शुक्रवार, 18 जून 2021

सिवाना में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

 गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए - विश्नोई

औषधीय पौधों के घर-घर वितरण करने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 18 जून। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिवाना उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होनें सिवाना क्षेत्र बिजली, पानी एवं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिवाना में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होने क्षेत्रवासियों के मंाग के अनुसार एनिकेट निर्माण के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर अंतिम छोर तक के गांवों मे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें जलदाय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गांवों में टैंकरों द्वारा की जा रही जलापूर्ति के संबंध निरीक्षण कर पारदर्शिता के साथ पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पोकरण-फलसुण्ड प्रोजेक्ट के बाधिक कार्य को पुनः प्रारम्भ करने के संबंध मे चर्चा की।
उन्होने पर्यावरण एवं वन क्षेत्र की जानकारी ली तथा औषधीय पौधों के घर-घर वितरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होने मनरेगा योजना की क्षेत्र में प्रगति की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होने विद्युत विभाग से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को अग्रिम दो दिवस में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होने क्षेत्र में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन एवं संभावित तीसरी लहर के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि कोरोना की नई गाईडलाईन की क्षेत्र में पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने आमजन को वैक्सीनेशन के प्रेरित करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई ने क्षेत्र में पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सेवाओं के बोर मे जानकारी कराई। उन्होने क्षेत्र की पेयजल परियोजनायों की प्रगति के बारे मे जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व विधायक गोपाराम, सिवाना प्रधान मुकनसिंह, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, जनप्रतिनिधि पूनमचंद, लक्ष्मण डांगी, रामकिशन विश्नोई, हुकमसिंह अजीत, प्रकाश बालड़, मिठोडा सरपंच मालमसिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-




कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 124 लोगों पर 16,300 का जुर्माना

 बाड़मेर, 18 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 17 जून को जिले में 124 व्यक्तियों से कुल 16,300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 85 व्यक्तियों से 9400 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 1300 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 400 रूपये, सेड़वा में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, गडरारोड़ में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, बालोतरा में 11 व्यक्तियों से 1100 रूपयेे, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 1200 रूपये, धोरीमन्ना में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये तथा सिवाना में 6 व्यक्तियों से 1500 रूपये को मिलाकर कुल 124 व्यक्तियों से 16,300 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 82,223 व्यक्तियों से 1,38,75,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

339 स्थानों पर पकड़े विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले, 46.74 लाख का लगाया जुर्माना

 डिस्कॉम की दो दिवसीय स्पेशल विजिलेंस ड्राईव


बाड़मेर, 18 जून। सीसीसी पोर्टल पर दर्ज हो रही विद्युत चोरियों के निस्तारण सहित होटल, रिसोर्ट, ढ़ाबो, कोल्ड स्टोरेज, आईसक्रमी पार्लर, मिल्क पार्लर, आरओ प्लांट के आकस्मिक जांच के लिए निगम के आदेशानुसार डिस्कॉम द्वारा दो दिवसीय स्पेशल विजिलेंस ड्राईव चलाई गई। इस दौरान जांच मंे 339 स्थानों पर विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले पकड़े गए, जिन पर 46.74 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं इस कार्यवाही मंे 196 स्थानांे पर विद्युत चोरी के प्रकरण पाए जाने पर कुल 35.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि 16 व 17 जून को स्पशेल विजिलेंस ड्राईव चलाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसमें विशेष रूप से होटल, रिसोर्ट, रेस्टारेंट, ढ़ाबों, कोल्ड स्टोरेज, आईसक्रीम पार्लर, मिल्क पार्लर, आईस प्लांट, आर.ओ. प्लांट के विद्युत कनेक्शनों की विशेष जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारियों, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने सतर्कता जांच की कार्यवाही की। इसमंे जांच मंे 339 स्थानों पर विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले पाए गए। इसमंे से 196 स्थानों पर विद्युत चोरी, 143 स्थानों पर दुरूपयोग के कारण कार्यवाही की गई। इसमंे 196 स्थानों पर पकड़ी गई विद्युत चोरी मंे 35.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि मिसयूज के प्रकरणों मंे 11.61 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
माथुर ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगामी दिनों मंे भी आकस्मिक सतर्कता जांच की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने आमजन से बिजली तंत्र से छेड़छाड़ एवं बिजली चोरी नहीं करने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सतर्कता शाखा ने पांच स्थानों पर की कार्यवाहीः
माथुर ने बताया कि इस दो दिवसीय विशेष सतर्कता जांच अभियान मंे सतर्कता शाखा के अधिशाषी अभियंता के.के. वैष्णव द्वारा जिले मंे पांच स्थानांे पर विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामले पकड़ते हुए 2.18 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसमंे 2 चोरी के मामलों मंे 2 लाख रूपए एवं 3 दुरूपयोग के मामलों मंे 18 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
-0-

चिरंजीव योजना में सक्रिय भागीदारी निभाए- लोक बंधु

 निजी चिकित्सालयों की सेवाओं की समीक्षा बैठक

कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को त्वरित टीकाकरण की हिदायत

बाड़मेर, 18 जून। कोरोना के टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में निजी चिकित्सालयो की भागीदारी की शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर बन्धु ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकार्मिकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के संबंध में सतत  क्रियाशील रहने को कहा।
निजी अस्पताल भी लगाए टीका
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम का एकमात्र उपाय अधिकाधिक टीकाकरण है इसलिए अधिकतम टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालय भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि जिले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां कार्य कर रही है, इनके कार्मिकों के टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालय इनके साथ अनुबंध कर तत्परता के साथ टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निजी चिकित्सालय सीधे ही उत्पादक कंपनियों से 25 फीसदी टीकों का क्रय कर इन्हें निर्धारित दर पर अपने यहां लगा सकते हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि निजी चिकित्सालय को न्यूनतम 3 हजार टीको के क्रय एवं अन्य व्यवहारिक समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर समन्वय कर जल्दी ही इनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए।
चिरंजीव स्वस्थ्य योजना में करें उपचार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लोगों का चिन्हित निजी अस्पतालों में बिना किसी राशि का भुगतान किए मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस योजना के तहत बाड़मेर जिले में 8 निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने सभी चिन्हित चिकित्सालयो के प्रबंधकों को योजना में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निरू शुल्क उपचार कर वह मानव धर्म निभाने में आ गया है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही सभी प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीव समन्वयक लगाए जाएंगे, जो कि वहां आने वाले मरीजों एवं अस्पताल प्रबंधन के मध्य सेतु बनेंगे।
इस दौरान जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ प्रितमोहिन्दर सिंह ने निजी अस्पताल में टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...