मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं

बाडमेर, 25 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति की हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समस्याआंे का समाधान कर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याआंे को सुनकर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से स्वच्छता अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने घर मंे शौचालयांे का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी करें। जिला कलक्टर शर्मा ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे महात्मा गांधी नरेगा, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए इसमंे भागीदारी निभाने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए खड़ीन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण,डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज

बाडमेर, 25 अप्रेल। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर द्वारा बेजुबान पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान के तहत मंगलवार शाम को सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय परिसर मंे सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर ने परिंडे लगाकर अभियान का आगाज किया।
इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा गत वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाकर सराहनीय कार्य किया था। उन्हांेने कहा कि पक्षियांे के लिए भीषण गर्मी मंे पेयजल की व्यवस्था के लिए मिटटी के परिंडे लगाना न केवल पुण्य का कार्य है अपितु प्रेरणादायी भी है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के इस कार्य को सीमा सुरक्षा बल का पूरा सहयोग मिलेगा। कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि टीम भावना के साथ पक्षियांे के लिए परिंडे अभियान चलाना एक मिसाल है। उन्हांेने कहा कि गत वर्ष सरहद पर लगाए गए परिंडांे मंे लाखांे पक्षी अपनी प्यास बूझा रहे है। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की ओर से किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सामूहिक रूप से गु्रप सदस्यांे के साथ परिंडे लगाए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, गु्रप सदस्य महेश पनपालिया, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दुर्जनसिंह गुडीसर, नरेन्द्र खत्री, हाकमसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, सवाईसिंह गुडीसर सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने परिंडे बांधे। ग्रुप की ओर से भारत-पाक सीमा पर स्थित सरहदी क्षेत्रांे मंे एक बार फिर परिंडा अभियान आरंभ किया जाएगा।


बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

                बाड़मेर, 25 अप्रेल। अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आशंका के मददेनजर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। 
                जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। नियंत्रण कक्ष मंे कार्यरत समस्त कर्मचारियांे को अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आड़ मंे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करने, उनके आदान प्रदान एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। नियंत्रण कक्ष मंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर के प्रतिनिधियांे को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष का आल ओवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नंबर कार्यालय 02982-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 है।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 29 को

                बाड़मेर, 25 अप्रेल। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 29 अप्रेल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व कार्यो एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने राजस्व अधिकारियों को पूर्व एजेण्डानुसार माह मार्च की सूचनाएं निर्धिारित प्रपत्रों में तैयार कर 26 अप्रेल को प्रातः 9.30 बजे तक भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित दिनांक को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन के रूप मंे मिलेंगे 3.75 करोड़

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले की बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतांे के 15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन के रूप मंे 3.75 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। नवीन पहल के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय का उपयोग करने के कारण प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500 रूपए दिए जा रहे है।
                बाड़मेर जिले मंे अनूठी पहल के तहत कुछ समय पूर्व केयर्न इंडिया एवं आरडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देशन मंे शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित परिवार को प्रोत्साहन राशि देने की शुरूआत की थी। इसके तहत आरडीओ की टीम ने लगातार तीन माह तक इन परिवारांे की मोनेटरिंग की, वे शौचालय का उपयोग कर रहे है अथवा नहीं। अब बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति के 15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 3.75 करोड़ रूपए वितरित किए जा रहे है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता के मुताबिक ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के लिए लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर जन समुदाय के साथ बैठकांे का आयोजन किया गया। विद्यालयांे मंे भी जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन कर विद्यार्थियांे के जरिए अभिभावकांे को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन कर उनके सशक्तिकरण के प्रयास किए गए। उन्हांेने बताया कि लगातार प्रयासांे के चलते ग्रामीणांे मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ शौचालय का इस्तेमाल उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। ग्रामीण अपने रिश्तेदारांे एवं अन्य लोगांे को भी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है।

मेला आयोजन के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : शर्मा

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिले मंे समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे के दौरान सुरक्षा, पेयजल एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। इसके अनुरूप मेला आयोजन होने की स्थिति मंे शामिल होने वाले जनसमूह की तादाद का आंकलन करते हुए व्यवस्थाएं मुहैया कराने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिले मंे वीरातरा, नाकोड़ा, राणी भटियाणी मंदिर मंे सालाना मेलों का आयोजन होता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी व्यवस्थाआंे का आंकलन करें। उन्हांेने मेला स्थलांे पर विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए सुरक्षा जांच द्वार स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार सरकार से प्राप्त आदर्श सिक्युरिटी प्लान सबको भिजवाया जा रहा है। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, ओमप्रकाश ढीढवाल, छगनलाल खत्री, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी,पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मोबाइल एप्प से मिलेगी पर्यटन स्थलांे की जानकारी, पर्यटन विकास पर हुई चर्चा

थार महोत्सव को शुरू करवाने के लिए जिला कलक्टर करेंगे प्रयास,
राज्य सरकार को लिखेंगे पत्र
                बाड़मेर, 25 अप्रैल। बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलांे की जानकारी अब मोबाइल एप्प के जरिए मिलेगी। इसके लिए शुरूआती दौर मंे 15 पर्यटक स्थलांे को चिन्हित किया गया है। आगामी कुछ दिनांे इन स्थानांे पर डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को पर्यटन विकास समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रतिबंधित क्षेत्रांे मंे पर्यटकांे की आवाजाही पर रियायत देने संबंधित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया गया है। जिला मुख्यालय पर वार म्यूजियम एवं हेरीटेज म्यूजियम स्थापित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि थार महोत्सव को शुरू करवाने एवं वित्तीय संसाधन मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि थार महोत्सव को नियमित रूप से आयोजित करने की पैरवी करने की जरूरत है। उन्हांेने जिले मंे पर्यटन विकास से संबंधित कई सुझाव दिए। इस दौरान पुरूषोतम खत्री, इंटेक चेप्टर के यशोवर्धन शर्मा ने गालाबेरी के धोरो को संरक्षित करने के साथ पर्यटन विकास के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की कार्य योजना से अवगत कराया। इस दौरान केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पेट्रो टयूरिज्म के लिहाज से आयल म्यूजियम स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, ओमप्रकाश ढीढवाल, छगनलाल खत्री, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे पर्यटकांे को पर्यटन स्थलांे एवं प्रतिबंधित इलाकांे संबंधित जानकारी देने के लिए साइनेज बोर्ड लगवाने, सोननाडी को सड़क मार्ग से जोड़ने, जूना से खारा को किराडू़ मंदिर से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान धनराज जोशी ने किराडू मंे पौधारोपण करवाने का सुझाव दिया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने उपवन संरक्षक को पौधारोपण करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी समय मंे चौहटन मंे आयोजित होने वाले सुंइया मेले मंे समुचित व्यवस्थाएं करने के साथ इसको भी पर्यटक के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक की समिति को संबंधित स्थल का मौका मुआयना करने को कहा गया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...