गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

टीका महोत्सव में गुरुवार को लगे 5880 टीके

बाड़मेर, 22 अप्रैल। गुरुवार को जिले में 117 साईट पर 5880 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 532 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 2164 लोगों, 10 हेल्थ केयर वर्कर एवं 24 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 2701 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 352 लोगों, 56 हेल्थ केयर वर्कर एवं 41 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। गुरुवार को जिले में सर्वाधिक 206 टीके बालोतरा में दीनदयाल पार्क साईट पर लगे। डॉ विश्नोई ने 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से अपना क्रम आने पर निकटवर्ती कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील की। इस हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है।

-0-


गुरुवार को मिले 333 नये कोविड पॉजिटिव

बाड़मेर, 22 अप्रैल। जिले में गुरुवार को 333 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 997 हो गये है। 166 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 11 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 21 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 25 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 774 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6753 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 91 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 181 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 31 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। गुरुवार को प्राप्त 1856 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 84 केस, बालोतरा शहर से 29 केस, कुर्जा फांटा, सोडियार, धारासर, चाडार मदरूप, बीदासर, इन्द्रोई, सनाऊ, आकोड़ा, रडवा, हुडासर, चुली, चाडवा, चाडी, सोढो की ढाणी, मापूरी, गरल, गुजरो की ढाणी बायतु, रामासरिया, मिठिया तला, सोमेसरा, अकदडा, शहर गिडा, सिंगोडिया, लूनाडा, समेलो का तला, नोसर, बायतु पनजी, न्यू कवास, एमपीटी नागाणा, उत्तरलाई रोड, घडोई चारणान, नेवरी, खीपली खेड़ा, दहीपाड़ा खिचियान, डोली, मूल की ढाणी, धर्मसर, गोदावास, पारलू, पाटोदी, महिलावास, बिजलिया, सिलोर, भूका भगतसिंह, पायला कला, गालाबेरी, सरणु पनजी, चवा, आदर्श चवा, कुडला, गोलिया कला, बांटा, मायलो की ढाणी, भाखरपुरा, धांधलावास, कितनोरिया, रामजी का गोल, पादरी, लूखू, बूल, भीमथल, दुधु, कापराऊ, सिहानिया, बाखासर, सांवा, धनाऊ, सेडवा, थूम्बली, भाडली, फतेहगढ़ जैसलमेर, मालपुरा फांटा, खलीफे की बावड़ी, भियाड, सालमसिंह की बस्ती, हेमानाडा, तामलोर, बलाई, शिव, जुनेजो की बस्ती, बालेबा से 1-1 केस, भादरेश, रामसर, खारची, गागरिया, लीलसर, बालेरा, रानीगांव, तारातरा मठ, खडीन, बाड़मेर आगोर, बायतु चिमनजी, भोजासर, नागणेशिया ढूंढा, बांद्रा, निम्बानियो की ढाणी, कवास, सरवडी, कनाना, मूठली, राखी, सरणु, अरटवाव, अरनियाली, आकली, मौखाब, रेडाणा से 2-2 केस, खारीया तला, महाबार, जालिपा, बोड़वा, माधासर, रिफाइनरी पचपदरा, कल्याणपुर, धोरीमन्ना से 3-3 केस, उंडखा, चारलाई, गुडामालानी, गडरारोड से 4-4 केस, सिमरखिया से 5 केस, समदड़ी, उन्डू से 9 केस एवं बायतु भोपजी से 18 केस पॉजिटिव मिले है। डॉ विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले। भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे। मास्क लगाना न भूले। उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील भी की है।

-0-


एमआरपी से अधिक वसूलने की शिकायत झूठी निकली

कालाबाजारी के विरूद्ध स्थापित नियंत्रण कक्ष पर करें शिकायत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाडा के दौरान कालाबाजारी एवं निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली संबंधित शिकायत जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर की जा सकती है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कल्याणपुर कस्बे में राधे मॉल में स्थापित दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल रहा है कि शिकायत नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने पर रसद विभाग एवं विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा बोगस ग्राहक बनाकर इसकी पुष्टि करवाई गई, जिसमें निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में नहीं बेचना पाया गया एवं शिकायत झूठी पाई गई। उन्होने आमजन से सतर्क रहते हुए कालाबाजारी के विरूद्ध नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर शिकायत दर्ज करवाने की अपील की है।
-0-

कोरोना क्वारेंटीन सेंटर के लिए बालिका छात्रावास भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोविड मरीजो की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उनके ठहराव के लिए अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि लक्ष्मीपुरा के बालिका छात्रावास भवन को अधिग्रहित किया गया है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त भवन के सम्पूर्ण ढंाचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिकग्रहित किया गया है। उन्होने बताया कि अधिग्रहण अवधि के दौरान भवन का संचालन अधिग्रहणकर्ता द्वारा किया जाएगा तथा इस दौरान भवन में पानी व बिजी के उपभोग पर हुए व्यय का भुगतान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तों अनुसार किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के नियम 63(3)(ग) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होनें तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन के कब्जाधारी से कब्जा प्राप्त कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई होंगे जो अपने अधिनस्थ कर्मचारियों सहित उक्त कोविड केयर सेन्टर पर भोजन, पानी, सफाई व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करेंगे तथा उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को उक्त कोविड केयर सेन्टर पर व्यवस्थाएं सुचारू रहे इसके लिए सम्पूर्ण प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोविड मरीजों को आयुर्वेदिक काढे के लिए विधायक जैन ने किए 3 लाख स्वीकृत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आयुर्वेदिक विभाग के उप निदेशक को जिले में सभी कोविड मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अश्वगंधा चूर्ण तथा गिलोय धनवटी जैसी औषधियां भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें उक्त औषधियों एवं काढे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रूपए भी स्वीकृत किए।

आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित दोनो कोविड केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रातः एवं सांय को काढ़ा पिलाया जा रहा है। जिले के सभी आयुर्वेद औषधालयों को भी काढ़ा पिलाने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. अयोध्या प्रसाद पाण्डेय को बनाया गया है।
उन्होनें बताया कि विधायक कोष से स्वीकृत राशि से काढा व औषधियां लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। आमजन को स्वस्थ जीवन व ग्रीष्म ऋतु के अनुसार खान-पान की सलाह आयुर्वेद के अस्पतालों पर दी जा रही है तथा उपलब्धता के अनुसार निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जा रहा है।
-0-

कठिन परिस्थिति में संवेदनशीलता से कार्य करें - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बालोतरा में कोरोना प्रबंधो का जायजा लिया

बाड़मेर, 22 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को बालोतरा के नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें बैठक लेकर कोरोना रोकथाम के बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक के दौरान नॉन कोविड मरीजों एवं ओपीडी हेतु निजी हॉस्पीटल के अधिग्रहण के निर्देश दिए ताकि आमजन को कोरोना के अलावा अन्य उपचार के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होनें अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी और यूटीबी चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं के विस्तार के लिए चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की।
उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढिकरण के लिए राज्य की संवेदनशील सरकार की मंशानुरूप अपने विधायक कोटे से 10 लाख रूपये स्वीकृत किए तथा पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी अपने विधायक कोटे से 10 लाख रूपये स्वीकृत किए। उन्होनें चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर जौर देते हुए इन कठीन परिस्थितियों में संवेदनशलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ आरएल खत्री सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 व्यक्तियों को कुल ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मोहनदान रतनू ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में खारिया भानपुरा निवासी स्व. भूराराम पुत्र बलवंताराम मेघवाल, बायतु तहसील क्षेत्र में नोसर निवासी स्व. हरीसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपुत, नोसर निवासी स्व. तीलाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल, भोजासर निवासी स्व. खेमाराम पुत्र मोटाराम जाट, बाडमेर तहसील क्षेत्र में भाडखा निवासी स्व. जसू पुत्री सोनाराम प्रजापत, मगने की ढाणी निवासी स्व. जयप्रकाश पुत्र गंगाराम चौधरी, डाबलीसरा निवासी स्व. पीराराम पुत्र शेराराम सुथार, सिवाना तहसील क्षेत्र में सिवाना निवासी स्व. पुरूषोतम पुत्र सोहनराज जीनगर, चौहटन तहसील क्षेत्र में साकरिया तला निवासी स्व. वभूताराम पुत्र पारसमल दर्जी, गिड़ा तहसील क्षेत्र में धीराणियों की ढाणी निवासी स्व. अगेन्द्र कुमार पुत्र कानाराम जाट तथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में कालूडी निवासी स्व. ओमसिंह पुत्र गोकुलसिंह राजपुरोहित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

आर्मी ने तैयार किया 100 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जालीपा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्मी द्वारा 100 बेड का क्वॉरेंटाइन सेन्टर तैयार किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को आर्मी द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी कर जालीपा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 बेड लगातर क्वॉरेंटाइन सेन्टर तैयार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है, आज आर्मी ऑफिसर इसे स्वास्थ्य विभाग को सौपेंगे।
-0-

विवाहों में 50 से ज्यादा जुटने पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 22 अप्रेल। विवाह समारोह के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ होने पर 25000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि गृह विभाग राजस्थान सरकार की नवीन अधिसूचना अनुसार विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर 25000 रूपये को जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार विवाह संबंधी आयोजन की पूर्व लिखित सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय को नहीं देने तथा समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, स्क्रीनिंग एवं सैनेटाईजेशन की व्यवस्था नहीं पाए जाने पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।
-0-

सटीक सूचनाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार एवं उच्चाधिकारियों को प्रतिदिन भेजी जाने वाली सूचनाओं एवं राज्य सरकार द्वारा चाही जाने वाली सूचनाओं के एकत्रिकरण एवं आदान प्रदान हेतु भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल सूरजभान विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि नोडल अधिकारी विश्नोई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं बालोतरा से निरन्तर सम्पर्क रखते हुए प्रतिदिन सूचनाएं एकत्रित कर समय समय पर जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायेगे।
-0-

ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति को प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोविड़ महामारी की द्वितीय लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण तथा स्थानीय अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारी बाड़मेर सुरेश कविया तथा बालोतरा/पचपदरा क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी बालोतरा शिवदयाल शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में स्थित ऑक्सीजन प्लान्टों का निरीक्षण करते हुए संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित/पर्याप्त आपूर्ति होना सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी इस कार्य हेतु अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाएं ले सकेंगे।
-0-

विवाहों में गाईडलाईन की पालना का शपथ पत्र देना होगा

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान विवाह समारोह के आयोजनों पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में विवाह समारोह के दौरान प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी को उनके क्षेत्राधिकार में होने वाले विवाह संबंधी आयोजनों में लड़के/लड़की के पिता अथवा परिजनों से निर्धारित प्रारूप में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र लेना सुनिश्चित कर संबंधित उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्र बाडमेर एवं बालोतरा में उक्त कार्य संबंधित नगर परिषद आयुक्त द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
-0-

बालोतरा में एमबीआर कॉलेज में 100 बैड का अस्पताल खुलेगा

 कोरोना  #बाड़मेर सतर्क है

बाड़मेर, 22 अप्रेल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देख बालोतरा उपखण्ड में कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनू ने महाविद्यालय को अधिग्रहित कर सौ बेड की व्यवस्था के आदेश जारी किए।
बालोतरा में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ अहम बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने बालोतरा मुख्यालय स्थित एम बी आर महाविद्यालय को अधिग्रहित कर उसे सौ बेड के अस्पताल में तब्दील करने के निर्देश दिए। महाविद्यालय में सौ बेड़ों की व्यवस्था नाकोड़ा ट्रस्ट करेगा। चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को करने के आदेश दिए। साथ ही पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बैठक में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी शामिल थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...