शनिवार, 2 जुलाई 2022

जिला कलेक्टर ने किया एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 02 जुलाई। जिले के चोहटन उपखंड कार्यालय का शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चोहटन थाने का निरीक्षण कर पुलिस को परिवादियों की सेवा में तत्पर रहने को कहा।
   कलेक्टर बंधु शनिवार दोपहर पश्चात चोहटन पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं बाद पुलिस थाने पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने
मानसून की सीजन के मद्देनजर समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने को कहा एवं कंट्रोल रूम को हर समय सजग और सतर्क रखने को कहा ताकि किसी भी सिथति में क्षेत्र मे त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। उन्होंने उपखंड अधिकारी को ब्लॉक स्तरीय प्रशासन की धुरी बताते हुए ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा।
       इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी भी साथ रहे।
इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने का निरीक्षण किया एवं स्वागत कक्ष, माल खाना, हवालात एवं बैरकों के साथ-साथ थाने में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को थाने में आने में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए इस मौके पर जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...