंवर, झांफली कला ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती निर्मला कंवर, समाजसेवी खुमानसिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 14.99 लाख की लागत से बिटकड़ी नाडी खुदाई कार्य चल रहा है।
निर्धारित समय से पहले पहुंचे कलक्टर एवं एसपी: मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान के लिए शनिवार प्रातः 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। आमतौर की परिपाटी को तोड़ते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला निर्धारित समय से पहले ही श्रमदान स्थल पर पहुंच गए। निर्धारित समय पर शुरूआत के साथ दोनांे अधिकारी श्रमदान करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करते रहे।
श्रमदान की पैरवी: जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कुछ लोगांे ने श्रमदान की शुरूआत के थोड़े समय बाद आराम करने का अनुरोध किया। इस पर दोनांे अधिकारियांे ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे श्रमदान करने के लिए आए है, इसलिए श्रमदान कर रहे है। उन्हांेने अनुरोध करने वाले लोगांे को ही श्रमदान करने का निवेदन कर दिया।

ग्रामीणांे की समस्याआंे का होगा समाधान: श्रमदान स्थल पर कुछ ग्रामीणांे ने विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने एवं बाल श्रमिकांे को मुक्त करवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।



















जिला कलक्टर ने रतनपुरा मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी

सहकारी समिति का रिकार्ड सीज कर दोषियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रतनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान कृषि अनुदान वितरण मंे अनियमितता संबंधित शिकायत पर गांधव सहकारी समिति का रिकार्ड सीज करने एवं दोषियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पशु चिकित्सा सेवाआंे मंे सुधार पर स्थानीय कार्मिक को कार्यशैली सुधार के निर्देश दिए।
                रतनपुरा मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते से ग्रामीणांे ने गांधव सहकारी समिति मंे कृषि अनुदान वितरण मंे अनियमितता होने एवं लेजर बुक तथा अन्य रिकार्ड नहीं मिलने के संबंध मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी, कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक एवं संबंधित थानाधिकारी की एक कमेटी गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विधिवत प्रक्रिया के तहत सहकारी समिति का रिकार्ड सीज करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने पशुपालन विभाग के कार्मिक के मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने तथा चिकित्सा सेवा नहीं मिलने के संबंध मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के कार्मिक अजीत गुर्जर को कार्य शैली सुधारने के साथ अस्पताल का भवन नहीं होने के कारण पटवार भवन मंे उपस्थित रहकर ग्रामीणांे को पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन से जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि मौजूदा समय मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इसमंे लोक अदालत की भावना से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने ग्रामीणांे कोे दीनदयाल विद्युतीकरण योजना संबंधित जानकारी देते हुए सर्वे मंे अपना नाम जुड़वाने को कहा, ताकि आगामी समय मंे विद्युत कनेक्शन हो सके। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, पेंशन स्वीकृत करवाने, पालनहार योजना से लाभांवित करवाने, रास्ता खुलवाने समेत विभिन्न परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। इनमंे से कई प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य प्रकरणो मंे नियमानुसार कार्रवाई कर जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, विकास अधिकारी नाहरसिंह, उप प्रधान राणा कुलदीपसिंह, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने डेडावास मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान आरओ प्लांट का संचालन नहीं होने के मामले मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया। साथ ही ग्रामीणांे की मांग पर एक नया आरओ प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए गए। डेडावास मंे पांच भूमिहीन परिवारांे को  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पटटे वितरित किए। साथ ही नगर के उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ शिकायत की जांच करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए गए।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...