बुधवार, 6 मार्च 2019

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को


बाड़मेर, 06 मार्च। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार 8 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स क़़क्ष में आयोजित की जाएगी।
                लेखा अनुभाग कलक्टर कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक को पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने को कहा है। 

एड्स पीडितों के लिए शिविर का आयोजन शुक्रवार को


बाड़मेर, 06 मार्च। एचआईवी संक्रमित एवं एड्स पीडितों को सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के लिए शुक्रवार 8 मार्च को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि समस्त योग्य पीएलएचआईवी को सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं जैसेे पालनहार योजना, अन्त्योदय योजना, विधवा पेंशन एवं बस कन्शेसन योजना से जोडने के लिए शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर में प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा। 

परीक्षा केन्द्रो के नियमित निरीक्षण के निर्देश


संवदेनशील, अतिसंवेदनशील तथा निजी परीक्षा केन्द्रो पर कडी व्यवस्था के निर्देश

बाड़मेर, 06 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वार्षिक परीक्षाएं गुरूवार से प्रारंभ होने जा रही है। राज्य मे 7 मार्च से उच्च माध्यमिक परीक्षाए तथा 14 मार्च से माध्यमिक परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है।
                कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने  बताया कि बाड़मेर जिले में रा.उ.मा.वि. सवाऊ पदमसिंह, रानीगांव, विशाला, सनावड़ा, कानोड़, अरनियाली, मांगता, सियानी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील तथा रा.उ.मा.वि. कल्याणपुर, माहाबार, करमावास, परीक्षा केन्द्र अतिसंवदेनशील है। इसी प्रकार शान्ति निकेतन उ.मा.वि. बालोतरा, नवकार वि.म.उ.मा.वि. बालोतरा, संस्कारधाम विद्यापीठ उ.मा.वि. गुडामालानी, सरस्वती वि.म.मा.वि. भींयाड़, सरस्वती वि.म.उ.मा.वि. इन्द्रा नगर बाड़मेर, वर्द्धमान आदर्श वि.म.मा.वि. बालोतरा, मदर टेरेसा पब्लिक उ.मा.वि. बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उ.मा.वि. बालोतरा निजी परीक्षा केन्द्र है। उन्होने इन परीक्षा केन्द्रों पर सामुहिक नकल, उपद्रव अथवा घेराव की स्थिति की आशंका के मद्देनजर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारों को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने एवं परीक्षा के दौरान इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

कठिन परिस्थितियों में सरकार आपके साथ - मुख्यमंत्री


राणासर में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को किया संबोधित

बाडमेर, 06 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर प्रबंधन से प्रदेश के सूखा प्रभावित जिलों के लोगों को कोई तकलीफ नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों के लोग कठिन परिस्थितियों में रहते हैं। अपने जज्बे से इन परिस्थितियों का वे डटकर मुकाबला करते हैं। 
                श्री गहलोत ने बाड़मेर जिले के राणासर गांव मंे बुधवार को ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश में अकाल, सूखा, सीमा पर तनाव जैसे हालातों में उन्हें सीमा क्षेत्र में आने का मौका मिला है। उन्हांेने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आप कठिन परिस्थितियों में रहते हैं। अकाल में भी हिम्मत नहीं हारते हैं। सरकार का मुखिया होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि आमजन से रूबरू होने के साथ हमारे बहादुर जवानों की हौसला अफजाई करने उनके बीच जाऊं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों के त्याग एवं बलिदान के जज्बे को वे सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति मंे राज्य सरकार एवं जनता आपके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल परिवहन, पशुओं के लिए पशु शिविर तथा चारा डिपो के कार्य शीघ्र शुरू किये जाएंगे।
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में आम जनता की सरकार है और वह सभी वर्गों के कल्याण के लिए फैसले ले रही है। गरीबों को एक रूपये प्रति किलो गेहूं, किसान ऋण माफी तथा वृद्धावस्था पेंशन राशि में वृद्धि जैसे फैसले लिए गए हैं। शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत कारगिल युद्ध के समय भी इस क्षेत्र में आये थे और मुनाबाव चौकी में रात्रि विश्राम किया था। समारोह में विधायक श्री पदमाराम मेघवाल, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राशि डोगरा डूडी, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपालसिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। जिला परिषद सदस्य श्री फतेह मोहम्मद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने शिव विधायक अमीन खान के देताणी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर विभिन्न स्थानीय मुददांे पर विचार-विमर्श किया। इससे पहले श्री गहलोत का उतरलाई पहुंचने पर राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, विधायक श्री हेमाराम चौधरी, श्री मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक सचिन मितल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने स्वागत किया।

पूरा प्रदेश सरहद पर तैनात जवानों के साथ : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने गडरा रोड और बाबलीयान सीमा चौकी पर जवानों का हौसला बढ़ाया

बाड़मेर, 06 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान विपरीत परिस्थितियों में देश प्रेम का जज्बा रखते हुए दुश्मन को करारा जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि वे सरहद पर जवानों से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूरा प्रदेश सरहद पर तैनात जवानों के साथ है।
श्री गहलोत ने बुधवार को बाड़मेर जिले में गडरा रोड एवं जैसलमेर जिले में बाबलीयान सीमा चौकी पर जवानों से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान गर्मी में 50 डिग्री तापमान एवं कंपकंपाती सर्दी में यहां ड्यूटी करते हैं। पूरे देशवासियों को उन पर गर्व है। यहां सीमा सुरक्षा बल, सेना एवं जिला प्रशासन में अच्छा तालमेल बना हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जवानों की जितनी हौसला अफजाई की जाए कम है। कश्मीर में जवानों पर आतंकी हमले के बाद सरहद पर अलग तरह की परिस्थितियां बनी हैं, लेकिन जवान हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक सेक्टर में 11 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की ओर से सीमा सुरक्षा बल वाहिनी के लिए स्मृति चिन्ह एवं जवानों के लिए फल भेंट किए गए। उन्होंने सीमा चौकी पर स्थित व्यू पॉइंट से सरहद का जायजा भी लिया। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है। उन्होंने बीएसएफ के गौरवपूर्ण इतिहास एवं सीमा सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक श्री अमीन खान, श्री मेवाराम जैन, श्री पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदेव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...